15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड : जेल से ही फोन कर गैंगस्टर अमन साहु ने कंपनी के अफसर से मांगे थे पांच करोड़ रुपये

Advertisement

रांची पुलिस का मानना है कि कारा के अंदर इतनी अधिक संख्या में अवैध तरीके से मोबाइल हैंड सेट और सिम का प्रयोग बिना काराकर्मियों की संलिप्तता के संभव नहीं है. इन अपराधियों का आतंक ऐसा है कि कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ खुलकर सामने नहीं आता.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची, प्रणव : रांची स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद रहने के बाद भी गैंगस्टर और अपराधी खुलेआम रंगदारी मांगते हैं. रांची पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसकी पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद रहने के दौरान गैंगस्टर अमन साहु, अमन सिंह, सुजीत सिन्हा व अन्य अपराधी रंगदारी वसूलने, धमकी देने, जेल मैनुअल का उल्लंघन व अन्य अवैध कार्यों के लिए अवैध तरीके से मोबाइल का इस्तेमाल करते थे. रांची पुलिस का मानना है कि कारा के अंदर इतनी अधिक संख्या में अवैध तरीके से मोबाइल हैंड सेट और सिम का प्रयोग बिना काराकर्मियों की संलिप्तता के संभव नहीं है. इन अपराधियों का आतंक ऐसा है कि कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ खुलकर सामने नहीं आता.

- Advertisement -

जांच में यह पता चला है कि बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में रहने के दौरान गैंगस्टर अमन साहु कई मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर रहा था. मोबाइल नंबर 994409034498 का इस्तेमाल करते हुए अमन साहु ने त्रिवेणी सैनिक माइनिंग लिमिटेड, एनटीपीसी पकरी बरवाडीह के चेयरमैन सीवी प्रभाकरन को धमकी दी थी. कंपनी के सुरक्षा उप प्रबंधक नवीन प्रकाश ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. इसी तरह मोबाइल नंबर 994409034498 और 994403017797 का इस्तेमाल करते हुए अमन साहु ने सीसीएल उरीमारी परियोजना के अंतर्गत कार्य कर रही कंपनी एलएनटी के कोल हेंडलिंग प्लांट के आइआर इंचार्ज सुनील कुमार सिंह को फोन व मैसेज कर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी.

वहीं, धनबाद के चर्चित गैंगस्टर अमन सिंह ने भी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में रहते हुए मोबाइल नंबर 0599038475 का इस्तेमाल किया था. इस नंबर से उसने आनंद प्रसाद नामक व्यक्ति के मोबाइल नंबर 7488454342 और पत्नी अंजुला सिंह के मोबाइल नंबर 9696764344 पर लगातार बात की थी. पुलिस के अनुसार, बिरसा कारा में बंद सजायाफ्ता कैदी और जेल के पूर्व कैंटीन प्रभारी शीतल महतो, हरि किशोर प्रसाद उर्फ किशोर, सूरज कुमार सिंह, राजू सिंह व अन्य कैदियों ने भी इस तरह के अवैध काम किये थे.

कुख्याज अपराधी हरि किशोर प्रसाद ने राहुल दुबे को फोन कर जेल गेट पर कैंटीन संचालक को एक लाख रुपये पहुंचाने को कहा गया था. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से अपराधियों द्वारा रंगदारी वसूलने व धमकी दिये जाने की जानकारी एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने रांची पुलिस को दी थी. गौरतलब है कि फिलहाल अमन साहु, अमन सिंह और सुजीत सिन्हा दूसरी जेलों में हैं.

Also Read: जनसंख्या के अनुपात में एसटी-एससी ओबीसी को आरक्षण दिलायें प्रधानमंत्री : सीएम हेमंत सोरेन

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें