किसान जनता पार्टी की बैठक में अंचल पर लगाया पक्षपात का आरोप

किसान जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को झलकडीहा स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बेंगाबाद अंचल कर्मियों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. कहा कि स्थिति में सुधार नहीं हुई, तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 11:25 PM

किसान जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को झलकडीहा स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बेंगाबाद अंचल कर्मियों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. कहा कि स्थिति में सुधार नहीं हुई, तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. पार्टी के केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा बेंगाबाद अंचल कार्यकाल में रिश्वत देनेवाले रैयतों का काम होता है. सीधे-साधे गरीब किसानों को तरह-तरह का बहाना बनाकर परेशान किया जा रहा है. कहा रिश्वत लेकर कर्मी बकाश्त जमीन की दाखिल-खारिज और ऑनलाइन इंट्री धड़ल्ले से हो रही है. जो रिश्वत दे पाने में सक्षम नहीं है, उसे यह कहा जाता है कि अभी सरकार गैरमजरुआ व बकाश्त जमीन की ऑनलाइन इंट्री करने और दाखिल खारिज करने में रोक लगायी है. इतना ही नहीं, पूर्व में भी जिस गैरमजरुआ खास और बकाश्त जमीन का रसीद कट रही थी, उस पर भी रोक लगा दी गयी है. पूर्व में भी लोग यह कह रहे थे कि मोटी रकम लेकर बकाश्त जमीन की रसीद काटी जा रही है, पर सबूत इकट्ठा नहीं करने के कारण पार्टी चुप थी, लेकिन अब पार्टी ने ना सिर्फ बकाश्त जमीन की ऑनलाइन इंट्री व दाखिल खारिज करने का सबूत इकट्ठा किया है, बल्कि जमीन की ऑनलाइन इंट्री में प्रकृति में भी बदलाव करने का सबूत भी मिला है. इसके आधार पर आगे की रणनीति बनायी जा रही है. संरक्षक सुकुल नारायण देव ने कहा कि एक अंचल में दो कानून को नहीं चलने देंगे. आंदोलन के बदौलत हर हाल में सभी लोगों के बकाश्त जमीन की ऑनलाइन इंट्री और रसीद कटवा कर ही दम लेंगे. विजय कुमार ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के लिए अंचल में सक्रिय दलाल राशि उगाही करने में जुटे हुए हैं. अंचल अधिकारी को भरोसे में लेकर उनके ओटीपी लेकर खेल कर रहे हैं. कहा कि इसके खिलाफ भी लोगों को गोलबंद किया जायेगा. बैठक में नबी अंसारी, घनश्याम पंडित, बासुदेव मरांडी, ईश्वर मंडल, जूली कुमारी, सोनी मरांडी, कुसमी देवी, बंशी मंडल, बासुकीनाथ राय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version