15.1 C
Ranchi
Saturday, February 15, 2025 | 09:17 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

CBI एवं CAG के डर से बैंकों ने निर्णय लेना ही छोड़ दिया था, प्रभात खबर से बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Advertisement

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को राजधानी रांची में थीं. उन्होंने प्रभात खबर से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सीबीआई व सीएजी के डर से बैंकों ने निर्णय लेना ही छोड़ दिया था. ये डर दूर किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को रांची में थीं. वह राजधानी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि सीबीआई, सीएजी, सीवीसी के डर से बैंकों ने निर्णय लेना ही छोड़ दिया था. यह डर हटाया गया. देश की आर्थिक स्थिति, वैश्विक स्तर पर भारत का प्रभुत्व, आनेवाले दिनों में भारत की सबलता सहित कई राजनीतिक मुद्दों अपनी बात रखी. ‘प्रभात खबर’ की ओर से ब्यूरो प्रमुख आनंद मोहन और वरीय संवाददाता राजेश कुमार ने केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण से बातचीत की. प्रस्तुत हैं प्रमुख अंश…

सवाल : आपको देश की पहली महिला पूर्णकालिक रक्षा मंत्री व वित्त मंत्री बनने का गौरव हासिल हुआ है. कौन सी जिम्मेवारी चुनौती भरी रही?

जवाब : वैसे बोलना कठिन होगा. 2014 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी, तो उससे पहले डिफेंस में खरीद नहीं हो रही थी. 10 साल पहले कोई खरीद नहीं हो रही थी. हमारे अपने उत्पादन भी बंद थे. बॉर्डर के गांवों के हालात सही नहीं थे. मुझसे पहले मनोहर पर्रिकर जी, अरुण जेटली जी आदि ने ग्राउंड वर्क किया. मुझे मजबूत आधार मिला. उसके बाद महिलाओं को सेना में नियुक्त किया गया. पुलवामा में बीएसएफ के जवानों पर हमला हुआ. इतने सारे सैनिक मरे. उसके बाद प्रधानमंत्रीजी ने कड़ा रुख लिया. सैनिक की जान से समझौता नहीं हो सकता है. सीधा हमला करो. बालाकोट हुआ. रक्षा मंत्री रहते नया चैलेंज भी आया. इस दौरान अनुभव सीखने लायक रहा. इसके बाद जब वित्त में आयी, लिक्विडीटी की कमी थी. पूरे इकोनॉमी में क्रेडिट नहीं था. बैंक में पैसा कम हो गया था. कोई ऋण लेना चाहता, तो ऋण नहीं मिला रहा था. एक अलग किस्म की परिस्थिति थी. बैंकों के अधिकारी के मन में तीन विषय थे. थ्री सी कहलाता था. सीबीआइ, सीवीसी और सीएजी. इन तीनों के डर के मारे बैंकों ने निर्णय लेना ही छोड़ दिया था.

मैंने बैंकों के मन से डर हटाने का काम किया. उनको आश्वस्त करने के लिए कि अगर आप व्यावसायिक रूप से अच्छा निर्णय लेंगे, आपके ऊपर आंख बंद करके एक्शन नहीं होगा.बैंकों को प्रोत्साहित किया. फिर 2019 का बजट जुलाई में हुआ. एक बार प्रधानमंत्री जी बुला कर बोले : ठीक है, बजट तो पेश कर दिया. प्रधानमंत्री का कहना था कि बजट की भाषा आम आदमी के समझ में नहीं आती है. हम बजट से क्या कर रहे हैं, उनको क्या फायदा है, उसको कैसे समझाओगी. जनता उसमें कुछ जोड़ना चाहती है, आपसे कोई उम्मीद रखती है, तो ये सब कैसे होगा? उस अंतराल में एक नया सिस्टम पीएम साहब ने जोड़ा कि पूरे देश में अधिकारी साथ जायें. जनता को बुलाओ, चेंबर ऑफ कॉमर्स को बुलाओ, इंडस्ट्रीज को बुलाओ, टैक्स एक्सपर्ट को बुलाओ, चार्टड एकाउंटेंट को बुलाओ.

बजट पर चर्चा हुई. पूरे देश की सुनी गयी, सुझाव जोड़े गये. सदन आहूत हुआ, तो आकर ट्रेजरी की ओर से ही हम संशोधन पर बोलते थे. विपक्ष ने हमसे पूछा कि ये क्या तरीका है? आप बजट पेश कर रहे और आप ही संशोधन दे रहे हो? मैंने विपक्ष को बताया कि जनता से बजट सुनने के बाद उनको लगा कि ऐसा करना ठीक होगा, तो मैंने ये परिवर्तन किये. उसमें श्रेय प्रधनमंत्री का है. उनके दिमाग में हमेशा चलते रहता है कि हर समकालीन निर्णय में जनता की भागीदारी होनी चाहिए. सरकार जो कर रही है, वह जनता के समझ में आये. फिर, कोविड आया. सब जस का तस हो गया. नया सिस्टम ढूंढ़ना पड़ा. 2020 फरवरी बजट पेश कर के एक महीना भी नहीं हुए. मार्च से लॉकडाउन लग गया. बजट का जीवन काल क्या रहा, एक महीना. फिर से पांच नये छोटे-छोटे बजट बनाने पड़े.

हर वर्ग के हाथ में कुछ न कुछ होना चाहिए. इनको ये दो, उनको वो दो. छोटे बिजनेस, उनके काम में लगे लोगों को हटाना नहीं है. उस इपीएफओ का एक सिस्टम था. इपीएफओ पेमेंट जो काम करनेवाले थे, उनका अंशदान है, सरकार करे और फिर नियोक्ता का भुगतान वो भी हमको ही करना है. जिससे नये लोगों को बहाल करें. पुराने लोग हटे नहीं. उस समय सरकार ने अर्थव्यवस्था को इस तरह से हैंडल किया. हमारे सामने कोई उदाहरण नहीं था. पूर्व का कोई अनुभव सरकार के पास नहीं था. मैं ऐसे हालात देखनेवाला भारत देश में पहले कोई वित्त मंत्री थी और प्रार्थना करती हूं कि ऐसे हालात भविष्य में न हों. सुझाव इतने आता थे कि प्रिंट करो नोट, छपवाओ नोट, बांटो नोट. आज अगर बांट लिया होता, तो हम ऐसी स्थिति में नहीं होते. पश्चिमी अर्थव्यवस्थाएं भी आज घाटा ही मैनेज कर रही हैं.

Also Read : पलायन, अराजकता और भ्रष्टाचार का दंश झेल रहा है झारखंड, रांची में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

सवाल : आज देश की अर्थव्यवस्था कहां खड़ी है.

जवाब : अच्छे स्थान पर खड़ी है. अगर मैं बोलूंगी, तो विपक्ष बोलेगा कि खुद प्रमाण पत्र दे रहे हैं. मैं मानती हूं कि भारत देश का हर नागरिक, उस समय अगर निराश होकर बैठ जाता, तो देश इस मुकाम पर नहीं होता. देश की सरकार पर भरोसा नहीं होता, तो वो सामने भी नहीं आते. आज हमारी इकोनॉमी बढ़ रही है, तो पूरा श्रेय जनता को है. अगर आज हम दुनिया के तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बन रहे हैं, तो इसमें आमलोगों की कठिन मेहनत है. यही कारण है. इनको समझ में आया कि अगर हम मेहनत करें, तो सरकार भी एक कदम आगे आयेगी. केवल आनेवाले वर्ष ही नहीं, आनेवाले दो-तीन वर्ष तक उसी दर से आगे बढ़ेगी.

सवाल : प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि आनेवाले पांच वर्ष में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. इससे आम जनमानस को क्या फायदा होगा?

जवाब : जब इकोनॉमी तीसरे स्थान पर पहुंचेगी, मतलब आपके जीडीपी का विस्तार होगा, जहां आज दो ट्रिलियन से तीन, तीन ट्रिलियान से चार होंगे. आप वैश्विक रूप से थर्ड बड़ी इकोनॉमी होंगे. देश में नये अवसर पैदा होंगे. उद्योग धंधे बढ़ेंगे. जैसे एक मुख्य उद्योग को चलाने के लिए उसके इर्द-गिर्द कई इंडस्ट्रीज खड़ी होती हैं. छोटे उद्योग बढ़ेंगे. उदाहरण के तौर पर कहें, तो एक शांत तालाब में हल्का एक पत्थर डालें, तो एक रिंग बनता है, वह रिंग किनारे तक जायेगा. इसी तरह उसका लाभ हर-आम लोगों को मिलेगा.

सवाल : विपक्ष का आरोप है कि आप चुनावी रैलियों में बड़े उद्योगपतियों के साथ खड़ी हैं. अडाणी-अंबानी के साथ आप हैं. छोटे उद्योगों के लिए सरकार के पास क्या नीति है?

सीतारमण : मैं गर्व से कह रही हूं, 70 साल का रिकॉर्ड निकाल कर देखिए, एमएसएमइ के लिए जितना काम मोदीजी की सरकार में हुआ, उतना किसी सरकार में नहीं हुआ. 2019 से आज तक जितने कानून एमएसएमइ के लिए बने, उतने इससे पहले कभी नहीं बने थे. एमएसएमइ के लिए नैनो, मीडियम, स्मॉल की परिभाषा को लचीला किया. बैंक एमएसएमइ को लोन नहीं देते थे. हमने एमएसएमइ के लिए 59 मिनट यानी एक घंटे से भी कम समय में लोन देने की व्यवस्था की. हमने सिडबी (स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया) को देश भर के स्मॉल इंडस्ट्री का कलस्टर में ब्रांच लगाने का निर्देश दिया. कहा कि जहां भी एमएसएमइ एप्रोच करें, सीधे लोन दो.

हमने ऐसे स्कीम लिये, जिसमें गारंटी देनी नहीं होती है. सरकारी गारंटी द्वारा आपके एकाउंट में सीधा पैसा डाल दिया जायेगा. एमएसएमइ के लिए इमरजेंसी क्रेडिट लिक्विडिटी गारंटी स्कीम लाये और इस भरपूर उपयोग हुआ. तीन लाख करोड़ की गारंटी, मतलब लोन आपको 10 हजार हो सकता है, एक लाख हो सकता है. मतलब फर्स्ट लॉस सरकार के ऊपर. मतलब तीन लाख करोड़ तक का नुकसान भरने के लिए तैयार हो कर सामने आकर लोन दे रहे हैं.

सवाल : आप लोकसभा चुनाव में एनडीए और भाजपा को कहां खड़ा पाती हैं?

जवाब : हम अच्छे बहुमत के साथ जीत कर आयेंगे. यह घोषणा प्रधानमंत्रीजी ने की. 370 भाजपा और 400 एनडीए. यह घोषणा इसलिए की गयी कि हमारे 10 साल का काम जनता और लाभार्थी देख रहे हैं. गरीब को मन में रख कर, गरीब के हित में काम किया. इसलिए हमें आत्मविश्वास है कि हम अच्छे बहुमत से जीत कर आयेंगे.

सवाल : विपक्ष महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बना रहा है. आप क्या कहेंगी?

जवाब : विपक्ष चुनाव के समय कुछ भी बोल सकता है. मैं आपसे पूछ रही हूं लगातार 22 महीना यानी दो साल में दो महीना कम. डबल डिजिट महंगाई दर के साथ यूपीए चला. 2012 से लेकर 2014 तक 10 प्रतिशत से ज्यादा महंगाई की दर रही. उसको यूपीए हैंडल कर नहीं पायी. आज विपक्ष में रहकर महंगाई के बारे में बात कर रही है. सिलिंडर की कीमत तब क्या थी? आज भी गैस सिलिंडर हो, पेट्रोल हो या एक्साइज ड्यूटी, मोदीजी ने सामने आकर कम किया. फिर चाहे विदेश में 100 डालर के ऊपर भी रेट क्यों न रहा हो. रोजगार के ऊपर डाटा आज भी आ रहा है. 22 नवंबर से लेकर 23 दिसंबर तक 10 लाख सरकारी नौकरी की चिट्ठी रोजगार मेला द्वारा प्रधानमंत्री ने दी.

एक लाख से ज्यादा स्टार्टअप निबंधित हैं. स्वनिधि किनका है? मुद्रा लोन किसको देते हैं? पीएमइजीपी, ये सब बिना सिक्योरिटी के लोन हैं. उनके रोजगार बचानेवाला लोन है. दूसरों को रोजगार देनेवाला लोन है. रोजगार का डेटा छोटा मिलता है. पारंपरिक नौकरी का डाटा होता है. लेकिन अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार सृजन का डाटा नहीं मिलता. असंगठित क्षेत्र के ऊपर डाटा नहीं मिलता. आज जीएसटी का संग्रहण इतना कैसे हो रहा है? लोग खरीद रहे हैं, सेल कर रहे हैं. आर्थिक गतिविधि है, ताे रोजगार कैसे नहीं मिल रहा है. रोजगार का प्रोत्साहन के लिए स्कीम चल रही हैं. केवल हल्ला करने से नहीं होगा कि मंहगाई है, बेरोजगारी है. अरे भइया साबित तो करो.

सवाल : भाजपा दक्षिण के राज्यों में पूरा जोर लगा रही है. आप भी दक्षिण से आती हैं. क्या स्थिति है?

जवाब : दक्षिण में अच्छा माहौल है. पहले कभी भी ऐसा माहौल नहीं देखा. दक्षिण में भी केंद्र सरकार की हर योजना के लाभार्थी हैं. वे सामने बात करते हैं. तमिलनाडु जैसे राज्य में योजनाओं की बात होती है. लोग बोलते हैं : मोदी जी के कारण शौचालय मिला, नल से जल घर में आ गया. सिलिंडर पर बात करते हैं. उनके गांव में इंटरनेट का कनेक्शन पहुंच गया है. बच्चे नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. वंदेभारत ट्रेन देख रहे हैं. बैकों द्वारा उनको भी लोन मिल रहा है. कुल मिला कर पीएम जनधन योजना जब लागू हुआ, तो लोग हंस पड़े थे कि जीरो बैलेंस एकाउंट के लिए इतना काम कर रहो हो. बैंक को खर्च देना पड़ेगा. इनको देकर क्या मिलेगा? आज उन एकाउंट का बैलेंस पता है कि कितना है. खर्च के बाद एकाउंट में पैसा रख रहे हैं लोग. दो लाख करोड़ एकाउंट में बैलेंस है.

सवाल : सैम पित्रोदा का बयान आया है. आप भी दक्षिण से आती हैं. पित्रौदा ने कहा कि दक्षिण के लोग अफ्रीकी की तरह दिखते हैं.

जवाब : बहुत दु:ख हुआ है. भारतवासी भारतीय जैसे दिखते हैं. हमारी पहचान भारतीय है. नॉर्थ-इस्ट को चाइनिज कह दो, साउथ को अफ्रीकन कह दो, वेस्ट को अरब कह दो. ये कहां की मानसिकता है. सैम पित्रोदा राहुल गांधी का मेंटर है. वे राहुल गांधी को दुनिया में घुमाते हैं. लेक्चर दिलाते हैं. सनातन की निंदा करनेवाले, कीड़ा कहनेवाले, तुलना करनेवाले डीएमके इनके पार्टनर हैं. घमंडिया एलायंस में कोई निंदा तक नहीं करता है. ये लोग भारत को टुकडे-टुकड़े के नजरिये से ही देखते हैं. यह इनकी विचारधारा से मेल खाती है.

Also Read: पहले चरण के मतदान को लेकर BJP ने झोंकी ताकत, निर्मला सीतारमण आज रांची में, कल आयेंगे अमित शाह और राजनाथ सिंह

सवाल : एक मुख्यमंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री जेल में है. विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार इडी का दुरुपयोग कर रही है?

जवाब : बिल्कुल दुरुपयोग नहीं हो रहा है. झारखंड के पूर्व सीएम हो, दिल्ली के सीएम हों. क्या कभी कहीं इडी जहां गया खाली हाथ निकल कर आया. सिर्फ थैला में पैसा मिला क्या? नहीं, दीवार तक में कैश मिल रहे हैं. इतना सोना सेंट्रल बैंक में भी नहीं होगा. इडी के दुरुपयोग की कोई जरूरत नहीं है. जहां बदबू है, वहां इडी पहुंच रहा है. वहां उस बदबू के अनुसार जितना गंदगी है, उतना मिल रहा है. इसमें कोई बचाव नहीं है. इडी का उपयोग हो रहा है. कानून लागू करने का काम हो रहा है.

सवाल : रांची में एक व्यापारी के साथ ली गयी आपकी तस्वीर को झामुमो मुद्दा बना रहा है. उस व्यापारी पर इडी की जांच चल रही है. इस पर आपको क्या कहना है?

जवाब : मैंने आज रांची में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर एंड इडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां मैं सैकड़ों लोगों से मिली. इसमें बहुत से डॉक्टर, व्यापारी और अन्य क्षेत्र के लोग शामिल थे. जहां तक जांच एजेंसी की बात है, तो उनकी जांच निष्पक्ष रूप से चल रही है और आगे भी निष्पक्षता के साथ चलती रहेगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें