24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:30 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

विश्व धरोहर दिवस 2023: पलामू किला की झाड़ी में मिला सफेद पत्थर का विशाल पीढ़ा, इसी पर बैठते थे राजा मेदिनीराय!

Advertisement

विश्व धरोहर दिवस 2023 के दो दिन पहले पालमू किला की झाड़ी में सफेद पत्थर का विशाल पीढ़ा मिला है. कहते हैं कि इसी पीढ़ा पर राजा मेदिनीराय बैठते थे. अब भी किला के कई मूल्यवान स्ट्रक्चर बिखरे पड़े हैं. जिसे पीटीआर प्रबंधन संरक्षित करेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पलामू, सैकत चटर्जी. हर सार 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है. पलामू टाइगर रिजर्व के उत्तरी प्रमंडल के द्वारा भी इस दिशा में सकारात्मक पहल की गई है, जिससे विश्व धरोहर दिवस मनाने की परिकल्पना साकार हुआ है.

- Advertisement -

किले के बिखरे पड़े अवशेषों को संरक्षित करेगा पीटीआर प्रबंधन

पीटीआर प्रबंधन अब पलामू किले के बिखरे पड़े अवशेषों को संरक्षित करने का काम करेगी. इससे एक तरफ जहां इनके जमींदोज या चोरी होने का खतरा नहीं रहेगा, वहीं दूसरी तरफ यह पर्यटकों के लिए उत्सुकता व आकर्षण का केंद्र बनेगा. इसके संरक्षित होने से इतिहास के कुछ अनसुलझे पन्ने भी सामने आएंगे.

पलामू की आन बान शान है पलामू किला

पलामू के आन-बान-शान के प्रतीक पलामू किला पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आता है. यहां दो किला है. नीचे पुराना किला और पहाड़ के ऊपर नया किला. कहते हैं पुराना किला को चोल राजाओं ने बनाया (इसके निर्माण काल को लेकर इतिहासकारों में मतभेद रहे हैं) जो कालांतर में कई राजवंश के अधीन होता हुआ चेरो राजाओं का अभेद्य दुर्ग बना.

नये किला का निर्माण राजा मेदिनी राय ने करवाया, जिसका कुछ हिस्सा पूर्ण न हो सका था. चेरो राजवंश के पतन और अंग्रेजो के उदय के साथ-साथ इन दोनों किलाओं की दुर्दशा शुरू हुई, जो आजाद भारत में भी नहीं बदली. पुरातत्व विभाग द्वारा कई सर्वे के बाद भी इसका कायाकल्प नहीं हो सका. अब पीटीआर प्रबंधन इसे संवारने का काम करेगा.

Also Read: JAC 10th and 12th Result 2023: 21 अप्रैल से शुरू होगी कॉपियों की जांच, जानें कब तक आएगा रिजल्ट
‘इस ऐतिहासिक धरोहर की देखभाल प्रबंधन की नैतिक जिम्मेदारी’

पीटीआर के उत्तरी प्रमंडल के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि चूंकि यह किला रिजर्व क्षेत्र में आता है, इसलिए इसकी देखभाल करना प्रबंधन की नैतिक जिम्मेवारी है. इसी के तहत यह प्रयास किया जा रहा है की किले के चारों तरफ जो टूटे अवशेष बिखरे पड़े हैं, उन्हें इकट्ठा कर किला में ही एक निर्दिष्ट स्थान पर संरक्षित किया जाए. इस काम में कुछ युवा और उत्साही फॉरेस्ट गार्ड और इको विकास समिति के सदस्यों को लगाया जाएगा.

अभी प्राथमिक रूप से इन अवशेषों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा की इससे इस इलाके में पर्यटकों के लिए समय बिताने का पर्याप्त अवसर मिलेगा. साथ ही अगर इतिहास में रुचि रखने वाले इसपर कोई शोध करना चाहे तो उनकी हर संभव मदद की जायेगी.

जब मिला उजला पत्थर का बना विशाल पीढ़ा

इसी दिशा में पहल करते हुए डिप्टी डायरेक्टर जेना ने खुद दोनों किला और इसके आसपास का इलाके का कई दिनों तक भ्रमण किया. उन्होंने जिक्र किया कि पुराना पलामू किला के निचले हिस्से में एक सफेद पत्थर का बना विशाल पीढ़ानुमा वस्तु दिखी है. लोग ऐसा मानते हैं कि राजा मेदिनी राय इसी पीढ़ा में बैठते थे.

जेना ने कहा कि अगर वास्तव में ऐसा है तो इसे संरक्षित कर इसका इतिहास जानना रोचक होगा. यह पूछे जाने पर की यह पीढ़ा किला से इतनी दूर कैसे आया, कही इसकी तस्करी तो नहीं की जा रही थी, उन्होंने कहा यह नहीं कहा जा सकता, ऐसा भी हो सकता है की भू स्थलन या अन्य कोई प्राकृतिक आपदाओं के कारण यह विशाल पीढ़ा किले की ऊपरी भाग से यहां आ गिरा हो.

स्थानीय लोग यह भी मानते हैं कि जब मुगलों की सेना ने किला फतह कर ली थी, तो यहां से जाते समय अन्य कुछ कीमती सामानों के साथ यह पीढ़ा भी हाथी पर लाद के ले जा रहे थे, लेकिन किला से कुछ दूर जाने के बाद हाथी इसके वजन से गिर गया और दोबारा इसे उठाया नहीं जा सका, तब से यह यहीं रह गया.

Also Read: Corona हर साल नये रूप में आयेगा, हमारे बीच ही रह जाएगा, सर्दी खांसी बुखार की तरह : एक्सपर्ट
संरक्षित होने से बच जाएंगे इतिहास के कई अनसुलझे पन्ने

अगर नया और पुराना किला में बिखरे अवशेषों को सही ढंग से संरक्षित किया जा सके तो पर्यटकों के लिए आकर्षण के केंद्र बनने के साथ इतिहासकारों के लिए भी उत्सुकता का विषय बन सकता है. खास कर नया किला में अभी भी कुछ ऐसी कलाकृतियां हैं जो अदभुत है, इनके निर्माण शैली व स्थापत्य कला पर शोध होने से इतिहास के कई अनसुलझे पन्ने सुलझ सकते है. इस किला में कई शिलालेख भी हैं, जिसपर गंभीर शोध नहीं हुई. इसकी भी आवश्यकता है, जिससे महान चेरो साम्राज्य की तथ्य पूरक बातें सामने आ सके.

भारत सरकार भी जुटी है धरोहरों को बचाने में

भारत सरकार देश के धरोहरों को बचाने के लिए एक प्लानिंग के तहत काम कर रही है. भारत से बाहर चोरी कर बेचे गए दुर्लभ मूर्ति, स्मारक, कलाकृति को वापस लाने की दिशा में सकारात्मक पहल का नतीजा है कि पिछले सात सालों में विदेश के म्यूजियम में रखे देश के 200 से अधिक बहुमूल्य मूर्तियां और कलाकृतियां वापस लायी गयी. अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया आदि देशों से अभी और भी कई बेशकीमती मूर्तियां भारत वापस लाने की दिशा में काम हो रही है. देश में इसके संरक्षण का काम चल रहा और इसके तस्करी को रोकने के लिए भी कड़ाई से कदम उठाए गए हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें