15.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 04:15 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बॉलीवुड को भाने लगी है झारखंड की हसीन वादियां, हो चुकी है इन बड़े फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग

Advertisement

अब झारखंड की धरती को भी बॉलिवुड कलाकार पंसद करने लगे हैं. इसकी वजह है यहां कि नेचुरल सुंदरता. य़ही वजह है कि राज्य फिल्मों की शूट के लिए हॉट्स पॉट बनता जा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : कुदरत ने झारखंड में खुले हाथों से नेमतें बिखेरी हैं. यहां की खूबसूरत वादियां, ऊंची पहाड़ियां और कल-कल करते झरने इतने खूबसूरत हैं कि एक बार कोई इसे देख ले, तो हमेशा के लिए यहां का दीवाना बन जाता है. इन्हीं खूबसूरत वादियों के कारण अपना झारखंड बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है़ बड़े-बड़े अभिनेता फिल्मों की शूटिंग के लिए रांची पहुंच रहे हैं.

- Advertisement -

बाॅलीवुड निर्देशकों को झारखंड का ग्रामीण परिवेश, मोहल्ले और आस-पास के पर्यटन स्थल खूब भा रहे हैं. लॉकडाउन से मिली छूट के बाद फिर फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है. अभी बॉलीवुड वेब सीरीज ‘धुरंधर’ की शूटिंग पतरातू में चल रही है. वहीं, गुमला में भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हन चाही बिहार से’ की शूटिंग शुरू है़. शूटिंग लोकेशन के तौर पर रांची, जमशेदपुर, मेदिनीनगर, हजारीबाग, धनबाद, गुमला, पलामू को पसंद किया जा रहा है़ .

इसके पहले वर्ष 2015 में ‘एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘रांची डायरीज’ जैसी फिल्म की शूटिंग के लिए दिग्गज कलाकार अनुपम खेर भी यहां पहुंच चुके हैं. वहीं, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हासिल करने वाली अभिनेत्री विद्या बालन की भी फिल्म ‘बेगमजान’ के लिए पलामू में फिल्म का सेट तैयार किया गया था. आज की रिपोर्ट झारखंड में सिने दुनिया की हलचल पर आधारित है.

फिल्म नीति बनने के बाद झारखंड में बड़े पैमाने पर फिल्मों की शूटिंग शुरू हुई. वर्ष 2015 में महेंद्र सिंह धौनी पर बनी बायोपिक ‘एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ की शूटिंग करने बड़े कलाकार रांची पहुंचे. अनुपम खेर, सुशांत सिंह राजपूत ने इसकी शूटिंग रांची व आस-पास के कई लोकेशन पर की.

इसके बाद 2016 में जून से अगस्त तक विद्या बालन की फिल्म बेगमजान की शूटिंग का सेट पलामू में तैयार हुआ. इस फिल्म की 80 फीसदी शूटिंग झारखंड में हुई. इसके लिए राज्य राज्य सरकार ने फिल्म को एक करोड़ रुपये की सब्सिडी दी थी. फिर रांची डायरिज, ए डेथ इन गंज, लव स्ट्रीट, लोहरदगा, दिल बेचारा, परीक्षा, रश्मि रॉकेट जैसी बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग हुई. 2020 में बॉलीवुड फिल्म रश्मि रॉकेश की शूटिंग मोरहाबादी में की गयी. 2021 में काेरोना काल के बाद मिली छूट के बाद शूटिंग के लिए कई वेब सीरीज के कलाकार रांची पहुंचे. इसमें जिशान कादरी की पर्रे, शशि भूषण वर्मा की एके-47, बिहार डायरीज, धुरंधर जैसी वेबसीरीज शामिल है.

गैंग्स ऑफ वासेपुर और लोहरदगा ने दी रफ्तार

निर्देशक अनुराग कश्यप की बॉलीवुड फिल्म सीरीज ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से धनबाद देशभर में चर्चा का विषय बना. इसके बाद लाल विजय नाथ शाहदेव ने अवार्ड विनिंग फिल्म ‘लोहरदगा’ बनाकर राज्य को पहचान दिलायी. निर्देशक सौमेंद्र पद्धी ने क्राइम थ्रीलर पर आधारित नेटफ्लिक्स पर आयी वेब सीरीज ‘जामताड़ा- सबका नंबर आयेगा’ तैयार की. जल्द ही वेब सीरीज ‘धनबाद’ की शूटिंग शुरू होनेवाली है़ हाल ही में बॉलीवुड के एक प्रोडक्शन हाउस की कास्टिंग डायरेक्टर अौर असिस्टेंट डायरेक्टर की टीम ने धनबाद में लोकेशन हंटिंग का काम पूरा कर लिया है़

हाल ही में दो वेब सीरीज की शूटिंग झारखंड में हुई पूरी

एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी के डायरेक्टर नीरज पांडेय के निर्देशन में ‘बिहार डायरीज’ और शशि वर्मा के निर्देशन में ‘एके-47’ की शूटिंग पूरी हुई. इसके अलावा अभिनेता शर्मन जोशी की फिल्म ‘फौजी’ और अक्षय खन्ना ने भी 2021 में फिल्म ‘लव स्ट्रीट’ की शूटिंग रांची व झारखंड लोकेशन में पूरी की है. रांची में इन दिनों मर्डर मिस्ट्री पर बन रही वेब सीरीज ‘धुरंधर’ की शूटिंग चल रही है. धुरंधर का निर्देशन राजीव रंजन दास कर रहे हैं. वहीं, धनबाद में धनबाद नाम की वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है. इसका निर्देशन करण भट्ट कर रहे हैं. गुमला में भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हन चाही बिहार से’ के लिए सेट लगाया गया है. इसकी शूटिंग के लिए अभिनेता मोहन जोशी और दिलीप काबड़ा रांची पहुंचे थे.

राज्य की भौगोलिक स्थिति करती है कलाकारों की मदद

निर्देशक शशि वर्मा ने बताया कि झारखंड के लोकेशन फिल्मकारों की पसंद बन रहे हैं. वर्ष 1990 से 2000 के परिवेश पर लिखी गयी फिल्म या वेब सीरीज के लिए झारखंड या रांची का लोकेशन सही है. यहां कलाकार और टेक्निकल सपाेर्ट भी मिलने लगा है. साथ ही भौगोलिक स्थिति भी प्रोडक्शन के लिए अनुकूल बनी रहती है. बड़े शहर की तुलना में झारखंड में शूटिंग कम बजट में हो रही है. सरकार भी सहयोग करे, तो और फिल्मकार यहां खींचें चले आयेंगे.

ये कलाकार कर चुके हैं शूटिंग

रवि किशन, शेखर सुमन, तापसी पन्नु, दबंग फेम रामसुजान सिंह, मुकुल नाग, वैभवी मल्होत्रा, करण कपाड़िया, रिंकू राजगुरु इन दिनों राज्य के विभिन्न लोकेशन में शूटिंग कर रहे हैं या अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर वापस जा चुके हैं. वहीं, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत रांची में दो फिल्मों की शूटिंग करने पहुंचे थे. इसके अलावा कॉमेडिकन संजय मिश्रा, विजय राज, अखिलेंद्र मिश्रा, राहुल बग्गा, यशपाल शर्मा, अक्षरा सिंह, अक्षय खन्ना, जिम्मी शेरगिल जैसे कलाकार भी झारखंड में शूटिंग कर चुके हैं.

राज्य के कलाकारों को मिल रहा मौका

राज्य में फिल्म और वेब सीरीज बनने से स्थानीय कलाकारों को रोजगार मिलने लगा है. इन दिनों पतरातू में शूट हो रही वेब सीरीज धुरंधर के 60 प्रतिशत कलाकार और प्रोडक्शन टीम के लोग झारखंड से हैं. मुख्य अभिनेता निक्षय मौर्य (पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में दिखेंगे) मांडर के रहनेवाले हैं. वहीं, रांची की निभा सहाय भी अहम किरदार में नजर आ रही हैं.

कई फिल्मों की शूटिंग का मिल चुका है प्रस्ताव

झारखंड फिल्म नीति बनी पर फिल्म सिटी का काम रघुवर सरकार के दौरान 2015 में झारखंड फिल्म नीति का निर्माण हुआ. उस वक्त राज्य सरकार ने फिल्म सिटी निर्माण के लिए पतरातू का चयन किया था, हालांकि इसका काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है. राज्य सरकार ने झारखंड फिल्म एडवाइजरी कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी के अध्यक्ष बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर बनाये गये थे, लेकिन व्यस्त रहने के कारण झारखंड को समय नहीं दे सके.

2018 में कमेटी के पुनर्गठन किया गया. इसका संचालन झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएफडीसीएल) कर रही है. फिल्म नीति के तहत झारखंड में शूटिंग के लिए फिल्मों को सब्सिडी देने का प्रावधान है. इसकी वजह से भी फिल्मों की शूटिंग का क्रेज बढ़ा है. जेएफडीएलसी से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग का प्रस्ताव मिल चुका है.

Posted By : Sameer Oraon

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें