13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 05:11 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

रांची के ग्रामीण इलाकों में एक साल में 64 की हत्या, नगड़ी में माकपा नेता सुभाष मुंडा समेत 10 लोगों का मर्डर

Advertisement

इस वर्ष सबसे चर्चित घटना माकपा नेता सुभाष की हत्या रही. 26 जुलाई को दलादिली चौक स्थित उनके कार्यालय में हथियारबंद अपराधी घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चलायी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची, अनुज सिंह : रांची के ग्रामीण इलाकों में वर्ष 2023 में कुल 64 लोग मौत के घाट उतार दिये गये. आपसी रंजिश को लेकर अधिकांश घटनाओं को अंजाम दिया गया. वहीं जमीन विवाद को लेकर भी हत्या की घटनाएं हुईं. इस वर्ष सबसे चर्चित घटना माकपा नेता सुभाष की हत्या रही. 26 जुलाई को दलादिली चौक स्थित उनके कार्यालय में हथियारबंद अपराधी घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चलायी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी. इस हत्या की घटना का असर पूरे राज्य में पड़ा. कई दिनों तक इसे लेकर सड़क पर प्रदर्शन होता रहा. दूसरी घटना 31 अगस्त को ओरमांझी के देवनजरा गूंजा गांव में घटी. यहां होटल संचालक समेत उसकी दो पत्नियों की हत्या रिश्तेदारों ने कर दी. इसके अलावा फायरिंग, चाकूबाजी और नशे में भी कई हत्या की घटनाओं की अंजाम दिया गया.

- Advertisement -

नगड़ी

  • 17 जनवरी: आइआइएम कॉलेज नयासराय में द्वितीय वर्ष का छात्र शिवम पांडेय फांसी लगाकर आत्महत्या. हत्या की आशंका

  • 08 मार्च: बरियातू एदलहातू के नौ साल के शौर्य का शव सपारोम तालाब से मिला, हत्या की आशंका

  • 19 मार्च: धुर्वा डैम से अज्ञात महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

  • 02 मई: धुर्वा डैम से अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद

  • 12 मई: धुर्वा डैम में डूबने से सदर थाना क्षेत्र के सचिन पंडित की मौत, हत्या की आशंका

  • 26 जुलाई: सीपीआइएम नेता सुभाष मुंडा की दलादिली चौक के पास गोली मारकर हत्या

  • 01 अगस्त: नयासराय रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात शव मिला, हत्या की आशंका

  • 15 सितंबर: रिंग रोड टुंडूल ब्रिज के पास अज्ञात का शव मिला, हत्या की आशंका

  • 03 नवंबर: नयासराय अनस ढाबा के मालिक समसुल हक की गोली मार कर हत्या

  • 10 दिसंबर: रिंग रोड सेंबो पुल के पास खूंटी निवासी अनिल कश्यप का शव मिला, हत्या की आशंका

लापुंग

  • 19 जनवरी: सापुकेरा वीरटोली निवासी दीप्ति उरांव की हत्या

  • 07 मार्च: सापुकेरा में नंदा बरला की गला दबाकर हत्या

  • 14 अप्रैल: सारंगलोया निवासी नामजन बरला की हत्या

  • 24 अप्रैल: कोयनारा के मड्डर निवासी सुशांति कुमारी की हत्या

  • 06 सितंबर: तोरपा के बिकता निवासी अंजनी कुमारी की मालगो में हत्या

  • 30 सितंबर: हुलसू पंचायत भवन के पास राजेश साहू व संदीप साहू की हत्या

  • 26 नवंबर: कंडरकेल में कुएं से मिला गणेश बैठा का शव

मांडर

  • 27 जून: मलती निवासी अलबर्ट एक्का ने पत्नी से अवैध संबंध के संदेह में सोहन भगत की टांगी से काटकर हत्या कर दी

  • 14 जुलाई: सोसईआश्रम में टोल प्लाजा के निकट दूसरी शादी का विरोध करने पर फूफा सुरजा मुंडा ने भतीजे कृष्णा की टांगी से मारकर हत्या कर दी

  • 01 सितंबर: पुनगी नवा टोली निवासी आशिक उरांव (17) ने डंडे मारकर पिता एतवा उरांव की हत्या कर दी

  • 15 दिसंबर: टटकुंदो गांव में मंदबुद्धि युवती से छेड़छाड़ के आरोप नागपुरी गायक डेविड मिंज (37) की लाठी से पीटकर हत्या

अनगड़ा

  • 17 जनवरी: हापादाग निवासी बरजुराम अहीर (59) की हत्या. चचेरा भतीजा सुषेण यादव, धर्मेंद्र यादव व मधु अहीर पर केस

  • 25 अप्रैल: कनकट्टा में राय निवासी युवती की हत्या कर शव को प्रेमी सताकी निवासी पशुपति महतो ने जंगल में फेंका

  • 01 जून: जिंतुबेड़ा निवासी विजय महतो ने शराब के नशे में अपनी दूसरी पत्नी जगन देवी की हत्या कर दी

  • 05 जुलाई: डुमरगढ़ी जंगल में प्रेमी जगबंधु मुंडा ने प्रेमिका सुमित्रा देवी की चाकू व दावली से हत्या कर दी

  • 20 अक्तूबर: जिंतुबेड़ा निवासी शंकर महतो ने पत्नी सविता देवी की हत्या कर शव खेत में गाड़ दिया

  • 09 सितंबर: ढेलुवाखूंटा निवासी उमेश मुंडा की पीट पीटकर हत्या

  • 03 नवंबर: नवागढ़ भुकभुकिया नाला से अज्ञात युवक का शव बोरे से बरामद, हत्या की आशंका

  • 05 दिसंबर: कुच्चू कठरटोली में नशे में धुत आशाराम बेदिया ने पत्नी संपत्ति देवी (37) की पीट कर हत्या कर दी

ओरमांझी

  • 11 मई: होरेदाग निवासी मिथुन सिंह खरवार (35) की पीट पीटकर हत्या

  • 31 अगस्त: देवनजरा गुंजा में धान की फसल को सुअर के नुकसान पहुंचाने के विवाद में होटल संचालक झामेश्वर बेदिया (40) समेत दोनों पत्नी सरिता देवी (35) व संजू देवी (30) की हत्या

  • 18 नवंबर: कामता में लूडो खेलने के क्रम में नंदकिशोर महतो की चाकू से हमला कर हत्या

बेड़ो

  • 04 फरवरी: तुको गांव के अंबा टोली में कोचिंग संचालक मनीष उरांव (28) की गला रेतकर हत्या. दो आरोपियों को जेल

  • 09 जुलाई: लमकाना गांव निवासी प्रिया कुमारी (21) की प्रेमी ने चाकू से हमला कर हत्या की.

  • 16 जून : कादोजोरा गांव में नूर फातिमा को पति अफसर शेख ने कुआं में धकेल कर मार डाला

  • 28 अक्तूबर: देवी टोली निवासी पूनम लकड़ा (30) की पत्थर से कूच कर हत्या, आरोपी आकाश उरांव व विकास मुंडा को जेल

बुंडू

  • 21 जनवरी: बुंडू निवासी पैदूम खान की अपराधियों ने की हत्या

  • 28 मार्च: बुंडू के गितीलडीह में पीतांबर मुंडा की हत्या

  • 27 अप्रैल: बुंडू थाना क्षेत्र के जोजोबेड़ा में शनिका मुंडा नामक व्यक्ति की हत्या

खलारी

  • 05 नवंबर: पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय व टेढ़ी पुल के पास रामविजय सिंह (56) की हत्या

  • 12 नवंबर: चूरी होयर स्थित ईंट भट्ठा में काम करनेवाली शारदा देवी (19) की हत्या

सिल्ली

  • 03 जनवरी: सिल्ली थाना क्षेत्र के धरमपुर निवासी दीनू मुंडा की हत्या, प्राथमिकी दर्ज

  • 24जून: क्षेत्र के जुमला निवासी आसनी मुंडा की हत्या, केस दर्ज

  • 12 जुलाई: लोटा गांव के पास वृद्ध की हत्या, प्राथमिकी दर्ज

हटिया

  • 16 जुलाई: बसारगढ़ निवासी विद्यानंद शर्मा की हत्या, धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज

  • 13 नवंबर: हुलहुंडू निवासी विवेक तिग्गा व पुजा कुमारी की हत्या, धुर्वा थाना में प्राथमिकी

  • 02 दिसंबर: सोदाग निवासी भैया राम मिंज की हत्या, भतीजा गिरफ्तार

रातू

  • 10 फरवरी: रातू के गुटुवाटोली निवासी राजा साहेब की हत्या, जंगल से शव बरामद

  • 16 मई: गोविंदनगर निवासी राजकुमार शाही की धारदार हथियार से हत्या

  • 11 नवंबर: हुरहुरी बाड़ी टोला में भतीजा पंकज उरांव के हाथों बिरसी उराइन की हत्या

चान्हो

  • 18 अगस्त: सोपारोम के नेवार टोली में सूरज उरांव (35) ने गर्भवती पत्नी की मारपीट कर हत्या कर दी और खुद कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली.

  • 16 नवंबर: पतरातू के कुरगा गांव में सांजो उरांव ने पत्नी से छेड़छाड़ के संदेह पड़ोसी उपेंद्र उरांव की तलवार से काटकर हत्या कर दी.

कांके

  • 10 जनवरी: कांके थाना क्षेत्र के गागी निवासी तुलसी महतो की हत्या

  • 11 मार्च: पिठोरिया के बालू गांव निवासी नाबालिग शौर्य की हत्या.

  • 27 जून: काटमकुली निवासी अशोक साहू की हत्या

इटकी

  • 06 फरवरी: आपसी रंजिश में गड़गांव निवासी विजय उरांव (25) की हत्या. हत्या का आरोप अताउल अंसारी पर

  • 21 मई: इटकी निवासी अंगना उरांव की हत्या. पुत्र बुधु उरांव पर हत्या का आरोप

  • 05 जून: डायन बिसाही के शक में बासु उराइन (62) की हत्या. बिरसा उरांव, दिनेश उरांव, मनीष लकड़ा पर केस

Also Read: रांची के संजय पाहन की हत्या कैसे की गई, पोस्टमार्टम में खुलासा, बाबूलाल मरांडी ने की सीबीआई जांच की मांग

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें