24.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 04:44 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

राज्य भर में महिला हिंसा के खिलाफ सड़क पर उतरी भाजपा, बाबूलाल ने कहा- सीएम को सुननी होगी जनता की आवाज

Advertisement

महिला हिंसा व कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा ने राजभवन पर दिया धरना

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : राज्य में विधि-व्यवस्था की स्थिति व महिला हिंसा को खिलाफ भाजपा राज्य भर में सड़क पर उतरी़ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया़ हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में प्रदेश के नेता, जिला के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए़ प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपे गये़. सात दिसंबर को भाजपा महिला मोरचा की कार्यकर्ता ओरमांझी सहित राज्य भर में दुष्कर्म की घटना के खिलाफ प्रखंड स्तर पर धरना देंगे़

इधर बुधवार को राजधानी में महानगर की ओर राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया गया़ मौके पर विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार पुलिस तंत्र का इस्तेमाल भाजपा के कार्यकर्ताओं पर न करे़ राज्य में हो रहे अपराध और बलात्कार की घटनाओं से परेशान होकर जनता अगर अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की कोशिश करेगी, तो उन्हें सुननी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को हर हाल में जनता का दर्द समझना पड़ेगा.

इस दौरान राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं, खासकर महिला हिंसा काे लेकर सरकार पर निशाना साधा. हालिया घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अपने तंत्र का दुरुपयोग कर रही है, क्योंकि वह जिम्मेदार अपराधियों को गिरफ्तार करने की जगह आम नागरिकों व भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रही है.

Also Read: पंचायत सचिव की नियुक्ति मामले में झारखंड हाइकोर्ट ने दिया सरकार को निर्देश, कहा- आठ हफ्ते में ले निर्णय

इस दौरान तथा राज्यसभा सांसद समीर उरांव की अध्यक्षता में पार्टी के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम में समीर उरांव, गंगोत्री कुजूर, सुबोध सिंह गुड्डू, काजल प्रधान, सत्यनारायण सिंह, आरती कुजूर, प्रतुल शाहदेव, संजय जायसवाल, अरुण झा, राजू सिंह, बलराम सिंह, मनोज मिश्रा, अर्चना सिंह, डॉ राजश्री, दिव्या, ललिता ओझा, अनिता वर्मा आदि महानगर भाजपा से जुड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. सभा को विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, समरी लाल, मेयर आशा लकड़ा, केके गुप्ता आदि ने संबोधित किया़

किसने क्या कहा

झारखंड में पिछले एक साल के दौरान 1700 से ज्यादा बलात्कार की घटनाएं घटित हुई है. जनता मूकदर्शक बनी नहीं रह सकती है. सरकार अगर लॉ एंड आर्डर को दुरुस्त नहीं करती तो जनता उसे ऐसा करने को मजबूर करेगी.

-सीपी सिंह, विधायक, रांची

भाजपा के कार्यकर्ताओं के दमन की नीति से बाज आये सरकार. सरकार को चाहिए कि वह जनता को इतना ना दबाए की उन्हें, उनके खिलाफ सड़कों पर उतरना पड़े.

-नवीन जायसवाल, विधायक, हटिया

भाजपा ने समृद्ध झारखंड दिया था हेमंत सरकार ने खोखला किया

रांची. भाजपा ने राज्य सरकार की विफलता गिनायी है़ विधि-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को घेरा है़ पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व की सरकार की उपलब्धियां गिनायी़ श्री बाउरी ने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था चौपट हो गयी है़ भाजपा ने तो हेमंत सरकार को समृद्ध झारखंड सौंपा था, जिसे उन्होंने खोखला कर दिया है़ देश की राजधानी में निर्भया कांड की तरह रांची की ओरमांझी में घटना हुई है़ राज्य सरकार के लिए रहस्यमय बन गयी है़

लेकिन राज्य सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के उद्देश्य से किशोरगंज जैसी घटना की साजिश करती है़ अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि छावनी में तब्दील किशोरगंज में पुलिस के नाक के नीचे ही एक दलित सफाईकर्मी युवक की हत्या हो जाती है़ राज्य की जनता भगवान के भरोसे है़ पूर्व मंत्री श्री बाउरी ने कहा कि पूर्व में भाजपा की सरकार महिलाओं को सशक्त करने के लिए जितनी भी योजनाएं तैयार की थी़ महिलाओं को आत्मनिर्भर और उन्हें मालिकाना हक देने के लिए मात्र एक रुपया में 50 लाख तक कि संपत्ति का निबंधन होता था़ इस योजना को वर्तमान सरकार ने खत्म कर दिया़

Posted By : Sameer Oraon

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें