25.1 C
Ranchi
Saturday, February 15, 2025 | 06:10 pm
25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कोरोना से दो और मौत, 275 नये पॉजिटिव मिले, लातेहार सिविल सर्जन भी संक्रमित

Advertisement

झारखंड में शनिवार को दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. वहीं, 275 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें लातेहार सदर अस्पताल के सिविल सर्जन भी शामिल हैं. इसकी पुष्टि होते ही लातेहार सिविल सर्जन कार्यालय और समाहरणालय को दो दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

  • कोरोना से दो और मौत, 275 नये पॉजिटिव मिले, लातेहार सिविल सर्जन भी संक्रमित

  • कोरोना ने राज्य में लगाया मौतों का अर्धशतक, अब तक 50 की हुई मौत

  • लातेहार सिविल सर्जन कार्यालय और समाहरणालय दो दिन के लिए बंद

  • 5385 संक्रमित मिल चुके हैं अब तक राज्य में 2656 संक्रमित स्वस्थ हो कर घर लौट गये

रांची : झारखंड में शनिवार को दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. वहीं, 232 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें लातेहार सदर अस्पताल के सिविल सर्जन भी शामिल हैं. इसकी पुष्टि होते ही लातेहार सिविल सर्जन कार्यालय और समाहरणालय को दो दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है.

नये संक्रमितों को लेकर अब तक राज्य में कुल 5385 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से 2681 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 50 की मौत हो चुकी है. इस समय राज्य में कोरोना के कुल 2681 एक्टिव केस हैं. शनिवार को जिसमें बोकारो से 9, चतरा से 17, देवघर से 18, धनबाद से 14, दुमका से 3, पूर्वी सिंघभूम से 42, गढ़वा से 5, गिरीडीह से 23, गोड्डा 2, गुमला 9, हजारीबाग 3, जामताड़ा 2, खूंटी 1, कोडरमा 12, लातेहार 24, लोहरदगा 2, पाकुड़ 3, पलामू 2, रामगढ़ 9, रांची 61, साहिबगंज 8, सराईकेला 1, सिमडेगा 2, पश्चिमी सिंहभूम 3, राज्य में कुल आंकड़े 5385 हुए।

इधर, शनिवार को 34 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर लौट गये. इनमें रांची से 20, कोडरमा से पांच, सरायकेला से चार, रामगढ़ से तीन और जामताड़ा व साहिबगंज से एक-एक मरीज शामिल हैं. धनबाद में सांसद के पुत्र के ड्राइवर की मौतधनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह के बड़े पुत्र प्रशांत सिंह के संक्रमित चालक की शुक्रवार आधी रात के बाद कोविड अस्पताल (सेंट्रल हॉस्पिटल) में मौत हो गयी, जबकि सांसद के चालक की हालत भी गंभीर बनी हुई है.

सांसद के घर में रहनेवाला उनका एक साला भी कोरोना संक्रमित निकल गया है. इसके बाद भाजपा महकमा में हड़कंप है. सांसद का एक अंगरक्षक भी कोविड अस्पताल में भर्ती है. सांसद पुत्र का चालक बरही (हजारीबाग) का रहने वाला था. उसे तीन-चार दिनों से खांसी थी. सांसद पुत्र ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने में विलंब के कारण चालक की हालत बिगड़ गयी. कोविड अस्पताल में पहुंचने के चंद घंटे बाद ही चालक ने दम तोड़ दिया.

संक्रमित बुजुर्ग ने टीएमएच में दम तोड़ा, नहीं थी कोई ट्रैवल हिस्ट्रीइधर, शनिवार तड़के जमशेदपुर के टीएमएच में इलाजरत चाईबासा के 71 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गयी. बुजुर्ग की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं थी. मृतक पहले से हाई ब्लड प्रेशर के साथ डायबिटीज समेत अन्य कई बीमारियों से पीड़ित था.

गढ़वा के व्यवसायियों का फैसला, 31 जुलाई तक बंद रहेंगी दुकानें

गढ़वा : जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या यहां के लोगों को डराने लगी है. शनिवार को गढ़वा चेंबर अध्यक्ष बबलू पटवा की अध्यक्षता में एसडीओ प्रदीप कुमार के साथ एक बैठक हुई, जिसमें व्यवसायियों ने घोषणा की है कि वे स्वेच्छा से 19 से 31 जुलाई तक अपनी दुकानें बंद रखेंगे. इस पूर्ण लॉकडाउन का फैसला व्यवसायियों ने सर्वसम्मति से लिया है.

हालांकि, सभी जरूरी सेवाएं जैसे – दूध, दवा, सब्जी एवं फल दुकानें बंद से मुक्त रहेंगी. वहीं, राशन की दुकानें सुबह आठ बजे से दोहर दो बजे तक ही खुलेंगी. गढ़वा एसडीओ ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए चेंबर द्वारा स्वेच्छा से दुकानें बंद करने के फैसले का जिला प्रशासन स्वागत करता है. इससे निश्चित तौर पर लोगों को राहत मिलेगी और संक्रमितों की संख्या कम होगी. गौरतलब है कि गढ़वा में इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या 238 तक पहुंच गयी है.

जिला-एक्टिव केस

  • रांची-484

  • पू सिंहभूम-429

  • हजारीबाग-187

  • धनबाद-170

  • चतरा-151

  • गढ़वा-145

  • कोडरमा-136

  • लातेहार-133

  • गिरिडीह-111

  • रामगढ़-104

  • पाकुड़-84

  • लोहरदगा-77

  • बोकारो-70

  • साहिबगंज-66

  • प सिंहभूम-66

  • देवघर-51

  • गुमला-51

  • सरायकेला-51

  • सिमडेगा-28

  • गोड्डा-27

  • पलामू-22

  • दुमका-19

  • जामताड़ा-13

  • खूंटी-11

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें