रांची. झारखंड की राजधानी रांची में गुरुवार की शाम झारखंडी संस्कृति की खुशबू से सराबोर थी. मौका था- जी 20 सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानों को झारखंड की कला-संस्कृति से रूबरू कराने का. रांची के होटल रेडिशन ब्लू में झारखंड के कलाकारों ने अपने पारंपरिक गीत-नृत्य से विदेशी मेहमानों को झूमाने की कोशिश की. नंदलाल नायक की टीम की शानदार प्रस्तुति पर मेहमानों ने खूब तालियां बजाईं. कार्यक्रम के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौके पर पहुंचे और जी-20 में शामिल होने आए प्रतिनिधियों से मुलाकात कर झारखंड के बारे में जानकारी दी. आपको बता दें कि जी-20 के मेहमान 3 मार्च को रामगढ़ जिले के पतरातू जाएंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
झारखंडी नृत्य पर थिरके विदेशी मेहमान
रांची के स्थानीय होटल रेडिशन ब्लू में कार्यक्रम की शुरुआत झारखंडी लोक नृत्य से की गयी. इसे विदेशी मेहमानों ने काफी सराहा. उसके बाद मांदर, नगाड़ा और करताल की त्रिवेणी में कुडुख भाषा में गाए गए गीत आकर्षण के केंद्र बने. नंदलाल नायक की टीम की बेहतरीन प्रस्तुति पर मेहमानों ने खूब तालियां बजाईं. विदेशी मेहमानों को झारखंडी कला-संस्कृति से रूबरू कराने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
![G-20 Summit: रेडिशन ब्लू में झारखंडी गीत-नृत्य पर झूमे विदेशी मेहमान, डेलीगेट्स से मिले सीएम हेमंत सोरेन 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/0683730c-3934-49c6-bf77-d5fa1aec485a/G20_ranchi_Welcome.jpg)
सीएम हेमंत सोरेन ने देश-विदेश से आए मेहमानों से की मुलाकात
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सांस्कृति कार्यक्रम के दौरान मौके पर पहुंचे और जी-20 में शामिल होने आए प्रतिनिधियों से मुलाकात कर झारखंड के बारे में जानकारी दी. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मद्धिम रोशनी के बीच विदेशी मेहमानों सहित देश के गणमान्य लोग मौजूद थे. आपको बता दें कि जी-20 के मेहमान 3 मार्च को रामगढ़ जिले के पतरातू जाएंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में NDA प्रत्याशी सुनीता चौधरी की जीत पर क्या बोले हेमंत सोरेन, बाबूलाल व सुदेश महतो ?