रांची. पंडरा कृषि बाजार के निकट व्यवसायी से लगभग 13 लाख रुपये लूटने और एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की घटना पर फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के सदस्यों ने व्यवसायी नीरज गुप्ता से मुलाकात की. साथ ही सदस्यों ने घायल सुमित गुप्ता के भाई विनीत गुप्ता से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. इसके बाद सदस्यों ने मुख्यमंत्री, वरीय पुलिस अधीक्षक और पंडरा ओपी के थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. सदस्यों ने सिटी एसपी से मिल कर मामले में त्वरित कार्रवाई करने और घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष दीपेश निराला, उमाशंकर सिंह, रेणुका तिवारी, विनोद जैन बेगवानी आदि शामिल थे. इधर, घायल मैनेजर सुमित कुमार से मेडिका में विधायक सीपी सिंह ने मुलाकात की व.उनके साहसी कदम के लिए साधुवाद दिया.
रेल डीजी एमएल मीणा हुए सेवानिवृत्त
रांची. रेल डीजी मुरारी लाल मीणा (1993 बैच) मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गये. हालांकि अभी पुलिस मुख्यालय के स्तर से उन्हें अभी विदाई नहीं दी गयी है. इनके अलावा पुलिस मुख्यालय के मीडिया सेल में पदस्थापित दारोगा निशिकांत पाठक भी मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गये. इन्हें विभागीय कर्मियों की ओर से विदाई दी गयी..
पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम
रांची. पार्क, डैम व अन्य पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा में 1000 पुलिसकर्मियों काे लगाया गया है. रैपिड एक्शन पुलिस के साथ जैप, इको, आइआरबी के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. मुख्य पिकनिक स्थल और डैम की निगरानी के लिए ड्रोन से पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जायेगी. धुर्वा डैम, कांके डैम, रॉक गार्डेन, रूक्का डैम आदि जगहों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. दुर्घटना में कमी के लिए ड्रंक एंड ड्राइव अभियान भी विभिन्न चौक-चौराहों पर चलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है