खूंटी. खूंटी थाना क्षेत्र के सिलादोन चुकरु मोड़ के पास से पुलिस ने एक ऑटो से 348 किलो डोडा को जब्त की है. वहीं डोडा की तस्करी में लिप्त सिलादोन निवासी रोहित महतो को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे सोमवार को जेल भेज दिया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक बुलेट बाइक भी जब्त की है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सिलादोन से ऑटो में अवैध रूप से डोडा की तस्करी किये जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी और ऑटो से डोडा को बरामद किया गया. इस दौरान एक युवक भागने में सफल रहा. छापामारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक मंटू कुमार, अरुण कुमार, कुंदन कृष्ण समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है