17 पीटीआर -ए में मंच पर उपस्थित अतिथि व झांकी, 17 पीटीआर-बी में जुलूस में लाठी का प्रदर्शन करते लोग, 17 पीटीआर-सी में हनुमान मंदिर के समय झंडे का मिलान करते विभिन्न अखाड़े के लोग, 17 पीटीआर-डी में झांकी के साथ न्यू मार्केट अखाड़े के लोग, 17पीटीआर-ई-जुलूस में शामिल लोग. पतरातू. पतरातू में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. बोलो बजरंगबली की जय, जय श्रीराम, जय हनुमान के गगनभेदी जयघोष से पूरा पतरातू क्षेत्र गूंज उठा. पतरातू क्षेत्र के पतरातू, सांकुल, जयनगर, पालू, पीटीपीएस, कोतो, उचरिंगा, जनता नगर, हनुमानगढ़ी, पंचमंदिर, शाह कॉलोनी आदि जगहों के मंदिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना की. साथ ही घरों पर नये महावीरी झंडे लगाये गये. शाम को पतरातू क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से विशाल रामनवमी जुलूस निकाला गया. क्षेत्र के दर्जनों अखाड़ों वद समितियों के रामभक्त गाजे-बाजे, महावीरी पताके व झांकियों के साथ चल रहे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में रामनवमी पूजा महासमिति की अध्यक्ष निशि पांडेय, गिरजेश कुमार, पुनीत पाठक, उदय अग्रवाल, शशि पाठक, महानंद सिंह, महेंद्र गोप, नरेश साव, रवि दत्ता, मनोज साहू, सुभाष साहू, रामजी स्वर्णकार, गणेश स्वर्णकार, दिगंबर सिंह, वसंत ठाकुर का योगदान रहा. कोतो के अखाड़े में पूर्व जिला परिषद सदस्य डोली देवी, मुखिया नूतन सिंह, मुखिया निधि सिंह, मुखिया किशोर कुमार महतो, भुवनेश्वर सिंह, जयप्रकाश सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष यादव, सुनील महली, विकास मुंडा, लोकेश आनंद, राजा सुमित कुमार, चंद्रशेखर सिंह, अमरेंद्र कुमार, धनराज मुंडा, सपन दास, मृत्युंजय तिवारी, प्रमोद चौधरी, अंशु कुमार, उज्जवल सिंह, बादल कुमार, रवि कुमार झा, जितेंद्र महली आदि शामिल थे. मुस्लिम समाज ने जुलूस का स्वागत किया पतरातू प्रखंड पालू पंचायत के रोचाप में रामनवमी जुलूस का स्वागत मुस्लिम समाज के लोगों ने किया. इस क्षेत्र के सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर त्योहारों को मनाते रहे हैं. लोग बताते हैं कि यह परंपरा हमारे पुरखों के समय से चली आ रही है. रामनवमी के जुलूस में गंगाधर महतो, शमीम खान, आबिद खान, शौकत खान, विगन खान, महेंद्र कुमार महतो, विजय महतो, कामेश्वर प्रजापति, दिनेश प्रजापति, रामेश्वर महतो, यूनुस खान आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
पतरातू में निकली आकर्षक झांकियां
Advertisement
![Ramgarh-landmark](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Ramgarh-landmark-1.jpg)
पतरातू में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. बोलो बजरंगबली की जय, जय श्रीराम, जय हनुमान के गगनभेदी जयघोष से पूरा पतरातू क्षेत्र गूंज उठा.
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition