15.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 04:33 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले- सुभाष चंद्र बोस ने जनमानस के गौरव को स्थापित किया

Advertisement

सीएम हेमंत ने कहा कि देश के स्वाधीनता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की निर्णायक भूमिका रही थी. आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को हम कभी भूल नहीं सकते. उन्होंने आम जनमानस के गौरव को स्थापित किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेताजी जयंती पर आयोजित पराक्रम दिवस के मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर सीएम ने कहा कि देश के स्वाधीनता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की निर्णायक भूमिका रही थी. आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को हम कभी भूल नहीं सकते. उन्होंने आम जनमानस के गौरव को स्थापित किया. हमें इस बात का गर्व है कि हम एक ऐसे लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, जहां अनेक वीरों तथा वीरांगनाओं ने जन्म लिया. इनके नाम इतिहास के सुनहले पन्नों पर दर्ज हैं. हम अपने इन अमर वीर शहीदों के सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं.

कांग्रेस:

कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्तओं ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया. कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, अजय नाथ शाहदेव, विनय सिन्हा, जयशंकर पाठक, संजय पांडेय, राजीव रंजन प्रसाद, रवींद्र सिंह, डॉ एम तौसीफ, कमल ठाकुर, सोनाल शांति, जगदीश साहु, खुर्शीद हसन रूमी, डॉ बिरसा उरांव, ऋषिकेश सिंह, रियाज अंसारी, ईश्वर आनंद, नेली नाथन सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.

Also Read: हेमंत सोरेन बने रहेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री, झामुमो नेता डॉ सरफराज अहमद ने कही ये बात
राजद :

प्रदेश राजद कार्यालय में मंगलवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. मौके पर युवा राजद अध्यक्ष रंजन कुमार, श्याम दास सिंह, विजय राम, राज किशोर सिंह यादव, रवि यादव, कमलेश यादव, सुरेश गोप, राजेश रोशन, रवि जायसवाल, शालिग्राम पांडेय आदि मौजूद थे.

भाकपा :

भाकपा कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सपना आज भी अधूरा है. रामगढ़ के अधिवेशन में उन्होंने गरम दल का निर्माण किया था, आज देश के अंदर जात धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है. मौके पर महेंद्र पाठक, अजय कुमार सिंह, जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, इम्तियाज खान, कमरुद्दीन निशा, मनोज ठाकुर, श्यामल चक्रवर्ती, मेहुल मृगेंद्र, किरण कुमारी, गोपाल पांडेय, सुनील सिंह, नागो चौधरी आदि नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.

भाकपा माले :

भाकपा माले राज्य कार्यालय में जयंती मनायी गयी. इस दौरान नेताजी के तस्वीर पर माल्यार्पण, मौन श्रद्धांजलि द्वारा उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया. श्रद्धांजलि सभा को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी, ऐपवा नेता सह माले केंद्रीय कमेटी सदस्य गीता मंडल, आइसा छात्र संगठन के राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ और नंदिता भट्टाचार्य ने सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में सुदामा खलखो, भीम साव, अभय साहू, सविता, खुशबू, सिनगी खल्को, विनोद लहरी आदि उपस्थित थे.

संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियनों ने साम्राज्यवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया नेताजी की जयंती

ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा ने राज्य भर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को देश प्रेम दिवस और साम्राज्यवाद विरोधी दिवस के रूप में आयोजित किया. संयुक्त देशव्यापी आह्वान पर झारखंड के अधिकांश जिलों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए इस दिन को देश प्रेम दिवस और साम्राज्यवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया. राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में किसानों, मजदूरों – कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्य स्थलों पर सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देते हुए देश की एकता अखंडता और भाईचारे की हर कीमत पर रक्षा किये जाने का संकल्प लिया गया. राजधानी में मेन रोड स्थित सीटू राज्य कार्यालय के परिसर में नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एक सभा की गयी. जिसकी अध्यक्षता अनिर्बान बोस ने की. सभा को सीटू के प्रकाश विप्लव, प्रतीक मिश्र, बेफी के एमएल सिंह, अभिजीत मलिक, नवीन चौधरी ने संबोधित किया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें