26.1 C
Ranchi
Wednesday, February 19, 2025 | 02:57 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

गिरिडीह में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, गोमो फ्लाईओवर के लिए जमीन देगी हेमंत सोरेन सरकार, कैबिनेट का फैसला

Advertisement

Jharkhand Cabinet Decisions: हेमंत सोरेन की सरकार गिरिडीह में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और गोमो फ्लाईओवर के लिए जमीन देने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दे दी गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Cabinet Decisions: हेमंत सोरेन की सरकार गिरिडीह में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और गोमो फ्लाईओवर के लिए जमीन देने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दे दी गयी. झारखंड सरकार गिरिडीह में 7.081 एकड़ जमीन देगी, जबकि धनबाद में 8.26 एकड़ जमीन हस्तांतरित करेगी.

गिरिडीह में होगा कॉरिडोर का निर्माण

गिरिडीह जिला अंतर्गत अंचल-डुमरी के मौजा- (1) बालटुंडा, (2) करमाटोंगरी, (3) समदा, (4) पिपराडीह, (5) कोरियाडीह, (6) रामनगर, (7) भोलीडीह, (8) मधवाडीह अंतर्निहित विभिन्न प्लॉट संख्या कुल रकबा -7.081 एकड़ (विभिन्न किस्म की भूमि) कुल देय राशि 5,36,17,903 रुपये की अदायगी पर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited DFCCIL) को कॉरिडोर निर्माण के लिए सशुल्क स्थायी भू-हस्तांतरण किया जायेगा.

Also Read: 7th Pay Commission: विश्वविद्यालयों, कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ
धनबाद में गोमो फ्लाईओवर के लिए जमीन देगी सरकार

धनबाद जिला के अंचल तोपचांची मौजा- (1) महयाडीह (2) मौजा- रामाकुंडा, (3) मौजा-गैंदनावाडीह (4) मौजा-बरवाडीह (5) मौजा-मोहनपुर (6) मौजा- चैता अंतर्निहित कुल रकबा – 8.26 एकड़ भूमि 14,54,83,949 रुपये की अदायगी पर पूर्वी मध्य रेलवे (Eastern Central Railway -ECR) को गोमो फ्लाईओवर के निर्माण के लिए सशुल्क स्थायी भू-हस्तांतरण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी.

विशेष रेल परियोजना के लिए भू-हस्तांरण को मंजूरी

गिरिडीह जिला अंतर्गत अंचल-सरिया (1) मौजा-बड़की सरिया (2) मौजा-सरिया खुर्द (3) मौजा-करम्बा (4) मौजा-चिचाकी, (5) मौजा- गड़या अंतर्निहित कुल रकबा 10.46 एकड़ भूमि 78,08,35,963 रुपये की अदायगी पर विशेष रेल परियोजना के लिए Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited (DFCCIL) को सशुल्क स्थायी भू-हस्तांतरण किया जायेगा.

देवघर में 52.53 करोड़ की लागत से बनेगा समाहरणालय

देवघर में प्रस्तावित कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण के लिए 52,53,10,800 (बावन करोड़ तिरपन लाख दस हजार आठ सौ) रुपये के प्राक्कलन को मंजूरी दे दी गयी.

Also Read: 7th Pay Commission: हेमंत सोरेन सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का बढ़ाया DA, होगा 10 हजार रुपये का फायदा
झिरी को मिलेगी कचरे के पहाड़ से मुक्ति

रांची नगर निगम क्षेत्र के झिरी में स्थित कचरे के पहाड़ से भी रांची को मुक्ति मिलेगी. Legacy Waste का Scientific तरीके से Bio – Mining, Resource Recovery एवं Bio Remediation करते हुए Land Reclamation करने की योजना के क्रियान्वयन के लिए 136 करोड़ 17 लाख रुपये खर्च करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी.

कैबिनेट में लिये गये अन्य अहम फैसले

  • आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, नयी दिल्ली द्वारा सूचीबद्ध एजेंसियों का झारखंड वित्त नियमावली के नियम-235 में बदलाव को मंजूरी दी गयी. अब नियम- 245 के तहत मनोनयन करते हुए इन एजेंसियों के माध्यम से राज्य के समस्त पात्र लाभुकों को गोल्डेन कार्ड जारी करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी.

  • झारखंड टेक्सटाईल एप्परेल एंड फूटवियर पॉलिसी – 2016 की प्रभावी तिथि 19.09.2022 से नयी नीति अधिसूचित होने तक अथवा दिनांक 18.09.2023 तक, जो भी पहले हो, तक अवधि विस्तार की स्वीकृति दी गयी.

  • अंगीकृत बिहार वित्त अधिनियम, 1981 (निरसित), झारखंड मूल्यवर्द्धित कर अधिनियम, 2005 केंद्रीय बिक्री कर अधिनियम, 1956, झारखंड होटल एवं विलासिता कर अधिनियम, 2011 अंगीकृत बिहार विद्युत कर अधिनियम, 1948, झारखंड मनोरंजन कर अधिनियम, 2012, झारखंड, झारखंड वृत्तियों, व्यापारों, आजीविकाओं और रोजगारों पर कर अधिनियम, 2011, झारखंड प्रवेश कर अधिनियम, 2011 एवं झारखंड विज्ञापन कर अधिनियम, 2012 से संबंधित वित्तीय वर्ष 2017-18 तक के मामलों के में बकाया राशि के समाधान हेतु पूर्व में प्रस्तुत ‘झारखंड कराधान अधिनियमों की बकाया राशि का समाधान विधेयक, 2022’ पर राज्यपाल महोदय की आपत्ति के उपरांत वापस लेते हुए यथा संशोधित ‘झारखंड कराधान अधिनियमों की बकाया राशि का समाधान विधेयक, 2022’ को झारखंड विधानसभा के आगामी सत्र में फिर से पारित कराने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी.

  • अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों की सीधी नियुक्ति में झारखंड राज्य की महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने के लिए ‘झारखंड राज्य कल्याण विभागीय आवासीय विद्यालय शिक्षक (नियुक्ति / प्रोन्नति एवं सेवा शर्त) नियमावली, 2017’ से आच्छादित शिक्षकों के पद को ‘झारखंड पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण अधिनियम, 2001’ के दायरे से बाहर करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया.

  • झारखंड में पिछड़े वर्गों के लिए राज्य आयोग के वित्तीय वर्ष 2020-21 (अवधि 01 अप्रैल, 2020 से 31 मार्च 2021) तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 (अवधि 01 अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक) का वार्षिक प्रतिवेदन विधानसभा के पटल पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें