18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: गिरिडीह के बगोदर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, चौकसी बढ़ी

Advertisement

Jharkhand Breaking News live Updates: भारत का 28वां राज्य है झारखंड. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

रांची हिंसा मामले को देखते हुए बगोदर की पुलिस ने बढ़ायी चौकसी

बगोदर (कुमार गौरव ) : बीते शुक्रवार को रांची में हुई हिंसा को देखते हुए गुरुवार को बगोदर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च बगोदर थाना से शुरू होकर मस्जिद रोड, हरिहर धाम रोड़, सरिया रोड़ होते हुए बगोदर बाजार तक गिा. इस दौरान पुलिस ने लोगों को अफवाहों से बचने और शांतपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की. बता दें कि रांची हिंसा मामले को देखते हुए बगाेदर थाना की पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में बगोदर प्रभारी थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य के आलवा पुअनि श्वेता एक्का, एएसआई रजनीश कुमार, एएसआई संजीत मिश्रा, एएसआई वेद प्रकाश पांडेय, एएसआई अजय कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस जवान मौजूद थे.

- Advertisement -

PlFI के एरिया कमांडर गजरा कंडीर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खूंटी (चंदन कुमार) : नक्सली संगठन PLFI के एरिया कमांडर गजरा कंडीर उर्फ कुंडीया कंडीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 8 एमएम की दो गोली, पीएलएफआई का पर्चा और चंदा रसीद बरामद किया है. इस संबंध में ताेरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस को मुरहू थाना क्षेत्र के तिरला-कोटा मोड़ के पास स्थित काडेपीड़ी जंगल में नक्सलियों के जमा होने की सूचना थी. सूचना के आधार पर पुलिस एएसपी अभियान रमेश कुमार के निर्देश पर छापामारी की गयी. जंगल में पुलिस को देखते ही नक्सली भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर एरिया कमांडर गजरा कंडीर उर्फ कुंडीया कंडीर को गिरफ्तार किया गया. तलाशी लेने पर उसके पास गोली और पर्चा-चंदा रसीद बरामद किया है.

बोकारो जिला कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र यादव के छोटे भाई की मौत

बोकारो (मुकेश झा) : सेक्टर चार स्थित डॉ विकास रेड लैब में सीटी स्कैन कराने गए 44 वर्षीय उपेंद्र कुमार की मौत हो गई. परिजनों ने सीटी स्कैन से पहले इंजेक्शन देने के बाद हालत बिगड़ने की बात कही है. हालांकि इस घटना के बाद परिजन शव को लेकर बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया . परिजनों ने सेक्टर 4 थाने में लापरवाही से मौत होने की बात कहकर लिखित शिकायत की है. मृतक जिला कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र यादव के छोटे भाई थे.

मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को हाईकोर्ट से राहत बरकरार

रांची (राणा प्रताप) : झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में मोदी सरनेम वाले लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की ओर से दायर क्वॉशिंग याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान बहस अधूरी रही. मामले की अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 27 जून की तिथि निर्धारित की. इसके साथ ही अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाने संबंधी अंतरिम आदेश को अगली सुनवाई तक बरकरार रखा.

मध्याह्न भोजन में मिला कीड़ा, अभिभावकों ने किया हंगामा

पलामू (नौशाद) : पलामू ज़िला के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के हैदरनगर प्रखंड के उमवि बभांडी में मध्याह्न भोजन के दौरान खाने में कीड़ा मिलने से विद्यालय के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. विद्यालय में भोजन में कीड़ा मिलने की बात सुनकर विद्यालय में पहुंचकर प्रभारी प्रधानाध्यापक आजाद हैदर के प्रति नाराजगी जताई. स्कूल के छात्रों ने भोजन करने से इनकार कर दिया. करीब 300 छात्रों का बना भोजन कूड़ेदान में फेंक दिया गया. बच्चों और अभिभावकों ने विद्यालय के बाहर प्रधानाध्यापक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सामाजिक कार्यकर्ता उर्मिला देवी ने कहा कि जब से प्रधानाध्यापक द्वारा मध्यान्ह भोजन बनवाने का जिम्मा लिया गया है तब से बच्चों की थाली से सब्जी गायब हो चुकी है और प्रभारी द्वारा बच्चों को कहा जाता है कि जो भोजन मिल रहा है उसे खाना है तो खाओ नहीं तो मत खाओ. उर्मिला देवी ने स्कूल में मिलने वाले भोजन की शिकायत विभाग से की है.

हुसैनाबाद के पूर्व प्रमुख अवध बिहारी सिंह का निधन

पलामू (नौशाद) : पलामू ज़िले के हुसैनाबाद के पूर्व प्रमुख व होलेया गांव निवासी अवध बिहारी सिंह (95 वर्ष) का गुरुवार की सुबह निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने कई बार मुखिया व हुसैनाबाद प्रखंड प्रमुख का प्रतिनिधित्व किया था. उनके निधन पर हुसैनाबाद में शोक की लहर दौड़ गई. क्षेत्र के कई राजनीतिक दलों व समाजसेवियों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया.

रांची हिंसा की एनआईए जांच को लेकर पीआईएल

रांची के मेन रोड में 10 जून को हुई हिंसा को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गयी है. इसके जरिए इस मामले की एनआईए जांच की मांग की गयी है.

रांची हिंसा मामले में भाकपा माले का उपवास

रांची हिंसा को लेकर आज गुरुवार को भाकपा माले ने मोरहाबादी मैदान के समीप बापू वाटिका के समक्ष उपवास किया. इस दौरान नेताओं ने कहा कि शुक्रवार को हुई पुलिसिया फायरिंग के बाद भी हर रोज एक खास समुदाय के मासूम और बेगुनाहों पर जुल्म ढाया जा रहा है. दमन-शोषण और राज्य सरकार की चुप्पी के खिलाफ मोरहाबादी मैदान में भाकपा माले ने एक दिवसीय उपवास किया. इसमें मुख्य रूप से बगोदर विधायक विनोद सिंह, भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त, केंद्रीय कमिटी सदस्य शुभेदु सेन, भुवनेश्वर केवट, मोहन दत्ता, सुदामा खलखो, नंदिता, सिंधी खलखो, आईती तिर्की, सुषमा, नौरीन अख्तर, सोहैल, अभय,अमानत, कालीचरण, पुष्कर महतो, भीम साहू, एनामुल हक एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

कोडरमा जिला परिषद के नये अध्यक्ष बने रामधन यादव

कोडरमा (विकास) : रामधन यादव को 9 एवं लक्ष्मण यादव को 3 मत प्राप्त हुए. रामधन यादव कोडरमा जिला परिषद के नए चेयरमैन बने.

मोबाइल दुकान से करीब 1.5 लाख की चोरी

गिरिडीह (हिमांशु देव) : गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड के अंतर्गत द्वारपहरी चौक के पास स्थित रानी टेलीकॉम मोबाइल दुकान में चोरी को लेकर जमुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इस मामले की जांच कर रही है. दुकान संचालक बालदेव वर्मा ने बताया कि दुकान के पीछे लगे वेंटिलेटर को बांस की मदद से तोड़कर विभिन्न कंपनियों के मोबाइल व कैमरे की चोरी कर ली गयी. इसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है.

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का रांची में भी विरोध

Jharkhand Breaking News Live: गिरिडीह के बगोदर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, चौकसी बढ़ी
Jharkhand breaking news live: गिरिडीह के बगोदर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, चौकसी बढ़ी 1

केंद्र सरकार की ओर से सेना में बहाली के लिए लागू की गयी अग्निपथ योजना का झारखंड में भी विरोध होना शुरू हो गया है. राजधानी रांची के मेन रोड स्थिति आर्मी बहाली ऑफिस के सामने बड़ी संख्या में युवा जमा हैं और बैनर पोस्टर के साथ नयी नियुक्ति नियमावली का विरोध कर रहे हैं.

गृह सचिव राजीव अरुण एक्का ने रांची एसएसपी से मांगा स्पष्टीकरण

Jharkhand: गृह सचिव राजीव अरुण एक्का ने 10 जून को रांची में हुई हिंसा में शामिल व्यक्तियों के पोस्टर लगाने पर वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची से स्पष्टीकरण मांगा है. पत्र में कहा गया है कि यह कानून के मुताबिक नहीं है और इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ है.

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

Gamharia : सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर चररी पहाड़ी के पास बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान चौका थाना अंतर्गत दिरलौंग निवासी सीताराम सिंह, दिलीप योगी व श्रवण योगी के रूप में की गयी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें