मांडू. मांडू में रविवार को दो अलग -अलग सड़क दुर्घटना में मांडूचट्टी चौक निवासी सुनील कुमार सिन्हा के 32 वर्ष पुत्र अभिषेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया. यहां स्थिति गंभीर है. पहली घटना एनएच 33 मांडू-बलसगरा चौक रोहिणी हार्डवेयर दुकान के समीप हुई. यहां धान लोड मिनी ट्रक (जेएच01एल 9423) ने बाइक (जेएच02ए 2361) को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर में बाइक सवार अभिषेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने घायल अभिषेक को स्वास्थ्य केंद्र मांडू ले गये. दूसरी घटना दूधी नदी के समीप एनएच 33 सड़क पर हुई. एक कार (बीआर01डीएफ 7391) रामगढ़ से हजारीबाग की ओर जा रही थी. इसी बीच दूधी नदी के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए सड़क की दूसरे ओर चली गयी. दुर्घटना में चालक को मामूली चोट लगी है. कार क्षतिग्रस्त हो गयी. सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन से मांडू बलसगरा पथ पर रोहिणी ट्रेडर्स के पास ब्रेकर लगाने की मांग की है. इन दोनों बलसगरा पथ पर भी वाहनों का परिचालन बढ़ गया है. ब्रेकर लगने से गाड़ियों की रफ्तार कम होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है