13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 04:39 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: झारखंड की इन महिलाओं ने दुनिया की मिथक को तोड़ रच डाला इतिहास

Advertisement

आज महिला दिवस है़,इस अवसर पर हम झारखंड की उन महिलाओं की चर्चा करेंगे कि जिन्होंने कठिन चुनौती के बावजूद अपने मुकाम को हासिल किया. पढ़िए हमारी ये यह रिपोर्ट

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है़ इस दिन की शुरुआत वर्ष 1908 में एक महिला मजदूर आंदोलन की वजह से हुई. इस अवसर पर ऐसी महिलाओं की कहानी बयां की जा रही है, जिन्होंने अपनी हिम्मत और जज्बे के दम पर हर चुनौती का सामना किया. अपनी मेहनत से मुकाम हासिल किया. अलग-अलग क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता हासिल की. पढ़िए यह रिपोर्ट.

- Advertisement -

बचपन से चलने में असमर्थ हैं, लेकिन हिम्मत नहीं टूटी

रांची की सोना सिन्हा का सपना हर लड़की तरह ही है. हालांकि अपने सपने को पूरा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा़ वह बचपन से ही अपने पैरों पर चल पाने में असमर्थ हैं. आज व्हील चेयर पर ही अपना पूरा काम कर रही हैं. वह कहती हैं : दूसरी लड़कियों को देखकर लगता था कि कुछ करूं. कभी स्कूल-कॉलेज नहीं गयी, लेकिन में पढ़ाई की.

घर से ही ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की. बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की डिग्री हासिल की़ इसके बाद अपने सपने को पूरा करने के लिए निकल पड़ी. छह वर्ष तक स्कूल से जुड़ रहीं. हालांकि कोरोना काल में जॉब छूट गयी़, लेकिन हिम्मत नहीं छोड़ी़ अब 30 से ज्यादा विद्यार्थियों को ऑनलाइन पेंटिंग प्रशिक्षण दे रही हैं. वह कहती हैं : किसी परिस्थिति से कभी भी हार नहीं माननी चाहिए.

आकांक्षा, सीसीएल की पहली महिला ‘माइनिंग इंजीनियर

हजारीबाग की आकांक्षा कुमारी सीसीएल की पहली महिला ‘माइनिंग इंजीनियर हैं. वह कहती हैं : इस छह महीने में काफी कुछ सीखने को मिला है. माइनिंग के बारे में जिन चीजों को पढ़ा था, उसे अनुभव किया. आकांक्षा 24 अगस्त 2021 से नॉर्थ कर्णपुरा क्षेत्र की चूरी भूमिगत खदान में योगदान दे रही हैं.

इन्होंने अपनी पढ़ाई नवोदय विद्यालय से पूरी की है. वह कहती हैं : बचपन से ही अपने आसपास कोयला खनन की गतिविधियों को देखती रही हूं. इस कारण खनन के प्रति रुचि जगी़ इसी रुचि को आगे बढ़ाते हुए इंजीनियरिंग में माइनिंग ब्रांच को चुना. फिर वर्ष 2018 में बीआइटी सिंदरी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.

कोल इंडिया में अपना योगदान देने से पहले तीन वर्षों तक हिंदुस्‍तान जिंक लिमिटेड की राजस्‍थान स्थित बल्‍लारिया खदान में कार्य किया. अपने इंजीनियरिंग कोर्स में माइनिंग को चूना और इस भ्रांति को तोड़ा कि खनन क्षेत्र में सिर्फ पुरुषों के लिए है. आकांक्षा की इस उपलब्धि ने खनन क्षेत्र में महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत और असीम संभावनाओं के द्वार खोल दिये हैं. उन्हें कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी और सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद भी बधाई दे चुके हैं.

पिता लकड़ी काटते हैं, बेटी ने ढोल वादन में बनायी पहचान

सिल्ली के गेडेबीर गांव की हेमली कुमारी कस्तूरबा विद्यालय में 11वीं की छात्रा है. पिता लकड़ी काटकर घर चलाते हैं. हेमली राष्ट्रीय कला उत्सव 2020 व 2021 में देश भर में ढोल वादन में अव्वल आ चुकी है. वह बताती है : शुरुआती दौर में जब वह ढोलक बजाना सीख रही थी, तो समाज के कुछ लोग उसे हेय दृष्टि से देखते थे़ फिर उसने अभ्यास करना नहीं छोड़ा. आज राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि हासिल कर चुकी है.

आकांक्षा, सीसीएल की पहली महिला ‘माइनिंग इंजीनियर

हजारीबाग की आकांक्षा कुमारी सीसीएल की पहली महिला ‘माइनिंग इंजीनियर हैं. वह कहती हैं : इस छह महीने में काफी कुछ सीखने को मिला है. माइनिंग के बारे में जिन चीजों को पढ़ा था, उसे अनुभव किया. आकांक्षा 24 अगस्त 2021 से नॉर्थ कर्णपुरा क्षेत्र की चूरी भूमिगत खदान में योगदान दे रही हैं.

इन्होंने अपनी पढ़ाई नवोदय विद्यालय से पूरी की है. वह कहती हैं : बचपन से ही अपने आसपास कोयला खनन की गतिविधियों को देखती रही हूं. इस कारण खनन के प्रति रुचि जगी़ इसी रुचि को आगे बढ़ाते हुए इंजीनियरिंग में माइनिंग ब्रांच को चुना. फिर वर्ष 2018 में बीआइटी सिंदरी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.

कोल इंडिया में अपना योगदान देने से पहले तीन वर्षों तक हिंदुस्‍तान जिंक लिमिटेड की राजस्‍थान स्थित बल्‍लारिया खदान में कार्य किया. अपने इंजीनियरिंग कोर्स में माइनिंग को चूना और इस भ्रांति को तोड़ा कि खनन क्षेत्र में सिर्फ पुरुषों के लिए है. आकांक्षा की इस उपलब्धि ने खनन क्षेत्र में महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत और असीम संभावनाओं के द्वार खोल दिये हैं. उन्हें कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी और सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद भी बधाई दे चुके हैं.

आइसीयू में मरीजों की सेवा के बाद यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंची

कोकर की डॉ शिप्ती ने 17 अगस्त 2021 को यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचकर इतिहास रचा. अभी दिल्ली के निजी अस्पताल में चिकित्सक हैं. उन्होंने कोरोना काल में मरीजों की सेवा की और इसी बीच यूरोप की चोटी पर पहुंचीं. वह कहती हैं : माइनस 10 डिग्री तापमान और भारी बर्फबारी के बीच 5642 मीटर ऊंचे माउंट अलब्रुस की चोटी पर पहुंचना काफी मुश्किल था.

हमारी टीम ने जॉर्जिया और रूस की सीमा पर स्थित माउंट अलब्रुस पर 18,510 फीट की ऊंचाई पर चढ़ाई की और तिरंगा लहराया. उन्होंने कहा कि इसके पहले खुद को फिजिकल फिट रखने के लिए घर में काफी मेहनत करनी पड़ी. घंटों पीपीइ कीट पहन कर आइसीयू में भर्ती मरीजों की सेवा में जुटती और फिर घर जाकर फिटनेस के लिए एक्सरसाइज करती. इसके बाद पर्वतारोही का सपना पूरा हुआ. डॉ शिप्ती ने संत जेवियर स्कूल बोकारो से पढ़ाई की है. इसके बाद बेंगलुरु के एक मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की. वह कहती हैं : पिता मारकुस सिंह और माता इला रानी सिंह ने सहयोग किया.

Posted By: Sameer Oraon

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें