Dhanteras 2023: व्यस्त जनजीवन में लोगों के कामों को आसान बनाने की तकनीक विकसित की जा रही है. इलेक्ट्रॉनिक बाजार इन्हीं स्मार्ट उपकरणों से पट चुका है. गृहणियों के काम आसान हों, इसके लिए स्मार्ट, आकर्षक व टिकाऊ होम अप्लायंसेज बाजार में उपलब्ध हो गए हैं. धनतेरस के मौके पर स्मार्ट और स्मॉल होम अप्लायंसेज जैसे गैस चूल्हा, चिमनी, गीजर, मिक्सर ग्राइंडर, इंडक्शन, वाटर प्यूरिफायर, सैंडविच टोस्टर और फूड प्रोसेसर की मांग बढ़ गयी है. आधुनिक तकनीक के समावेश से इनमें मल्टी फंक्शन को जोड़ दिया गया है. विभिन्न ब्रांड के जरिये मध्यम परिवार के लोग भी अपने शौक पूरे कर रहे हैं. स्मार्ट होम अप्लायंसेज की खरीदारी के लिए विभिन्न शोरूम में आकर्षक छूट और वारंटी दी जा रही हैं.
अब नोब घुमाने मात्र से जलेगा बर्नर, बढ़ी सुरक्षा
धनतेरस बाजार में किचन की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है. माचिस और लाइटर जैसी ज्वलनशील सामग्रियों का कम से कम इस्तेमाल हो, इसके लिए खास गैस चूल्हा डिजाइन किये गये हैं. इनके नोब घुमाने मात्र से अब चूल्हे का बर्नर जलने लगेगा. पूर्व में चूल्हे के बर्नर को लोहे से तैयार किया जाता था और उससे अक्सर हाथ जलने की समस्या देखी जाती थी. जबकि, अब इन्हें प्योर ब्रास यानी पीतल से तैयार किया जा रहा है. जिससे गृहणी सुरक्षित अपने काम काज को पूरा कर सकेंगी.
![झारखंड : इस धनतरेस स्मार्ट होम अप्लायंसेज से सजा बाजार, इन चीजों से आसान हो जाएंगे घर के काम, देखें ऑफर्स 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/a72bd970-45b7-4ed9-807b-5233d38107fc/Jharkhand_news___2023_11_01T152942_306.jpg)
चिमनी की गंदगी खुद से साफ होगी, धुएं से निजात
किचन के सबसे उपयोगी उपकरण में इलेक्ट्रॉनिक चिमनी ने अपनी जगह ले ली है. इससे खाना बनाते वक्त तेल और उससे निकलने वाले धुएं से निजात मिल रही है. आधुनिक तकनीक से लैस चिमनी को अब हाथों से साफ नहीं करना पड़ेगा. बड़े ब्रांड ने इस समस्या को ऑटो क्लीन सुविधा से दूर किया है. बाजार में 60 सेमी से 90 सेमी साइज की चिमनी उपलब्ध है और इनकी कीमत 21 हजार से 40 हजार रुपये तक है.
![झारखंड : इस धनतरेस स्मार्ट होम अप्लायंसेज से सजा बाजार, इन चीजों से आसान हो जाएंगे घर के काम, देखें ऑफर्स 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/847dcba2-e260-4fe5-ab55-c1213b10e77b/Jharkhand_news___2023_11_01T152516_677.jpg)
गर्म होने पर स्वत: बंद होगा गीजर, बचेगी बिजली
सर्दी के मौसम में प्राय: घरों में गर्म पानी की जरूरत बढ़ जाती है. इलेक्ट्रिक इमर्सन के खतरे से बचने के लिए लोग अब गीजर लगाना पसंद कर रहे हैं. इस बार बाजार में गर्म होने के बाद स्वत: बंद होने वाले गीजर उपलब्ध करा दिये गये है. इससे बिजली की कम से कम खपत होगी, साथ ही लोग शॉर्ट सर्किट के खतरे से भी बच सकेंगे. ब्रांड शोरूम में गीजर के तीन मॉडल – तीन लीटर, 15 लीटर और 25 लीटर के वेरिएंट में उपलब्ध हैं. इनकी कीमत 3500 से 14000 रुपये तक है.
![झारखंड : इस धनतरेस स्मार्ट होम अप्लायंसेज से सजा बाजार, इन चीजों से आसान हो जाएंगे घर के काम, देखें ऑफर्स 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/6d3bb03a-b691-409c-9f1b-79badcad094e/Jharkhand_news___2023_11_01T152657_541.jpg)
स्टीम आयरन की मांग बढ़ी
स्मार्ट होम अप्लायंसेज में आयरन की मांग बरकरार है. इसके दो मॉडल हीट और स्टीम आयरन मॉडल को लोग खरीद रहे हैं. बाजार में सबसे ज्यादा मांग स्टीम आयरन की है. इसकी खासियत है कि आयरन को कपड़े के फैब्रिक के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है. इनके मॉडल 750 वाट, 1000 वाट, 1200 वाट और 1800 वाट में उपलब्ध है. इसकी कीमत 1800 से 2200 रुपये है. वहीं, हीट आयरन की कीमत 600 से 1000 रुपये तक हैं.
![झारखंड : इस धनतरेस स्मार्ट होम अप्लायंसेज से सजा बाजार, इन चीजों से आसान हो जाएंगे घर के काम, देखें ऑफर्स 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/0d03b297-9700-40b1-aada-855588baaee4/Jharkhand_news___2023_11_01T152140_411.jpg)