16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Deepika Kumari Marriage Updates : शादी की जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे दीपिका कुमारी और अतनु, देखें Exclusive Photos और Video

Advertisement

Deepika kumari ki shadi, Dipika Kumari Marriage Updates : रांची : अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज और ओलिंपियन दीपिका कुमारी और अतनु दास (atanu das) एक दूजे को हो गये. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पद्मश्री अशोक भगत समेत कई अतिथियों ने दोनों को नव जीवन की शुभकामनएं दी. रांची के मोरहाबादी विवाह समारोह का आयोजन किया गया है. विवाह समारोह की हर तस्वीर और वीडियो को देखने के लिए बने रहिए हमारे लाइव ब्लॉग पर.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

एक दूजे के हुए दीपिका और अतनु, FB LIVE Ranchi

- Advertisement -

Exclustive photos और Video

अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका और अतनु परिणय सूत्र में बंधे, देखें शादी की Exclustive photos और Video

दीपिका की शादी में शरीक नहीं होने से अफसोस : अर्जुन मुंडा

केंद्रीय मंत्री और भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा दीपिका की शादी में शरीक करने वाले थे, लेकिन दिल्ली में कई महत्वपूर्ण बैठकों के कारण दीपिका कुमारी की शादी में शामिल नहीं होने पर अफसोस जताया है. श्री मुंडा ने ट्वीट कर बताया कि दीपिका मेरी बेटी है. पूरे देश की बेटी है. मैं आज उसकी शादी में शामिल नहीं हो पाया. इसका मुझे अफसोस है. मेरी पत्नी मीरा नवदंपति को बधाई देने जायेगी. मैं दोनों के सुखद दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं देता हूं.

वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुल्हन दीपिका कुमारी और दूल्हा अतनु दास को आशीर्वाद देने विवाह कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज एवं झारखंड की गौरव दीपिका कुमारी और अतनु दास के शादी समारोह में शामिल होकर बधाई दी. साथ ही सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए दोनों को आशीर्वाद दिया.

Deepika Kumari Marriage Updates :  शादी की जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे दीपिका कुमारी और अतनु, देखें Exclusive Photos और Video
Deepika kumari marriage updates : शादी की जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे दीपिका कुमारी और अतनु, देखें exclusive photos और video 1

अब दोनों मिलकर देश के लिए जीतेंगे मेडल : आशा लकड़ा

रांची की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि जिस बेटी ने जो सपना देखा था कि वो सुखी रहेगी आज दोनों परिणय बंधन में बंध गये. मैंने उनदोनों को सुखी रहने का आशीर्वाद दिया. आशा है कि अब दोनों साथ मिलकर देश के लिए मेडल जीतेंगे. यहां सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया मास्क और सेनिटाइजर की भी पूरी व्यस्था है. खाने से पहले भी पूरा ध्यान रखा गया है.

दीपिका की शादी में अतिथियों का आना जारी

दीपिका और अतनु की शादी समारोह में मेहमानों का आना जारी है. पद्मश्री अशोक भगत, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, रांची की मेयर आशा लकड़ा भी दीपिका के शादी समारोह में शामिल हुईं. इस दौरान पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि रांची की बेटी की शादी हो रही है. रीति- रिवाज से शादी हो रही है. दीपिका अच्छा संदेश दे रही है. उनका दांपत्य जीवन सफल हो यही मेरा आशीर्वाद है.

विवाह कार्यक्रम में पहुंचे रांची सांसद संजय सेठ

रांची के सांसद संजय सेठ दीपिका-अतनू विवाह कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान वर-वधू को आशीर्वाद देकर सफल जीवन की कामना की. उन्होंने कहा कि आज का दिन झारखंड की बेटी और दूल्हा बने साथी खिलाड़ी अतनू दास के लिए काफी अहम है.

जयमाला कार्यक्रम संपन्न

अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और साथी खिलाड़ी अतनु दास का जयमाला कार्यक्रम संपन्न हो गया. इस दौरान वर और वधू पक्ष की ओर से लोगोें ने दोनों की हौसला अफजाई की.

दूल्हा अतनु दास समेत अन्य बारातियों का हुआ स्वागत

अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज और झारखंड की बेटी दीपिका कुमारी की शादी अब से कुछ देर में शुरू होगी. दूल्हा बने साथी खिलाड़ी अतनु दास के साथ विवाह बंधन में बंधेंगी. कोलकाता से बारात रांची पहुंच गयी है. बारातियों को स्वागत-सत्कार दीपिका के पिता समेत अन्य रिश्तेदारों ने किया. शाम 7 बजे के बाद मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है.

अतिथियों के स्वागत- सत्कार के लिए बैंक्वेट हॉल तैयार

रांची के मोरहाबादी स्थित बैंक्वेट हॉल में तीरंदाज दीपिका की हो रही शादी की देखरेख में इवेंट मैनेजमेंट का अहम रोल है. द फंक्शन जंक्शन के संचालक सौरव मोर और सर्वेश बागला इस शादी को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. कैटरर संचालक राहुल कपूर भी अतिथियों के स्वागत के लिए लजीज व्यंजन बनाने में व्यस्त हैं.

Deepika Kumari Marriage Updates :  शादी की जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे दीपिका कुमारी और अतनु, देखें Exclusive Photos और Video
Deepika kumari marriage updates : शादी की जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे दीपिका कुमारी और अतनु, देखें exclusive photos और video 2

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दी बधाई

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास दोपहर को मोरहाबादी पहुंच कर तीरंदाज दीपिका को अग्रिम बधाई दी है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज और झारखंड की बेटी दीपिका कुमारी के विवाह के अवसर पर उनके सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं. साथ ही विवाह के समय आने की बात भी दोहरायी. उन्होंने कहा कि झारखंड की बेटी की आज शादी है. इस कारण अग्रिम बधाई देने पहुंचा हूं.

दीपिका की शादी समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे अर्जुन मुंडा

दिल्ली में कई महत्वपूर्ण बैठकों के कारण केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ओलिंपियन दीपिका कुमारी की शादी में शामिल नहीं हो पायेंगे. श्री मुंडा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण उन्हें दिल्ली में कई बैठकों में रहना अनिवार्य है. उन्होंने दीपिका और अतनु दास को शादी की शुभकामनाएं दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

विवाह समारोह में शामिल होंगे महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी की आज शादी है. रांची के मोरहाबादी में विवाह समारोह का आयोजन किया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इनके विवाह समारोह में शामिल होंगे. आपको बता दें कि आज दीपिका अपने साथी खिलाड़ी अतनु दास के साथ परिणय सूत्र में बंध जायेंगी.

2018 में हुई थी सगाई, शादी आज

रांची की दीपिका ने वर्ष 2018 में अतनु दास के साथ सगाई की थी. आज दोनों विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. देश की शीर्ष भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास की शादी आज रांची के मोरहाबादी में होगी.

दीपिका का कन्यादान करेंगे अर्जुन मुंडा

भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी की शादी में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा शामिल होंगे. वह दीपिका का कन्यादान करेंगे. दीपिका को सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज बनाने में अर्जुन मुंडा की अहम भूमिका रही है.

Deepika Kumari Marriage Updates :  शादी की जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे दीपिका कुमारी और अतनु, देखें Exclusive Photos और Video
Deepika kumari marriage updates : शादी की जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे दीपिका कुमारी और अतनु, देखें exclusive photos और video 3

सरकारी गाइडलाइन का पालन

विश्व की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास के विवाह समारोह में मास्क, सेनिटाइजर और सामाजिक सुरक्षा के उपाय किये जायेंगे. शादी के कार्ड में भी कोविड-19 महामारी से जुड़े सरकार के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है.

Deepika Kumari Marriage Updates :  शादी की जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे दीपिका कुमारी और अतनु, देखें Exclusive Photos और Video
Deepika kumari marriage updates : शादी की जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे दीपिका कुमारी और अतनु, देखें exclusive photos और video 4

परिणय सूत्र में आज बंधेंगे दीपिका-अतनु

झारखंड की राजधानी रांची की दीपिका कुमारी आज पश्चिम बंगाल के अतनु दास के साथ परिणय सूत्र में बंध जायेंगी. तीरंदाजी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित दीपिका-अतनु आज एक दूजे के हो जायेंगे. रांची के मोरहाबादी में आज इनकी शादी है.

वर्ल्ड की नंबर-1 तीरंदाज दीपिका कुमारी (Dipika Kumari) आज ओलिंपियन अतनु दास (Atanu Das) के साथ सात फेरे लेंगी. रांची के मोरहाबादी स्थित विशाल बैंक्वेट हॉल में अतनु दास के साथ विवाह बंधन में बंधेंगी. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Deepika Kumari Marriage Updates :  शादी की जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे दीपिका कुमारी और अतनु, देखें Exclusive Photos और Video
Deepika kumari marriage updates : शादी की जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे दीपिका कुमारी और अतनु, देखें exclusive photos और video 5

दीपिका ने रचाई अतनु के नाम की मेहंदी

सोमवार को मेहंदी की रस्म निभायी गयी. दीपिका ने अतनु दास के नाम की मेहंदी रचायी. दीपिका बताती हैं कि मेहंदी की रस्म को लेकर वे काफी उत्साहित हैं. मेहंदी रस्म में काफी लोग शरीक होते हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण ज्यादा अतिथि शरीक नहीं हुए.

Deepika Kumari Marriage Updates :  शादी की जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे दीपिका कुमारी और अतनु, देखें Exclusive Photos और Video
Deepika kumari marriage updates : शादी की जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे दीपिका कुमारी और अतनु, देखें exclusive photos और video 6

लॉकडाउन में भी अच्छी व्यवस्था

दीपिका के भाई दीपक कुमार के अनुसार दीपिका की शादी की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. इस सेलिब्रेशन को लेकर बहुत ही उत्सुक हैं. खुशी हो रही है कि लॉकडाउन में भी दीदी की शादी के लिए सब कुछ अच्छे तरीके से अरेंज हो गया है.

शादी को लेकर है बेहद खुशी

दीपिका की बहन विद्या कुमारी बताती है कि दीदी की शादी के लिए मैंने लहंगा और साड़ी की शॉपिंग की है. हाथों में मेहंदी रचाई है. इस शादी को लेकर बहुत खुश हूं. बाराती बंगाल से आ चुके हैं.

आज है शादी

अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका की मां गीता देवी कहती हैं कि इच्छा थी कि बेटी की शादी काफी धूमधाम से करूंगी, लेकिन लॉकडाउन के कारण सीमित अतिथियों को ही आमंत्रित करना है. मेहंदी की रस्म पूरी हो चुकी है.

शादी की तैयारी पूरी

दीपिका के पिता शिव नारायण महतो ने बताया कि लॉकडाउन में शादी की तैयारी को लेकर काफी परेशानी हुई. इच्छा थी कि बेटी की शादी में काफी लोगों को आमंत्रित करूंगा, लेकिन सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 50 लोगों को ही आमंत्रित करना है. शादी की तैयारी पूरी हो गयी है.

Deepika Kumari Marriage Updates :  शादी की जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे दीपिका कुमारी और अतनु, देखें Exclusive Photos और Video
Deepika kumari marriage updates : शादी की जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहे दीपिका कुमारी और अतनु, देखें exclusive photos और video 7

कारीगारों में उत्साह, शादी मंडप को दे रहे फाइनल टच

शादी मंडप को फाइनल टच दे रहे कारीगर भी दीपिका की शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की बेटी दीपिका की शादी हो रही है, जिसने हमारा नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है. उनकी शादी का मंडप अपने हाथों से सजा रहे हैं. यहां मेन गेट पर मैरेज हॉल है, जहां शादी मंडप तैयार किया गया है. यहां वीआइपी बैठेंगे. वरमाला स्टेज भी बनाया गया है, जहां वर-वधू को सभी आशीर्वाद देंगे.

शादी मंडप को दिया जा रहा फाइनल टच

दीपिका और अतनु की शादी आज मोरहाबादी स्थित वृंदावन बैंक्वेट हॉल में होगी. शादी के मंडप को फाइनल टच दिया जा रहा है. वरमाला मंडप भी तैयार है. मंडप सजाने की जिम्मेदारी कोलकाता के कारीगरों को दी गयी है. अपर बाजार स्थित मातादीन टेंट हाउस के कारीगर प्रदीप सरदार ने कहा कि 15 कारीगर जुटे हुए हैं. ग्लोबल लाइट अपर बाजार के लाइटमैन रवींद्र कुमार ने बताया कि छह लोगों की टीम लाइटिंग में जुटी हुई है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें