ranchi news : नयी तकनीक को सीखने का जोखिम उठायें, करियर में भी मिलेगी मदद : राजपाल यादव

ranchi news : एमिटी यूनिवर्सिटी में बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया. विषय था : सफलता के लिए प्रशिक्षण का महत्व.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 12:52 AM

रांची. एमिटी यूनिवर्सिटी में गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया. विषय था : सफलता के लिए प्रशिक्षण का महत्व. राजपाल यादव ने अपने छात्र जीवन की यादें साझा की. उन्होंने आज की दुनिया में सोशल मीडिया के महत्व और इसके प्रभाव के बारे में बताया. साथ ही इसके विकास के कारण उत्पन्न अवसरों का उल्लेख करते हुए छात्रों को इन प्लेटफार्मों का उपयोग करने और नयी तकनीक को सीखने का जोखिम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया.

लक्ष्य ही है, जो लोगों को प्रेरित करता है

राजपाल यादव ने कहा कि इन चीजों से करियर के अवसर को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी. एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति डॉ अशोक के. श्रीवास्तव ने कहा कि कहा कि छात्रों के लिए एक लक्ष्य रखना महत्वपूर्ण है. जब आप जीवन में फंस जाते हैं, तो लक्ष्य ही है, जो लोगों को प्रेरित करता है. उनकी मदद करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version