16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:07 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandRanchiCricket : झारखंड ने कर्नाटक को 20 रन से हराया

Cricket : झारखंड ने कर्नाटक को 20 रन से हराया

- Advertisment -

रांची. झारखंड ने रायपुर में खेले जा रहे बीसीसीआइ अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को कर्नाटक को 20 रन से हराया. झारखंड ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 230 रन बनाये. झारखंड की ओर से राजनदीप (दो छक्के व चार चौके की मदद से 54) और कुनैन कुरैशी (10 चौके व तीन छक्के की मदद से नाबाद 82 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. शिखर मोहन ने 18, रॉबिन मिंज ने 18 और सत्य सेतु ने 17 रनों का योगदान किया. कर्नाटक की ओर से मनवथ ने 51 रन देकर चार और यशोवर्धन ने 56 रन देकर तीन विकेट लिये. जवाब में कर्नाटक की टीम 210 रन ही बना सकी. कर्नाटक के लिए कार्तिकेय ने 58 और यशोवर्धन ने 24 रनों का योगदान दिया. झारखंड की ओर से साहिल राज ने 36 रन देकर चार, हर्ष राज ने 28 रन लेकर दो और कुनैन कुरैशी ने 45 रन देकर एक विकेट लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

रांची. झारखंड ने रायपुर में खेले जा रहे बीसीसीआइ अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को कर्नाटक को 20 रन से हराया. झारखंड ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 230 रन बनाये. झारखंड की ओर से राजनदीप (दो छक्के व चार चौके की मदद से 54) और कुनैन कुरैशी (10 चौके व तीन छक्के की मदद से नाबाद 82 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. शिखर मोहन ने 18, रॉबिन मिंज ने 18 और सत्य सेतु ने 17 रनों का योगदान किया. कर्नाटक की ओर से मनवथ ने 51 रन देकर चार और यशोवर्धन ने 56 रन देकर तीन विकेट लिये. जवाब में कर्नाटक की टीम 210 रन ही बना सकी. कर्नाटक के लिए कार्तिकेय ने 58 और यशोवर्धन ने 24 रनों का योगदान दिया. झारखंड की ओर से साहिल राज ने 36 रन देकर चार, हर्ष राज ने 28 रन लेकर दो और कुनैन कुरैशी ने 45 रन देकर एक विकेट लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें