20.1 C
Ranchi
Monday, March 10, 2025 | 09:48 am
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

India Vs New Zealand T20 Live : भारत- न्यूजीलैंड मैच को लेकर दोनों टीमें पहुंचीं स्टेडियम, दर्शकों में उत्साह

Advertisement

India Vs New Zealand 2nd T20I Live, रांची न्यूज : भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर न्यूजीलैंड व इंडिया की टीम रांची के जेएससीए स्टेडियम पहुंच गयी है. मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. शाम 7 बजे से मैच शुरू होगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

न्यूजीलैंड के बाद पहुंची टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया भी स्टेडियम पहुंच गयी है. टीम इंडिया का प्रशंसकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. स्टेडियम के बाहर सचिन तेंदुलकर का फैन सुधीर भी पहुंचा.

India Vs New Zealand T20 Live : भारत- न्यूजीलैंड मैच को लेकर दोनों टीमें पहुंचीं स्टेडियम, दर्शकों में उत्साह
India vs new zealand t20 live : भारत- न्यूजीलैंड मैच को लेकर दोनों टीमें पहुंचीं स्टेडियम, दर्शकों में उत्साह 1

स्टेडियम पहुंची न्यूजीलैंड की टीम

भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम पहुंच गयी है. इस दौरान दर्शकों ने क्रिकेटरों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

India Vs New Zealand T20 Live : भारत- न्यूजीलैंड मैच को लेकर दोनों टीमें पहुंचीं स्टेडियम, दर्शकों में उत्साह
India vs new zealand t20 live : भारत- न्यूजीलैंड मैच को लेकर दोनों टीमें पहुंचीं स्टेडियम, दर्शकों में उत्साह 2

धोनी का क्रेज 

जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम के बाहर का नजारा देखते ही बन रहा है. भारत-न्यूजीलैंड का मैच तो शाम 7 बजे से शुरू होगा, लेकिन इससे पहले स्टेडियम के बाहर दर्शकों में काफी उत्साह दिख रहा है. कई युवा धोनी की जर्सी पहने दिख रहे हैं.

India Vs New Zealand T20 Live : भारत- न्यूजीलैंड मैच को लेकर दोनों टीमें पहुंचीं स्टेडियम, दर्शकों में उत्साह
India vs new zealand t20 live : भारत- न्यूजीलैंड मैच को लेकर दोनों टीमें पहुंचीं स्टेडियम, दर्शकों में उत्साह 3

स्कूल खोलो, तब खेलो 

भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर जहां दर्शकों में उत्साह है, वहीं स्टेडियम से बाहर एक महिला हाथों में तख्ती लिए बैठी है, जिसमें लिखा है कि स्कूल खोलो, तब खेलो.

India Vs New Zealand T20 Live : भारत- न्यूजीलैंड मैच को लेकर दोनों टीमें पहुंचीं स्टेडियम, दर्शकों में उत्साह
India vs new zealand t20 live : भारत- न्यूजीलैंड मैच को लेकर दोनों टीमें पहुंचीं स्टेडियम, दर्शकों में उत्साह 4

ओस गिरने की संभावना

भारत-न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को होनेवाले मैच पर मौसम का आंशिक असर पड़ सकता है. शुक्रवार की शाम सात बजे से ओस गिरने की संभावना है. ऐसी स्थिति में टॉस जीतनेवाली टीम पहले फील्डिंग करने का प्रयास करेगी. हालांकि, शुक्रवार को दिन में मौसम साफ रहेगा. वहीं, रात में नौ बजे के बाद हल्के बादल छाये रहने की संभावना है.

दिखेगी झारखंड की झलक

क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में झारखंड की झलक दिखेगी. कैंदू पत्ते से बने स्पेशल कैप पहने दिखेंगे दर्शक.

India Vs New Zealand T20 Live : भारत- न्यूजीलैंड मैच को लेकर दोनों टीमें पहुंचीं स्टेडियम, दर्शकों में उत्साह
India vs new zealand t20 live : भारत- न्यूजीलैंड मैच को लेकर दोनों टीमें पहुंचीं स्टेडियम, दर्शकों में उत्साह 5

बिक रहे टोपी व झंडे

भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच शाम सात बजे से शुरू होगा. तीन बजे से लोगों की एंट्री होगी, लेकिन स्टेडियम के बाहर झंडा और टोपी समेत कई सामान बिक रहे हैं.

India Vs New Zealand T20 Live : भारत- न्यूजीलैंड मैच को लेकर दोनों टीमें पहुंचीं स्टेडियम, दर्शकों में उत्साह
India vs new zealand t20 live : भारत- न्यूजीलैंड मैच को लेकर दोनों टीमें पहुंचीं स्टेडियम, दर्शकों में उत्साह 6

क्रिकेट स्टेडियम के बाहर जमावड़ा

क्रिकेट स्टेडियम के बाहर तिरंगा झंडा समेत कई सामानों की बिक्री हो रही है. दर्शकों का जमावड़ा लगा हुआ है. इनका उत्साह देखते ही बन रहा है.

India Vs New Zealand T20 Live : भारत- न्यूजीलैंड मैच को लेकर दोनों टीमें पहुंचीं स्टेडियम, दर्शकों में उत्साह
India vs new zealand t20 live : भारत- न्यूजीलैंड मैच को लेकर दोनों टीमें पहुंचीं स्टेडियम, दर्शकों में उत्साह 7

पार्किंग की ये है व्यवस्था

मीडिया पास : मीडिया पासवाले वाहन धुर्वा गोलचक्कर व धुर्वा बस स्टैंड होकर क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे.

यह है पार्किंग व्यवस्था

पीला पासवाले वाहन : स्टेडियम के नॉर्थ गेट के बगल वाले प्रवेश मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग स्थल में जा सकेंगे. वीआइपी पास वाले वाहन शहीद मैदान मोड़, मौसीबाड़ी, तिरिल रोड होकर पहुंचेंगे.

लाल पासवाले वाहन : क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे.

हरा पासवाले वाहन : हरा पास वाले वाहन क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर सकेंगे.

यह है पार्किंग व्यवस्था

कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो,धनबाद, लोहरदगा, गुमला,पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा की ओर से आनेवाले वाहन रिंग रोड वाया लाॅ यूनिवर्सिटी, दलादिली, नयासराय के रास्ते तिरिल मोड़ स्थित पार्किंग में जा सकते हैं. साथ ही नयासराय मोड़, रिंग रोड, सैंबो, धुर्वा डैम होकर प्रभात तारा मैदान की पार्किंग में जा सकते हैं.

यह है पार्किंग व्यवस्था

जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, खूंटी व सिमडेगा की ओर से आनेवाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड के रास्ते प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर व संत थॉमस स्कूल होते हुए प्रभात तारा मैदान में पार्क होंगे.

ओस गिरने की संभावना

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होनेवाले दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान भारी ओस गिरने की संभावना है. मुख्य पिच क्यूरेटर श्याम बहादुर सिंह की मानें, तो शाम साढ़े सात बजे के बाद काफी ओस गिरने की संभावना है, जिससे टॉस की भूमिका अहम होगी. आम तौर पर यह बल्लेबाजों की मददगार विकेट है, जिसका आखिरी बार इस्तेमाल जुलाई में झारखंड प्रदेश टी-20 टूर्नामेंट के लिए हुआ था.

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की होगी परीक्षा

रोहित शर्मा पहली बार टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. इससे पहले 2016 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गये मैच में महेंद्र सिंह धौनी ने कप्तानी की थी. 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे. बतौर कोच राहुल द्रविड़ का भी रांची में यह पहला मैच होगा.

निराश फैंस ने धौनी धौनी के नारे लगाये

भारतीय खिलाड़ियों का दीदार नहीं होने से निराश प्रशंसकों ने कल धौनी-धौनी का खूब नारा लगाया. फैंस किसी तरह खिलाड़ियों को देखने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन सुरक्षा के कारण उन्हें निराश होना पड़ा. इस दौरान जैप वन के जवानों ने एक तरफ की सड़क को रस्सी से ब्लॉक कर दिया था. इससे आम राहगीरों को परेशानी भी हुई.

न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों का दीदार

पहले टीम इंडिया की बस पहुंची. इसके बाद न्यूजीलैंड टीम की बस आयी और भारतीय खिलाड़ियों की बस के आगे खड़ी हो गयी. इससे फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों को नहीं देख पाये. सिर्फ न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों का दीदार हो पाया. खिलाड़ियों के पहुंचने से पहले पुलिस को मेडिकल इमरजेंसी के कारण दो बार बैरिकेडिंग को खोलना पड़ा.

दीदार को बेताब थे प्रशंसक

चहेते खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए क्रिकेट फैंस दोपहर एक बजे से ही होटल रेडिसन ब्लू के पास जमा हो गये थे. हालांकि बैरिकेडिंग के कारण फैंस को अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. शाम चार बजे जब खेलप्रेमियों को पता चला कि दोनों टीमें एयरपोर्ट से चल चुकी हैं, तो बैरिकेडिंग के पीछे भीड़ जमा हो गयी़

धौनी की धरती पर कीवियों को जोहार

धौनी की धरती पर क्रिकेट प्रेमियों ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का भी स्वागत किया़ कीवी खिलाड़ी रांची आकर खुश नजर आ रहे थे. न्यूजीलैंड के नये कप्तान टिम साउदी, मार्टिन गुप्टिल, टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल को देख फैंस उत्साहित दिखे़ कीवी खिलाड़ियों ने बस में हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

खिलाड़ियों के बाहर आने के लिए वीआइपी गेट से व्यवस्था की गयी थी. खिलाड़ियों के बस में बैठने तक के क्षेत्र को रस्सी और सुरक्षा बलों के जवानों की ओर से घेर कर रखा गया था. टीम इंडिया के खिलाड़ी शाम चार बजे एयरपोर्ट से बाहर निकले. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी दूसरे बस से होटल पहुंचे़ इस दौरान एयरपोर्ट पर सिटी एसपी सौरभ, सहायक पुलिस अधीक्षक कोतवाली मुकेश कुमार, डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार, एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह सुरक्षा का जायजा लेते रहे.

रांची की धरती पर स्वागत

विस्तारा के विशेष विमान से दोनों टीम के खिलाड़ी जयपुर से रांची पहुंचे. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में केएल राहुल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, लोकल ब्वॉय इशान किशन, यजुवेंद्र चहल और दीपक चाहर को देख फैंस उत्साहित हो उठे. इस दौरान इशान किशन अपने प्रशंसकों की तरफ काफी देर तक हाथ हिलाते रहे.

फैंस का अभिवादन

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण फैंस खिलाड़ियों का नजदीक से दीदार नहीं कर पाये. दूर से ही अपने मोबाइल में खिलाड़ियों की तस्वीरें कैच करने की कोशिश करते रहे. हालांकि खिलाड़ियों ने फैंस को निराश नहीं किया. बस के अंदर से हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार करते रहे.

सितारों का हुआ स्वागत

इंडिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेट सितारों का रांची की जमीं पर गुरुवार को जोरदार स्वागत हुआ. बेसब्र फैंस अपने खिलाड़ियों का दीदार करने के लिए गुरुवार को घंटों पहले बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंच गये थे. टीम इंडिया के सितारों का एयरपोर्ट से बाहर आते ही फैंस ने जमकर चियरअप किया.

एंट्री के लिए ये है अनिवार्य

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को होनेवाले मैच को देखने के लिए गुरुवार को 1500 से अधिक लोगों ने कोरोना जांच करायी. शहर के बड़े लैब में 200 से 250 व छोटे लैब में 15 से 20 सैंपल की जांच की गयी. मैच में प्रवेश करने से पहले कोरोना टीका का दोनों डोज या 15 नवंबर के बाद की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होना आवश्यक है.

23000 टिकटों की ही हुई बिक्री

जेएससीए की ओर से अधिवक्ता एके दास ने बताया कि स्टेडियम में 38000 लोगों के बैठने की क्षमता है. 23000 टिकटों की ही बिक्री हुई है. मैच के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया जायेगा, जबकि राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम में प्राधिकार के अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री को आपात स्थिति में निर्णय लेने का अधिकार होता है.

कोरोना संक्रमण फैलने की है आशंका

झारखंड हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार ने किन परिस्थितियों में और किस नियम को शिथिल कर शत प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति में मैच कराने का फैसला लिया है, इस पर बाद में सुनवाई कर आदेश दिया जायेगा. प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता ऋतु कुमार ने खंडपीठ से कहा कि शत प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है.

झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर

भारत-न्यूजीलैंड अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में शत-प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट ने सुनवाई की. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने कहा कि टी-20 क्रिकेट मैच अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा का मामला है. कल ही मैच होना है. ऐसे में मैच को रोकना उचित नहीं होगा.

2016 में पहला टी-20 मैच

जेएससीए में भारत और श्रीलंका के बीच 12 फरवरी 2016 को पहला टी-20 मैच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 69 रन से जीत दर्ज की थी. सात अक्तूबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 मैच में भारत नौ विकेट से हराया था.

जेएससीए स्टेडियम में अजेय रही है टीम इंडिया

अगर जेएससीए स्टेडियम में रिकॉर्ड की बात करें, तो यहां टीम इंडिया अब तक अजेय रही है. इस स्टेडियम में भारत ने अब तक दो टी-20 मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है.

कीवी टीम को हराया था पांच विकेट से

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में पहला मैच जीत कर टीम इंडिया 1-0 से आगे है. बुधवार को जयपुर में खेले गये पहले मैच में उसने कीवी टीम को पांच विकेट से हराया था.

हैट्रिक जीत दर्ज करने उतरेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया शुक्रवार को जेएससीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेलने उतरेगी, तब उसकी निगाहें सीरीज जीतने के साथ-साथ इस स्टेडियम में हैट्रिक जीत दर्ज करने पर होगी.

जेएससीए स्टेडियम का रिकॉर्ड एक नजर में

उच्चतम टीम स्कोर : 6/196 रन (2016 में भारतीय टीम ने श्रीलंका के विरुद्ध बनाया था)

उच्चतम निजी स्कोर : 51 रन (श्रीलंका के विरुद्ध धवन ने बनाया)

स्टेडियम में सर्वाधिक : 54 रन (रोहित शर्मा ने बनाये दो मैचों में)

बेस्ट बॉलिंग : 14/3 (अश्विन के नाम श्रीलंका के खिलाफ)

इन्हें मिलेगी इंट्री

वैसे दर्शक, जो कोविड के दोनों टीके लगवा चुके हों.

दर्शकों को दोनों टीकों का प्रमाण पत्र या 48 घंटे के भीतर वाली निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखाना जरूरी.

दर्शकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी.

ले जा सकेंगे मोबाइल व पर्स 

स्टेडियम के अंदर ज्वलनशील पदार्थ, बोतल, पटाखा, अस्त्र-शस्त्र, ट्रांजिस्टर, आईना, कैमरा, फेंकने वाले सामान, फल, अखबार का बंडल, गुटखा, शराब और खैनी जैसे सामान दर्शक अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं. मोबाइल फोन, गाड़ी की चाबी और पर्स ले जाने पर कोई रोक नहीं होगी.

पहली बार महेंद्र सिंह धौनी के बगैर उतरेगी टीम 

जेएससीए स्टेडियम में शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होनेवाले टी-20 मैच में टीम इंडिया पहली बार महेंद्र सिंह धौनी के बगैर उतरेगी. हालांकि पूर्व कप्तान धौनी अभी अपने गृहनगर रांची में हैं और पूरी संभावना है कि शुक्रवार को वह अपने होम ग्राउंड में मौजूद रहेंगे और अपनी टीम का उत्साह बढ़ाते दिखेंगे.

पार्किंग की ये है व्यवस्था

एचइसी ने गुरुवार को दो और पार्किंग स्थल के लिए जगह आवंटित किया है. इसमें तिरिल मैदान और गोल चक्कर मैदान शामिल है. एचइसी ने पूर्व में चार मैदान आवंटित किया था. इसमें जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मैदान, प्रभात तारा मैदान, संत थॉमस स्कूल के सामने मैदान व सखुआ मैदान शामिल है. वहीं, जिला प्रशासन को वाहन पार्किंग के लिए महाराणा प्रताप स्कूल मैदान, हाइकोर्ट व ए टाइप मैदान आवंटित किये गये हैं

नहीं लगेगा शालीमार बाजार

मैच को लेकर राजधानी रांची की पार्किंग और यातायात व्यवस्था में मामूली बदलाव किया गया है. खिलाड़ियों के स्टेडियम जाने के दौरान थोड़ी देर के लिए यातायात रोका जायेगा. वहीं, शुक्रवार को शालीमार बाजार नहीं लगेगा. इस संबंध में एचइसी के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर बाजार समिति ने बाजार नहीं लगाने का निर्णय लिया है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सड़क किनारे ऊंची बिल्डिंग पर हथियारबंद पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. राजधानी में डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. गुरुवार से ही उनकी तैनाती कर दी गयी. इनमें 400 ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल हैं. शनिवार तक उनकी तैनाती रहेगी. सुरक्षा में स्पेशल ब्रांच के डीएसपी व इंस्पेक्टरों को भी सादे लिबास में तैनात किया गया है.

भारत से आज भिड़ेगा न्यूजीलैंड

India Vs New Zealand 2nd T20I Live, रांची न्यूज : भारत-न्यूजीलैंड के बीच होनेवाले मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. होटल रेडिसन ब्लू से लेकर स्टेडियम तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती गयी है़ रांची में अजेय भारत से आज न्यूजीलैंड भिड़ेगा. शाम सात बजे से मैच शुरू होगा. दोपहर तीन बजे से दर्शक स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर