Durga Puja 2020, Ranchi news : रांची : शारदीय नवरात्र के 9वें दिन महानवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री आवास स्थित मंदिर में अपने परिवार संग पूजा अर्चना किये. इस अवसर पर कुमारी कन्याओं को जहां भी भोजन करायें, वहीं मां दुर्गा से झारखंडवासियों की खुशहाली की कामना भी किये. दूसरी ओर, चतरा के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. हवन के बाद कलश को विसर्जित किया.
![मां दुर्गा की आराधना में लीन सीएम हेमंत सोरेन, राज्यवासियों की खुशहाली की मांगी दुआ, देखें Pics 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/db78a4de-03b4-4d5c-8e55-23cd77de63b9/Hemant_on_durga_puja_1.jpg)
रविवार को महानवमी के दिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी संग मां दुर्गा की आराधना किये. इस अवसर पर कुमारी कन्याओं को भोजन कराते हुए मां दुर्गा से सभी के लिए खुशहाली का आशीर्वाद मांगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आशा जतायी कि मां दुर्गा कोरोना की इस संकट को हर लेगी और राज्यवासियों को खुशहाल रखेगी. इस मौके पर राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, उनकी पत्नी रूपी सोरेन भी उपस्थित थे.
![मां दुर्गा की आराधना में लीन सीएम हेमंत सोरेन, राज्यवासियों की खुशहाली की मांगी दुआ, देखें Pics 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/7d5d0699-5224-41b9-9cae-67da9b6be5cc/Kumari_kanya_1.jpg)
सीएम श्री सोरेन ने दशहरा पर्व के अवसर पर राज्य की सुख, समृद्धि, शांति और समग्र विकास की कामना की. उन्होंने कहा कि हम सभी इस मौके पर समाज में फैली बुराइयों और कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प लें.
![मां दुर्गा की आराधना में लीन सीएम हेमंत सोरेन, राज्यवासियों की खुशहाली की मांगी दुआ, देखें Pics 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-10/52d8e2b8-5b8e-4589-a40a-8e73f54a11f4/Bhadrakali_mandir.jpg)
शारदीय नवरात्र के 9वें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा हुई. इस मौके पर चतरा स्थित इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर में रविवार को भी भक्तों की भीड़ रही. सुबह 4 बजे से ही भक्तों की लाइन लगी रही. लोग सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन करते हुए माता का दर्शन किये. नवरात्र के दौरान माता की साधना करने वाले भक्तों ने सुबह हवन कर पूर्णाहुति की. मंदिर में दिनभर भक्तों का आना- जाना लगा रहा. कई क्षेत्रों से लोग पूजा करने आये. इस दौरान मंदिर परिसर जयकारे से गूंजता रहा. इधर, पूजा पंडालों में भी भक्तों की भीड़ लगी रही.
Posted By : Samir Ranjan.