रांची (विशेष संवाददाता). मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन मोरहाबादी स्थिति शिबू सोरेन के आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री ने अपने पिता को मंत्रिमंडल के विस्तार की जानकारी दी व नयी शुरुआत के लिए आशीर्वाद लिया. वहीं, मंत्री रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, दीपक बिरुवा, योगेंद्र प्रसाद भी वहां पहुंचे. उन्होंने भी शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया.
सोना झारखंड का निर्माण करना है
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि अबुआ सरकार के मंत्रिपरिषद की शपथ लेने के लिए सभी मंत्रियों को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.झारखंड के वीर पुरुखों के सपनों और राज्यवासियों के आशाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा कर सोना झारखंज का निर्माण हमें मिलकर करना है.
सीएम ने 299 झारखंड आंदोलनकारियों की 30वीं सूची को दी मंजूरी
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की बागडोर संभालने के बाद मंत्रिमंडल का गठन करते ही झारखंड आंदोलनकारियों को एक बड़ा तोहफा दिया. मुख्यमंत्री ने झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग रांची द्वारा चिह्नित 299 आंदोलनकारियों की 30 वीं संपुष्ट सूची को मंजूरी प्रदान कर दी है. इनमें 144 चिह्नित आंदोलनकारी/आश्रित को 3500 रुपये और एक आंदोलनकारी/आश्रित को सात हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी. वहीं, 154 आंदोलनकारियों को प्रतीक चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. इन सभी को 20 अप्रैल 2021 की तिथि से सरकार द्वारा अनुमान्य सभी सुविधाएं दी जायेगी. गौरतलब है कि एक दिन से लेकर तीन माह तक जेल में रहने वाले आंदोलनकारियों को 3500 रुपये पेंशन, तीन से छह माह तक जेल में रहने वाले अधिकारियों को पांच हजार रुपये पेंशन व छह माह से अधिक समय तक जेल में रहने वाले आंदोलनकारियों को सात हजार रुपये मासिक पेंशन देने का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है