रांची. आरडीसीए अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में गोस्वामी सीए ए ने साइ धुर्वा डी को चार विकेट से हराया. दूसरे मैच में बूटी क्रिकेट अकादमी ने जूनियर फ्यूचर क्रिकेट अकादमी को नौ विकेट से पराजित किया. साइ धुर्वा डी: 75 रन (आदित्य व अनमोल दो-दो विकेट). गोस्वामी सीए ए: 6/76 (अनमोल 22, मानव व ऋत्विक दो-दो विकेट). जूनियर फ्यूचर क्रिकेट अकादमी: 67 रन (दर्श 25, यश राज तीन व सिद्धार्थ चार विकेट). बूटी क्रिकेट अकादमी ए: 1/71 (यशवीर 38 नाबाद)./()
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है