अनगड़ा. गेतलसूद स्थित बंद मेगा फूड पार्क को चालू करने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार व गेतलसूद मुखिया शांति मुंडा कर रो थे. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 साल से उदघाटन होने के बाद से मेगा फूड पार्क बंद पड़ा है. रियाडा की करीब 60 एकड़ भूमि पर बना फूड पार्क के लिए गेतलसूद के लोगों ने जमीन दी, लेकिन आज तक रोजगार व मुआवजा नहीं मिला. जैलेंद्र कुमार ने बताया कि सब्सिडी की राशि को हड़पने के लिए एक साजिश के तहत मेगा फूड पार्क को बंद करा दिया गया. मौके पर गौरीशंकर मुंडा, उमेश बड़ाइक, जीतून महतो, अमित चौधरी, सुखदेव महतो, महेश बेदिया, सोहन बेदिया, लेंगा गोस्वामी, लीला कुमारी, अजय महतो, विकास कुमार सिंह, बालमती देवी व परिता देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है