28.3 C
Ranchi
Thursday, March 6, 2025 | 04:17 pm
28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झारखंड में लॉकडाउन पर आपदा प्रबंधन की टीम ने हेमंत सोरेन को सौंपी रिपोर्ट! रांची में नहीं चलेंगे ऑटो, दुकानों पर है यह सुझाव

Advertisement

Jharkhand News, Ranchi News, Hemant Soren, Disaster Management, Coronavirus Lockdown in Jharkhand: रांची : सोशल मीडिया में वायरल हो रही एक खबर यदि सच है, तो जल्दी ही रांची में ऑटो का चलना बंद हो जायेगा. दुकानें एक दिन के अंतराल पर खुलेंगी. लॉकडाउन के नियमों को और सख्ती से लागू किया जायेगा. एक वायरल न्यूज में कहा गया है कि आपदा प्रबंधन से जुड़ी एक टीम ने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची : सोशल मीडिया में वायरल हो रही एक खबर यदि सच है, तो जल्दी ही रांची में ऑटो का चलना बंद हो जायेगा. दुकानें एक दिन के अंतराल पर खुलेंगी. लॉकडाउन के नियमों को और सख्ती से लागू किया जायेगा. एक वायरल न्यूज में कहा गया है कि आपदा प्रबंधन से जुड़ी एक टीम ने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

सोशल मीडिया में जो खबरें आ रही हैं, उसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसकी रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बाजारों को खोलने का सरकार ने निर्णय लिया था. सरकार के फैसले को लोगों ने लॉकडाउन का खात्मा मान लिया और खुलेआम इधर-उधर घूमने लगे.

लोगों की लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गयी. पिछले 24 घंटे के दौरान ही 500 से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आये. एक दिन में एक बार फिर 4 लोगों की मौत हो गयी. इस तरह प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 6 हजार को पार कर गयी है और रफ्तार यही रही, तो गुरुवार को यह आंकड़ा 7 हजार से आगे निकल सकता है.

Also Read: Coronavirus Jharkhand Live update: कोरोना का डर देखिए, रिम्स से भागा मरीज झाड़ियों में छिप गया, बड़ी मुश्किल से लगा पुलिस के हाथ

सरकार के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है और रिकवरी रेट उतनी ही तेजी से गिर रहा है. मृत्यु दर बढ़कर एक फीसदी के करीब पहुंच गया है. इसलिए पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी कि पड़ोसी राज्यों पश्चिम बंगाल और बिहार की तरह झारखंड में भी लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला सरकार ले सकती है.

ऐसी चर्चा थी कि बुधवार (22 जुलाई, 2020) को होने वाली झारखंड सरकार की कैबिनेट में इस पर कोई बड़ा फैसला हो सकता है. कैबिनेट झारखंड संक्रामक रोग अधिनियम 2020 को तो मंजूरी दे दी, लेकिन लॉकडाउन पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया. मंत्रिपरिषद ने इस पर फैसला लेने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अधिकृत कर दिया.

हेमंत सरकार के मंत्रियों ने कहा कि स्थिति का आकलन करने के बाद मुख्यमंत्री इस पर फैसला करेंगे. इसके बाद ही खबर आयी है कि आपदा प्रबंधन से जुड़ी एक टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपनी एक रिपोर्ट सौंपी है. इसमें ऑटो का परिचालन बंद करने और दुकानों को एक-एक दिन के अंतराल पर खोलने का सुझाव दिया गया है.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि झारखंड के उद्योगपतियों के संगठन ने पहले ही यह फैसला ले रखा है कि वह सप्ताह में तीन दिन ही दुकान खोलेंगे. यानी आज जो दुकान खुलेगी, वह कल नहीं खुलेगी. बहरहाल, कथित तौर पर आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीम की जिस रिपोर्ट का जिक्र सोशल मीडिया में किया जा रहा है, उसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

Also Read: कोरोना इंपैक्ट : धनबाद में इतने घंटे खुलेंगी दुकानें, जिला प्रशासन और चेंबर का फैसला

ज्ञात हो कि झारखंड में अब तक 6761 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इनमें 518 लोग ऐसे हैं, जिनकी रिपोर्ट पिछले 24 घंटे के दौरान आयी है. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 65 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस वक्त राज्य में कोरोना के 3,648 एक्टिव केस हैं, तो 3,048 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर