crime news : ई-रिक्शा को धक्का मारने के बाद कार डिवाइडर से टकरायी, तीन घायल

कोकर इंडस्ट्रियल एरिया के लोहा गेट के समीप हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 11:24 PM

रांची. कोकर इंडस्ट्रियल एरिया के लोहा गेट के समीप रविवार शाम सात बजे कार (जेएच 01इक्यू-0615) असंतुलित होकर ई-रिक्शा में धक्का मारने के बाद डिवाइडर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना में ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार दो व्यक्ति तथा कार में पीछे बैठे एक व्यक्ति घायल हो गये. बताया जाता है कि कार कोकर इंडस्ट्रियल एरिया से निकल कर खेलगांव की तरफ जा रही थी. मोड़ पर कार चालक ने संतुलन खो दिया और वहां से गुजर रहे ई-रिक्शा में धक्का मारते हुए डिवाइडर में तेजी से जाकर टकरा गयी. धक्के से ई-रिक्शा पलट गया और उसमें बैठे दो व्यक्ति काे चोट लगी, जबकि चालक वाहन से कूद गया. डिवाइडर में टकराने से कार के आगे का एयरबैग खुल गया, जिससे आगे बैठे लोगों को चोट नहीं लगी. कार के पीछे बैठे एक व्यक्ति के सिर में हल्की चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version