17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 01:26 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, धनबाद और बोकारो की ये ट्रेनें रद्द

Advertisement

झारखंड के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है, तो कुछ परेशानी वाली भी खबर है. रांची से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, तो कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. हालांकि राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों की सहूलियत के लिए भारतीय रेलवे ने जो फैसला किया है, उसे यहां पढ़ें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. रांची रेल मंडल से चलने वाली रांची-नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में स्थायी रूप से कोच बढ़ाये जा रहे हैं. अब इस ट्रेन में वातानुकूलित 2-टीयर के एक और कोच लगाये जायेंगे. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गयी.

राजधानी एक्सप्रेस में लगेगा अतिरिक्त कोच

इसमें बताया गया कि 20839 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 29 जुलाई 2023 से वातानुकूलित 2टियर का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जायेगा, जबकि 20840 नई दिल्ली दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस में 31 जुलाई 2023 से ऐसा ही एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.

रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में अब 22 डिब्बे

एक नया कोच लगाये जाने के बाद राजधानी एक्सप्रेस का कोच संयोजन बदल जायेगा. जेनरेटर यान के 2 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 11 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के सात कोच (पहले छह कोच होते थे), वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच एवं वातानुकूलित रसोई यान का एक कोच. इस तरह अब ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे.

Also Read: नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस झारखंड में ट्रैक्टर से टकराई, चालक ने ऐसे बचायी सैकड़ों लोगों की जान

28 जुलाई को ये दो ट्रेनें रद्द

उधर, धनबाद-रांची-धनबाद एक्सप्रेस और बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को थोड़ी परेशानी होने वाली है. 28 जुलाई को. इन दोनों ट्रेनों को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया है. बताया गया है कि आद्रा मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ट्रेनें रद्द रहेंगी.

निर्माण कार्य की वजह से कई ट्रेनें होंगी प्रभावित

दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत तलगोरिया और बोकारो एन केबिन के बीच नई लाइन (दोहरीकरण) के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

धनबाद-रांची-धनबाद, बोकारो-रांची-बोकारो ट्रेन रद्द

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 13303/13304 धनबाद–रांची–धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन 28 जुलाई 2023 को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 08695/08696 बोकारो स्टील सिटी–रांची–बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भी 28 जुलाई 2023 को रद्द रहेगी.

Also Read: रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और टाटानगर-जम्मूतवी का रूट बदला, रांची-चोपन समेत कई ट्रेनें रद्द, जानें वजह

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 13303/13304 धनबाद–रांची–धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन 28 जुलाई 2023 को रद्द रहेगी.

  • 08695/08696 बोकारो स्टील सिटी–रांची–बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भी 28 जुलाई 2023 को रद्द रहेगी.

  • 13503/13504 बर्दवान–हटिया–बर्दवान मेमू एक्सप्रेस ट्रेन 28 जुलाई 2023 को रद्द रहेगी.

दुमका–रांची–दुमका एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ

  • 13319/13320 दुमका–रांची–दुमका एक्सप्रेस ट्रेन 28 जुलाई 2023 तक रद्द रहेगी. अब इन ट्रेनों का धनबाद स्टेशन पर आंशिक समापन तथा आंशिक प्रारंभ होगा. धनबाद–रांची–धनबाद के बीच ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

  • 13351 धनबाद–अल्लापुजा एक्सप्रेस ट्रेन 28 जुलाई 2023 को अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा–बोकारो स्टील सिटी–मूरी की बजाय परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा–बरकाकाना–मूरी होकर चलेगी.

  • 12365/12366 पटना–रांची–पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 28 जुलाई 2023 तक अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा–बोकारो स्टील सिटी–मूरी की बजाय बदले मार्ग चंद्रपुरा–बरकाकाना–मूरी होकर चलेगी.

  • 12818 आनंद विहार–हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 27 जुलाई 2023 को अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा–बोकारो स्टील सिटी–मूरी की बजाय चंद्रपुरा–बरकाकाना–मूरी मार्ग से चलेगी.

  • 02832 भुवनेश्वर–धनबाद स्पेशल ट्रेन 27 जुलाई 2023 को अपने निर्धारित मार्ग मूरी–बोकारो स्टील सिटी–चंद्रपुरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी–बरकाकाना–चंद्रपुरा होकर चलेगी.

  • 02831 धनबाद–भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 28 जुलाई 2023 को अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा–बोकारो स्टील सिटी–कोटशिला–मूरी की बजाय चंद्रपुरा–बरककाना–मूरी के रास्ते चलेगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें