प्रणव, रांची़ गैंगस्टर अमन साहू उर्फ अमन साव ने करीब 200 करोड़ रुपये नेपाल के रॉयल इंपावर बुटिक होटल, होटल डायनेस्टिक और टिप टॉप होटल काठमांडू में निवेश किया है. यह पैसा व्यवसायी, कोयला कारोबारी, ठेकेदार सहित अन्य लोगों से रंगदारी के तौर पर वसूला गया है. इसका खुलासा पुलिस की गिरफ्त में आये अमन साहू गिरोह का गुर्गा जगत साहू उर्फ लखी (28 वर्ष) ने स्वीकारोक्ति बयान में किया है. रांची के चुटिया थाना अंतर्गत कृष्णापुरी मुहल्ले का रहनेवाला जगत जेल में बंद अमन साहू और चंदन साहू के कहने पर अपराध को अंजाम देने के बाद नेपाल चला जाता था. वहां पर वह अमन साहू के तीनों होटलों रॉयल इंपावर बुटिक होटल, होटल डायनेस्टिक और टिप टॉप होटल काठमांडू का काम देखता था. फिर जब किसी अपराध को अंजाम देना होता था, तब जेल में बंद अमन साहू उसे जंगी ऐप के जरिये काॅल कर रांची बुला लेता था. ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित भारतमाला प्रोजेक्ट के मजदूरों पर करायी गयी फायरिंग में वह शामिल था. फिर उक्त प्रोजेक्ट के संवेदक से रंगदारी का पैसा लाने के क्रम में गिरोह के सदस्य प्रमोद कुमार सिंह और अमजद के ओरमांझी पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद वह डर गया था. इसके बाद अमन साहू का भाई आकाश साहू ने उससे बोला कि तुम्हें नेपाल जाना है. उसके कहने पर वह नेपाल चला गया. वहीं पर रहते हुए यह तीनों होटलों का काम देखने लगा. तब उसे अंदाजा हुआ कि अमन साहू का करीब 200 करोड़ रुपये उक्त तीनों होटलों में लगा हुआ है. इसका पैसा हवाला के जरिये विभिन्न जगहों पर जाता है. भारतमाला प्रोजेक्ट के इंजीनियर को मारने के लिए अमन ने नेपाल से बुलाया था रांची : जगत साहू ने कहा कि नेपाल में रहने के दौरान ही उसे अमन साहू ने जंगी ऐप के जरिये फोन कर कहा कि तुम्हें रांची आना है. रांची आने के बाद भारतमाला के साइट पर इंजीनियर को जान से मारना है. रांची पहुंचने के बाद उसने रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद चंदन साहू से बात की. उसने कहा कि इस बार डराना नहीं है, सीधे गोली मारना है. यह काम राजा अंसारी और अलाउद्दीन उर्फ कल्लू करेगा. तुम्हारे अलावा आकाश साहू और राहुल दुबे को बैकअप में रहना है. अगर पुलिस बीच में आये, तो उसे भी उड़ा देना है. जब मैं भारतमाला प्रोजेक्ट पर पहुंचा, तो देखा कि अलाउद्दीन उर्फ कल्लू को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद वह स्कार्पियो से वहां से भाग गया. वहां से सीधा नेपाल गया. जहां अमन साहू के कहने पर तीनों होटलों का काम देख रहा था. एटीएस ने उसे 16 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया.
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
नेपाल के तीन होटलों में लगा है गैंगस्टर अमन साहू का `200 करोड़
Advertisement
![Birsa Munda Birsa Munda](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/ranchi_default.jpg)
गैंगस्टर अमन साहू उर्फ अमन साव ने करीब 200 करोड़ रुपये नेपाल के रॉयल इंपावर बुटिक होटल, होटल डायनेस्टिक और टिप टॉप होटल काठमांडू में निवेश किया है.
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition