16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Corona Vaccine Update In Jharkhand: कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म, विशेष विमान से मुंबई से रांची आया कोविशील्ड, जानें किस जिले को मिले कितने डोज

Advertisement

विशेष विमान से मुंबई से रांची आया कोविशील्ड

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और बुधवार सुबह कोरोना (कोविड-19) का टीका ‘कोविशील्ड’ की पहली खेप झारखंड पहुंच गयी. ठीक सुबह 9:01 बजे मुंबई से चला स्पाइसजेट का विशेष एयर थर्मल कार्गो विमान राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. अचानक वहां एयरपोर्ट पर चहलकदमी तेज हो गयी. आवाज सुनायी दी, आ गया… कोरोना का टीका आ गया…! इसके साथ ही एयरपोर्ट स्टाफ से लेकर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों तक के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी.

- Advertisement -

गौरतलब है कि सीरम इंस्टीट्यूट अॉफ पुणे द्वारा निर्मित ‘कोविशील्ड’ की पहली खेप में झारखंड को वैक्सीन के 16,200 वायल मिले हैं. कोविशील्ड वैक्सीन का एक वायल पांच एमएल का होता है. इसमें 0.5 एमएल के 10 डोज हैं, जिससे 10 लोगों का टीका लगाया जा सकता है. यानी झारखंड में पहले चरण में राज्य के करीब 1.62 लाख लोगों को टीका दिया जायेगा.

कड़ी सुरक्षा के बीच डिपो तक पहुंचा वैक्सीन :वैक्सीन को एयरपोर्ट से नामकुम आरसीएच स्थित डिपो ले जाने के लिए यहां पहले से ही अत्याधुनिक कूलिंग वैन तैयार रखी गयी थी. कड़ी सुरक्षा के बीच वैक्सीन डिपो लाया गया. एस्कार्ट गाड़ी एयरपोर्ट से नामकुम आरसीएच तक कूलिंग वैन के साथ चल रही थी.

नामकुम पहुंचते ही डिपो का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया. डिपो में अलग-अलग जिलों के लिए कूलिंग वाहन लगे थे. शाम होते-होते सभी जिलों के लिए वैक्सीन डिस्पैच कर दिया गया. जहां जिलों को सिविल सर्जन इसे रिसीव कर अपने शीत केंद्रों में रखेंगे.

16 से शुरू होगा टीकाकरण अभियान : झारखंड समेत पूरे देश में 16 जनवरी से कोराना के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जायेगा. सबसे अधिक रांची के लिए 18,970 डोज भेज गये हैं. टीके को दो से आठ डिग्री के तापमान में रखा जाना है. टीकाकरण के लिए 129 केंद्र बनाया गये हैं, जहां पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों की टीका दिया जायेगा. उसके बाद फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण होगा.

स्वास्थ्यकर्मियों की शंका दूर करने के लिए लगवाऊंगा पहला टीका : बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि 16 जनवरी को कोविड का पहला टीका वे लगवायेंगे. टीका आने के बाद मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह बात कही. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विभाग का कप्तान होने के नाते मेरा दायित्व है कि अगर किसी भी स्वास्थ्यकर्मी के मन में जरा सा भी डर या संकोच है, तो मैं उसे दूर करूं. मंत्री ने कहा कि बुधवार को वैक्सीन की पहली खेप आयी है. 15 दिन बाद दूसरी खेप आयेगी.

स्वास्थ्यकर्मियों और सेना के जवानों को मिलेगा पहले चरण में डोज

मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि पहली खेप में कोविशील्ड के 1.62 लाख डोज झारखंड को दिये गये हैं. इनमें चिह्नित 61,800 स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा 35 हजार डोज सेना के जवानों को भी दिये जायेंगे. रामगढ़ और रांची स्थित सेना के कैंप में जरूरत के मुताबिक कोविशील्ड के डोज भेजे जायेंगे.

टीके पर न हो राजनीति, केंद्र से सबको मुफ्त टीका दिलाने का आग्रह

मंत्री ने कहा : टीके पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. किसी को क्रेडिट लेने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग भाजपा-कांग्रेस में भेद नहीं करता. मैंने केंद्र से राज्य के सभी नागरिकों को मुफ्त टीका दिलाने का आग्रह किया है. झारखंड गरीब राज्य है. यहां सभी को मुफ्त टीका मिलना चाहिए.

16,200 वायल पहुंचे हैं पहली खेप में

15 दिन बाद आयेगी दूसरी खेप

1.62 लाख डोज बनेंगे कोरोना टीका के इससे

18,970 डोज (सबसे अधिक) भेजे गये हैं रांची के लिए

1,61,800 स्वास्थ्यकर्मियों और

35,000 सेना के जवानों को दिये जायेंगे टीके

एक वायल में

05 एमएल वैक्सीन है

10 लोगों को लगेगा टीका

किस जिले को कितने डोज भेजे गये

रांची 18970

धनबाद 11750

गिरिडीह 11190

बोकारो 10700

प सिंहभूम 9310

पू सिंहभूम 8070

गुमला 7850

हजारीबाग 6770

गोड्डा 6500

गढ़वा 6350

सरायकेला 6140

देवघर 6040

साहिबगंज 5840

रामगढ़ 5710

दुमका 5680

जामताड़ा 5190

चतरा 5100

पलामू 4160

कोडरमा 3950

सिमडेगा 3870

लातेहार 3820

पाकुड़ 3770

लोहरदगा 3140

खूंटी 1990

कुल 161860

Posted By : Sameer Oraon

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें