![Photos: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व सीएम हेमंत सोरेन ने Ied ब्लास्ट में शहीद जवान राजेश कुमार को दी श्रद्धांजलि 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/c29e72f5-d3e3-45d0-9cd6-622d4bdd2df0/governor_tribute_2.jpg)
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शहीद जवान राजेश कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दु:ख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य को नक्सलवाद से मुक्त करने के लिए हमारे बहादुर जवान राजेश कुमार ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया है. इनका बलिदान पूरा राज्य सदैव याद रखेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलमुक्त झारखंड की मुहिम और मिशन में हमारे कई जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है.
![Photos: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व सीएम हेमंत सोरेन ने Ied ब्लास्ट में शहीद जवान राजेश कुमार को दी श्रद्धांजलि 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/c8d7dc4c-1e16-4476-a6b3-51d25c705f76/hemant_tribute_3.jpg)
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि नक्सलमुक्त अभियान का मिशन जरूर कामयाब होगा. हम सभी को अपने पुलिस जवानों पर गर्व है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वीरगति को प्राप्त हुए शहीद जवान राजेश कुमार के परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शोकाकुल परिजनों को इस दुःख एवं विकट परिस्थिति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
![Photos: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व सीएम हेमंत सोरेन ने Ied ब्लास्ट में शहीद जवान राजेश कुमार को दी श्रद्धांजलि 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/e1974a5f-b7ac-48c2-9a34-0041dd1f579a/hemant_tribute_4.jpg)
सीएम हेमंत सोरेन के श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल सहित पुलिस विभाग के अन्य वरीय अधिकारियों ने भी शहीद कांस्टेबल राजेश कुमार को श्रद्धांजलि दी.
![Photos: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व सीएम हेमंत सोरेन ने Ied ब्लास्ट में शहीद जवान राजेश कुमार को दी श्रद्धांजलि 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/565e170a-ef0c-4314-b6bf-5176d757e88e/hemant_tribute_5.jpg)
आपको बता दें कि झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के सरजामबुरू क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा किए गए आईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ कोबरा बटालियन-209 के कांस्टेबल राजेश कुमार वीरगति को प्राप्त हुए. शहीद जवान राजेश कुमार छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के रेवाली गांव के निवासी थे.
![Photos: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन व सीएम हेमंत सोरेन ने Ied ब्लास्ट में शहीद जवान राजेश कुमार को दी श्रद्धांजलि 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/78435d8b-b5a8-4575-986b-734dea6fdc59/hemant_tribute_6.jpg)
इधर, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को रांची के भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में जाकर चाईबासा के टोंटा क्षेत्र में हुए आईइडी ब्लास्ट में घायल कोबरा बटालियन-209 के इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार का कुशलक्षेम जाना एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.