जमीन कब्जा करने आये पांच उग्रवादी नगड़ी से गिरफ्तार

पुलिस ने उग्रवादियों के हथियार, मोबाइल फोन व दो वाहन जब्त किये

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 12:22 AM

रांची (वरीय संवाददाता). नगड़ी थाना क्षेत्र के गुटुवा में विवादित जमीन पर हथियार के बल पर कब्जा दिलाने आये पीएलएफआई एरिया कमांडर सहित पांच उग्रवादियों को नगड़ी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में गुमला निवासी एरिया कमांडर विजय बक्शी उर्फ रोहित बड़ाईक, लापुंग निवासी नीरज पाइक उर्फ छोटू, लापुंग निवासी अनमोल बड़ाईक, गुमला निवासी रोहित सिंह और नगड़ी निवासी काली टोप्पो शामिल हैं. इनके पास से दो पिस्टल, चार कारतूस, 22 पीस खाली खोखा, 1.50 लाख रुपये नकद, एक थार और एक स्कॉर्पियो वाहन, सात मोबाइल फोन, दो वॉकी-टॉकी और दो लोहे का फाइटर बरामद हुआ है. यह जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. इस दौरान ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल भी उपस्थित थे. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अनमोल बड़ाइक के पास लाइसेंसी नाइन एमएम की पिस्टल है. इस हथियार का लाइसेंस कैंसिल करने के लिए उपायुक्त से अनुशंसा की जायेगी. क्या है मामला : एसएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि रांची-गुमला एनएच- 43 मुख्य सड़क से रांची से होकर नगड़ी की तरफ एक काले रंग का महिंद्रा थार वाहन और एक काले रंग के स्कॉर्पियो से पीएलएफआइ के सदस्य एवं उसके सहयोगी अवैध हथियार के साथ रंगदारी मांगने को लेकर आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. इसके बाद नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने ललगुटवा ओवरब्रिज के पास रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग शुरू की. इसी दौरान रांची की तरफ से एक काले रंग की थार व स्कॉर्पियो तेजी से आती दिखाई पड़ी. पुलिस टीम ने वाहन को रोक कर घेर लिया. जांच के दौरान वाहन से हथियार बरामद किये गये. इसके बाद वाहन में सवार पीएलएफआइ के एरिया कमांडर विजय बक्सी उर्फ रोहित बड़ाइक उर्फ राहुल बड़ाइक सहित पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. एरिया कमांडर वर्तमान में राजधानी रांची क्षेत्र में जमीन का कारोबार करता है. वह अपने सहयोगियों के माध्यम से जमीन कब्जा करने और जमीन कारोबारियों से पैसा लेकर विवादित जमीन को हथियार के बल पर कब्जा दिलाने का भी काम करता है. वर्तमान में विजय बक्सी जमानत पर जेल से बाहर है. 19 मामले दर्ज हैं एरिया कमांडर विजय बक्सी पर : गिरफ्तार उग्रवादियों का अपराधिक इतिहास रहा है. एरिया कमांडर विजय बक्सी उर्फ राहुल बड़ाइक उफ राहुल बड़ाइक के खिलाफ इस मामले के अलावा हत्या, उग्रवादी तथा आर्म्स एक्ट समेत रंगदारी के कुल 19 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है़ं वह कई बार जेल जा चुका है. उसी प्रकार रोहित सिंह के खिलाफ रंगदारी, आर्म्स एक्ट तथा डकैती के मामले दर्ज है़ं वह भी पूर्व में जेल जा चुका है. गिरफ्तार नीरज पाइक उर्फ छोटू के खिलाफ आर्म्स एक्ट से संबंधित कांड दर्ज हैं तथा वह पूर्व में जेल भी जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version