15.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 04:16 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

अफगानिस्तान में तख्ता पलट होने से झारखंड में ड्राई फ्रूट्स का आयात बंद, कीमतों में आयी भारी उछाल

Advertisement

अफगानिस्तान में तख्ता पलट का ड्राई फ्रूट्स पर पड़ा असर. 100 से 750 रुपये प्रति किलो तक बढ़े दाम अफगानिस्तान से ड्राई फ्रूट्स का आयात बंद.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Afghanistan Dry Fruits In Jharkhand, Ranchi News रांची : अफगानिस्तान में तख्ता पलट का असर ड्राई फ्रूट्स के व्यापार पर पड़ा है. 15 अगस्त से ही अफगानिस्तान से आयात होनेवाले ड्राई फ्रूट्स के दाम में एक सौ रुपये से लेकर 750 रुपये तक की उछाल आयी है. व्यापारी कहते हैं कि यदि स्थिति नियंत्रित नहीं होगी तो दाम और बढ़ेंगे. इसका स्टॉक पर भी असर पड़ सकता है. ज्ञात हो कि जब तक अफगानिस्तान में स्थिति सामान्य थी, तब तक भारत के साथ रिश्ता बेहतर रहा है, पर तालिबान के आते ही रिश्तों पर असर पड़ने लगा है.

- Advertisement -

फिलहाल तालिबान ने अफगानिस्तान और भारत के बीच आयात-निर्यात पर रोक लगा दी है. तालिबान के इस फरमान का सीधा असर भारत के ड्राई फ्रूट्स बिजनेस पर पड़ रहा है. इसका असर रांची और झारखंड के बाजार में भी पड़ने लगा है. हाल के दिनों में दाम में काफी उछाल आयी है.

अफगानिस्तान से आते हैं ये ड्राई फ्रूट्स :

रांची के अपर बाजार में ड्राइ फ्रूट्स के होलसेल कारोबारी छाबड़ा ट्रेडर्स के संचालक महेंद्र कुमार छाबड़ा ने बताया कि यूं तो अफगानिस्तान से झारखंड में ड्राइ फ्रूट्स का आयात नहीं होता, बल्कि दिल्ली और मुंबई के व्यापारी आयात करते हैं. फिर वहां से झारखंड के बाजारों में ड्राइ फ्रूट्स आता है. मुख्यत: अफगानिस्तान से आनेवाले ड्राइ फ्रूट्स में अंजीर, मुनक्का, खुरमानी (एप्रीकाट), पिस्ता, कंधारी किशमिश के अलावा सहजीरा भी आता है, जिनके दाम हाल के दिनों में काफी बढ़े हैं.

पिस्ता, अंजीर व मुनक्का पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है. अंजीर के दाम 300 से लेकर 750 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़े हैं. वहीं मुनक्का के दाम भी 250 से लेकर 450 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गये हैं. श्री छाबड़ा ने बताया कि हालांकि अफगानी बादाम और अखरोट भी आते हैं, पर ये उत्पाद भारत में भी होते हैं, जिस कारण ज्यादा असर नहीं पड़ा है.

स्टॉकिस्ट की वजह से दाम बढ़े :

श्री छाबड़ा ने बताया कि तालिबान के आने से पूर्व अफगानिस्तान भारत के मित्र राष्ट्रों में शामिल रहा है.

इसके चलते अफगानिस्तान से आने वाले उत्पादों पर केवल जीएसटी लगता था, पर अब भारत फिर इंपोर्ट ड्यूटी लगा सकता है. ऐसे में और दाम बढ़ने की संभावना है. फिलहाल व्यापारियों की नजर सरकार के कदमों पर है कि व्यापार कब आरंभ होता है. व्यापारी भारत सरकार के हर निर्णय के साथ खड़े हैं. फिलहाल जो दाम बढ़ा है, वह स्टॉकिस्ट की वजह से बढ़ा है. माल भारत नहीं आ रहा है, इस कारण स्टॉकिस्ट ने दाम बढ़ा दिये हैं. Posted By : Sameer Oraon

कितना दाम बढ़ा ड्राई फ्रूट्स का
खाद्यान्न पूर्व के 15 अगस्त के

दाम बाद दाम/केजी

सहजीरा 390 490

कंधारी किशमिश 260-560 350-650

खुरमानी 250-550 350-650

अंजीर 600-650 900-1500

मुनक्का 250-280 450-750

पिस्ता 1700 2200

Posted By : Sameer Oraon

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें