17.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 12:15 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान में गुरुजी क्रेडिट कार्ड के लिए 1.55 लाख तो आवास के लिए 30 लाख आवेदन

Advertisement

अब तक 30 लाख चार हजार 201 आवेदन आ चुके हैं. यानी राज्य में 30 लाख से अधिक लोग अभी भी बेघर हैं. फिलहाल सभी आवेदनों की स्क्रूटनी हो रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : 24 नवंबर से आरंभ हुए आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान अब अंतिम चरण में हैं. 27 को लातेहार और फिर 29 दिसंबर को रांची में अभियान का समापन होगा. इस दौरान 57 लाख 35 हजार 964 आवेदन विभिन्न योजनाओं के लिए आये हैं. जिसमें 19 लाख 74 हजार 278 आवेदन का निष्पादन ऑन स्पॉट हो गया है. शेष की प्रक्रिया चल रही है. इस अभियान में सरकार ने अबुआ आवास योजना के लिए भी आवेदन मंगाया था. सरकार ने इस योजना के तहत तीन वर्षों में आठ लाख लोगों को तीन कमरे का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा था. पर 26 दिसंबर तक सर्वाधिक आवेदन अबुआ आवास योजना के लिए ही आये हैं.

अब तक 30 लाख चार हजार 201 आवेदन आ चुके हैं. यानी राज्य में 30 लाख से अधिक लोग अभी भी बेघर हैं. फिलहाल सभी आवेदनों की स्क्रूटनी हो रही है. मुख्यमंत्री ने चतरा में कहा कि सरकार सभी गरीबों को आवास उपलब्ध करायेगी. सरकारी सूत्रों की मानें तो सभी आवेदनों की स्क्रूटनी होगी, तब भी 50 प्रतिशत तो सही आवेदन आयेंगे. तब 15 लाख लोगों को आवास योजना का लाभ देना होगा. फिलहाल इसकी जांच चल रही है.

Also Read: आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान में जाति प्रमाण पत्र जैसे सामान्य काम के लिए भी बड़ी संख्या में आ रहे आवेदन
गुरुजी क्रेडिट कार्ड के लिए भी 1.55 लाख ने किया आवेदन

अभियान में छात्रों को प्लस टू के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण के लिए एजुकेशन लोन की जगह गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आरंभ की है. इस योजना के तहत मेडिकल, इंजीनियरिंग, एमबीए या अन्य उच्च शिक्षा के लिए 15 लाख रुपये तक के ब्याज मुक्त लोन के लिए क्रेडिट कार्ड योजना आरंभ की गयी है. जॉब लगने के बाद छात्र इसे बिना ब्याज के अपनी सुविधानुसार लौटा सकते हैं. सीएम के निर्देश पर इस अभियान में छात्रों से आवेदन लिये जा रहे थे. इस योजना के लिए भी एक लाख 55 हजार 374 ने आवेदन दिया है. जिसमें 8758 को क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ भी उनके सर्टिफिकेट के आधार पर दे दिया गया है. बाकी की जांच चल रही हैं. सीएम ने घोषणा की है कि इस योजना के लिए अब 10वीं, 11वीं के छात्र भी पात्र होंगे. उन्हें भी योजना का लाभ दिया जायेगा.

5.38 लाख मिला धोती-साड़ी योजना का लाभ

अभियान के दौरान धोती-साड़ी योजना के लिए 6.07 लाख ने धोती-साड़ी योजना के लिए आवेदन दिया. इनमें 5.38 लाख लोगों को धोती-साड़ी वितरित कर दी गयी है. वहीं 3.98 लाख को कंबल भी वितरित किये गये हैं.

किस योजना में कितने आवेदन आये और निष्पादन हुआ

योजना-आवेदन आये-निष्पादन

सर्वजन पेंशन योजना-127733-96043

राशन कार्ड में संशोधन-96082-69502

किशोरी समृद्धि योजना-96282-66771

अबुआ आवास योजना-3004201-0

जाति प्रमाण पत्र-88262-75043

आय प्रमाण पत्र-60278-47933

मुख्यमंत्री पशुधन योजना-129633-31970

आयुष्मान कार्ड-91268-77541

धोती-साड़ी वितरण-607257-538678

मनरेगा के लिए नये कार्य-173341-139431

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना-155374-8758

कंबल वितरण-436044-398236

अन्य-350522-224919

सामुदायिक वन पट्टा-734-255

15वें वित्त आयोग का लाभ-18367-6334

आधार कार्ड में संशोधन-27045-22701

ऑनलाइन भू-अभिलेखों में सुधार-13921-5457

मृत्यु प्रमाण पत्र में संशोधन-1269-1077

श्रमाधान पोर्टल में पंजीकरण-36634-29047

जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन-2629-2075

लैंड रिकार्ड में संशोधन-1157-250

जन्म प्रमाण पत्र-37326-21036

अबुआ वीर दिशोम अभियान-3-0

बिजली की समस्या-9408-2460

भूमि मापी-2169-1553

जनजातीय कल्याण-4974-3197

आय प्रमाण पत्र में संशोधन-1460-1284

बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना-40685-30791

आधार पंजीकरण- 22817-18496

व्यक्तिगत वन पट्टा- 6227-560

केसीसी- 36320-16182

लगान रसीद- 36401-26324

दिव्यांगता प्रमाण पत्र- 4950-1623

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें