13.1 C
Ranchi
Thursday, March 6, 2025 | 07:47 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड में हर घर नल जल योजना 2024 तक होगी पूरी, CM हेमंत सोरेन ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को किया आश्वस्त

Advertisement

जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक बुधवार को हुई. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में इस बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे. सीएम ने कहा पिछले तीन साल में 14 लाख से अधिक परिवारों को हर घर नल जल योजना से जोड़ा गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand News: झारखंड मंत्रालय स्थित सभागार में राज्य में संचालित जल जीवन मिशन (हर घर नल-जल योजना) एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की. इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी उपस्थित रहे. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के गठन के पहले तक झारखंड में केवल 3.45 लाख (05%) घरों में नल से जल उपलब्ध हो पाया था. सरकार के पिछले तीन साल में 14.12 लाख परिवारों को हर घर नल से जल के तहत जोड़ा गया है. यानी अब तक लगभग राज्य के 17.57 लाख (28.73%) ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचाया जा रहा है.

झारखंड के 630 गांव, 105 ग्राम पंचायत तथा एक प्रखंड में शत-प्रतिशत पहुंची योजना

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य के 630 गांव, 105 ग्राम पंचायत तथा एक प्रखंड को शत-प्रतिशत हर घर नल से जल के साथ आच्छादित किया जा चुका है. झारखंड राज्य में सर्वाधिक सौर ऊर्जा आधारित जल प्रदाय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. विभाग द्वारा सौर ऊर्जा को जल प्रदाय योजना में प्रमुखता दी गई है जिससे राज्य को लगभग 500 से 600 करोड़ रुपये की बचत होगी एवं उसी प्रमाण में ऊर्जा संरक्षण भी किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग राज्य में जलवायु के अनुकूल जल के बुनियादी ढांचे को विकसित करने का प्रयास कर रही है. इस संबंध में विभाग द्वारा कई योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. ऐसे क्षेत्र जहां जल गुणवत्ता की समस्या सामने आयी है उनके लिए भी रणनीतियां बनाकर उपयुक्त व्यवस्था की जा रही है.

कार्यशैली में बदलाव लाने का निर्देश

उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सीनियर अधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े विभिन्न जिलों के डीसी को जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि राज्य के प्रत्येक परिवारों तक शुद्ध पेयजल उपलब्धता तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत (ओडीएफ) की परिकल्पना को हर हाल में पूरा करना है. इन सभी कार्यों में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी है तथा निर्धारित समय से कार्यों को पूरा करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पदाधिकारी कार्यशैली में बदलाव लाते हुए जल जीवन मिशन के तहत (हर घर नल जल) योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत (ओडीएफ) के तेज कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर मिशन मोड में कार्यों को पूरा करें. बैठक में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत को आश्वस्त किया कि वर्ष 2024 तक हर हाल में जल जीवन मिशन के तहत (हर घर नल जल योजना) के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा.

Also Read: Implementation का साल है 2023, कोडरमा और गिरिडीह के विकास योजनाओं की समीक्षा में CM हेमंत सोरेन ने कही बात

स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि प्रत्येक परिवार को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने अनुभवी पदाधिकारी और अनुभवी नेतृत्वकर्ताओं के बावजूद अगर हम लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं करा पा पाएं, तो यह दुर्भाग्य की बात होगी. हम सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझें और जिम्मेदारी को पूरा भी करें. झारखंड में सभी को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी हमारी सरकार दे रही है. यहां के मजदूर, किसान, जरूरतमंद सहित सभी वर्गों को शुद्ध पेयजल के लिए कोई वित्तीय भार न उठाना पड़े, इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है. उन्होंने राज्य के सभी डीसी से कहा कि सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाएं. सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर क्वालिटी वाटर की उपलब्धता रिपोर्ट जल्द राज्य सरकार को सौपें. मुख्यमंत्री ने बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत से सहयोग की अपेक्षा रखी. साथ ही मुख्यमंत्री ने टेंडर प्रीमियम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

जल, जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फायदेमंद रहा

इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विभिन्न जिलों के डीसी से कहा कि जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की कार्य योजनाओं में तेजी लाएं. कहा कि आपके प्रयास से दोनों कार्यक्रमों के मिशन को ससमय पूरा किया जा सकता है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पंचायती राज तथा ग्रामीण विकास विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंगे, तो आंकड़ों में अवश्य सुधार दिखेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के वैसे गांव जहां जल स्रोत नहीं है या शुद्ध जल स्रोत पर्याप्त नहीं है वैसे ग्रामीण क्षेत्रों को इन योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें. जल जीवन सर्वेक्षण भी इस कार्य में मददगार साबित होगा. राज्य के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराने के मुहिम में प्रयास को और तेज करने की आवश्यकता है.

जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए केंद्र से मिलती रहेगी धनराशि

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण पानी की सुविधा उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें. केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए आवश्यक वित्तीय सहयोग राज्यों को प्रदान किया जा रहा है. इन कार्यों के सुचारू संचालन के लिए झारखंड को भी धनराशि मिलती रहेगी. फंड की कोई कमी नही होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि तेज गति से प्रयास किए जाएं तो दिसंबर माह 2023 ओडीएफ लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है. कहा कि देश के सामान्य जीवन में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की शुरुआत हुई थी. ये दोनों योजनाएं आम जनता के लिए इतने फायदेमंद साबित होंगे इसका अंदाजा किसी को नहीं था.

Also Read: Jharkhand News: हाथियों के डर से लातेहार के सैकड़ों ग्रामीण छोड़ रहे घर, ठंड में बच्चों को हो रही परेशानी

शुद्ध जल एवं स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति के जीवन से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण पहलू

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि शुद्ध जल एवं स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति के जीवन से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण पहलू है. शुद्ध जल एवं स्वच्छता से लोग बीमारियों से बच रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक बचत भी हो रही है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष बल दिया गया है और इस दिशा में मुख्य रूप से ध्यान केंद्रीत किया जाना चाहिए. मुझे पता है कि झारखंड में भौगोलिक चुनौतियां है, लेकिन इन चुनौतियों के बावजूद आपसी समन्वय बनाकर कार्यों में तेजी लाने की जरूरत है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा संचालित सोलर नीति की सराहना की.

समीक्षा बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की सचिव विनी महाजन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव एल ख्यानगते, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव मनीष रंजन, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, महिला, बाल विकास विभाग के सचिव कृपानंद झा सहित संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर