17.9 C
Ranchi
Wednesday, February 5, 2025 | 02:35 am
17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

‘अपनों की याद में’ सात युवतियों समेत 43 ने किया रक्तदान, अनोखे तरीके से अपनों को दी श्रद्धांजलि

Advertisement

रक्तदान शिविर परलोक सिधार चुके स्वजनों की याद में परिवार के लोगों को रक्तदान करने के प्रति प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया. ये हर वर्ष आयोजित किया जाएगा. इसी कड़ी में समाज की सलोनी अरोड़ा ने अपने दादा स्व बलदेव सिंह की स्मृति में पहली बार रक्तदान किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची: गुरु नानक सेवक जत्था एवं माता गुजरी जत्था द्वारा रविवार को गुरुनानक भवन के पार्किंग स्थल में ‘अपनों की याद में’ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में सात युवतियों समेत कुल 43 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. इस अवसर पर जत्था के सूरज झंडई एवं करण अरोड़ा ने स्वयं रक्तदान कर लोगों का हौसला बढ़ाया. संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि जत्था द्वारा यह रक्तदान शिविर परलोक सिधार चुके स्वजनों की याद में परिवार के लोगों को रक्तदान करने के प्रति प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया. ये हर वर्ष आयोजित किया जाएगा. इसी कड़ी में समाज की सलोनी अरोड़ा ने अपने दादा स्व बलदेव सिंह की स्मृति में पहली बार रक्तदान किया. सभी रक्तदाताओं को जत्था द्वारा मोमेंटो प्रदान किए गए.

- Advertisement -

इन्होंने निभायी अहम भूमिका

रक्तदान शिविर में गुरुनानक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ब्लड सेंटर के खलीकुल बारी, राजन वर्मा, सुखदेव मुंडा एवं सरिता कुमारी ने रक्त संग्रह का कार्य किया. गुरुनानक सेवक जत्था के सूरज झंडई, करण अरोड़ा, विशेष काठपाल, सलोनी अरोड़ा, वंश डावरा, गीतांशु तेहरी, अमन डावरा, साहिल सरदाना, कनिश गाबा, संदीप पपनेजा, सुमित मिढ़ा, जयंत मुंजाल, गीत सचदेवा, वरुण गेरा, पीयूष तलेजा, आकाश पपनेजा, ऋषभ शर्मा, चंचल ग्रोवर, कशिश नागपाल, गीतांशु गांधी, इनिष काठपाल एवं माता गुजरी जत्था की पूनम मिढ़ा, शीतल मुंजाल, ममता थरेजा तथा नीतू किंगर ने शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Also Read: बहावलपुरी पंजाबी समाज: मेगा हेल्थ कैंप में 276 मरीजों के स्वास्थ्य की हुई जांच, बनाए गए आयुष्मान कार्ड

लायंस क्लब ऑफ रांची प्रीमियम व गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल द्वारा पौधरोपण

लायंस क्लब ऑफ रांची प्रीमियम तथा गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल ने कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड स्थित स्कूल प्रांगण में रविवार को पौधरोपण किया. सुबह 10 बजे आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत लायंस क्लब ऑफ रांची प्रीमियम के अध्यक्ष लॉयन डॉ अजय छाबड़ा एवं स्कूल की प्रिंसिपल शिवानी मेहता द्वारा संयुक्त रूप से पौधरोपण कर हुई. इसके बाद लायंस क्लब के सचिव लॉयन अतुल मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष गगन गिरधर, हरविंदर सिंह बेदी, विनय भाटिया, कमल थरेजा, कवलजीत सिंह, स्कूल कमेटी के अध्यक्ष नीरज गखड़, सचिव अश्विनी सुखीजा, मोहन लाल अरोड़ा, रमेश गिरधर, सागर थरेजा, निक्की मिढ़ा, गुरु नानक सत्संग सभा के प्रधान द्वारकादास मुंजाल, उपाध्यक्ष सुरेश मिढ़ा, सचिव अर्जुन देव मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, गुरु नानक भवन कमेटी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी, सचिव अशोक गेरा, मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा समेत अन्य उपस्थित लोगों ने पौधरोपण किया. कार्यक्रम के तहत स्कूल प्रांगण के गमलों में कामिनी, विक्टोरिया, साइप्रस, क्रोटन एवं पुलमेरिया जैसे अन्य किस्म के पचास पौधे लगाए गए.

Also Read: कभी खुद के लिए करती थीं योग, 50 की उम्र में बुजुर्ग महिलाओं व लड़कियों को हेल्दी बना रहीं चांद नागपाल

प्राकृतिक संतुलन बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी

लायंस क्लब ऑफ रांची प्रीमियम के अध्यक्ष डॉक्टर अजय छाबड़ा ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति चिंता प्रकट करते हुए बताया कि जनसंख्या वृद्धि, अनियंत्रित जीवन शैली, पृथ्वी का दोहन, खनन और विशेषकर हमारी उदासीनता पर्यावरण प्रदूषण के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं और इसका खामियाजा मानव जाति को भुगतना पड़ रहा है. मनुष्य ऑक्सीजन के बिना जीवित नहीं रह सकता और यह अक्सीजन हमें पेड़ एवं पौधों से प्राप्त होता है. इसलिए प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए वन संपदा को सुरक्षित रखना होगा तथा अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा.

Also Read: स्पीकर रबींद्र नाथ महतो व राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने लाइब्रेरी एवं स्टडी सेंटर का किया उद्घाटन, कही ये बात

प्राकृतिक संतुलन के लिए पौधरोपण है जरूरी

गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी के अध्यक्ष नीरज गखड़ ने लायंस क्लब ऑफ रांची प्रीमियम का पौधरोपण कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि वातावरण जिस तरह से प्रदूषित हैं और जिस तरह से पेड़ पौधों की कटाई हुई है, पृथ्वी को सुरक्षित रखने लिए पेड़ पौधों को बचाना आवश्यक हो गया है. चिड़ियों के लिए भी बड़ा संकट पैदा हो गया है. उन्हें भोजन नहीं मिल पा रहा है. प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन के कारण पर्यावरण असंतुलित हुआ है और इसे संतुलित करने के लिए सभी को पौधरोपण करना चाहिए.

स्कूल में पौधेरोपण के लिए दिया धन्यवाद

गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी के सचिव अश्विनी सुखीजा ने पौधेरोपण के लिए गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल का चयन करने के लिए लायंस क्लब ऑफ रांची प्रीमियम का धन्यवाद किया. स्कूल की प्रिंसिपल शिवानी मेहता एवं गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने लायंस क्लब ऑफ रांची प्रीमियम के अध्यक्ष डॉ अजय छाबड़ा एवं उनकी टीम को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन अतुल मल्होत्रा ने किया. आज के कार्यक्रम में अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, हरीश मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, नरेश पपनेजा, कंवलजीत मिढ़ा, हरविंदर सिंह मिढ़ा, आशु मिढ़ा, रमेश तेहरी, उमेश मुंजाल, सूरज झंडई, करण अरोड़ा, ज्योति मिढ़ा समेत स्कूल की शिक्षिकाएं एवं स्टाफ मौजूद थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें