![Photos: पलामू में छाया न्यू ईयर, क्रिसमस का खुमार, स्कूल से कॉलेज तक सेलिब्रेशन 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/8b05e36a-e3c1-4d45-85ac-e6d71516e2aa/palamu_photo_story.jpeg)
डालटेनगंज, सैकत चटर्जी : झारखंड समेत पूरी दुनिया क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारी में जुट गई है. पलामू जिला भी किसी से पीछे नहीं है. कॉलेज में फेयरवेल पार्टी हो या स्कूल में क्रिसमस की गैदरिंग. हर जगह सेलिब्रेशन का माहौल है. योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में क्रिसमस से पहले यूजी सेमेस्टर -6 (2020-23) के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्राओं ने जमकर मस्ती की. कॉलेज की प्राचार्या डॉ मोहिनी गुप्ता ने कहा कि आप सभी कॉलेज का हिस्सा रहीं. आप कॉलेज की ब्रांड एंबेसेडर हैं. कहीं भी जाएं, अपने कॉलेज का नाम रोशन करें.
![Photos: पलामू में छाया न्यू ईयर, क्रिसमस का खुमार, स्कूल से कॉलेज तक सेलिब्रेशन 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/835a2c25-dfc2-4a2a-90d2-828c10c4cab3/palamu_photo_sana_nabi_student_of_the_year.jpeg)
छात्राओं ने के डांस ने सबका मन मोह लिया. छात्राओं ने एकल तथा ग्रुप डांस प्रस्तुत किया. निवेदिता, सलोनी, मुस्कान, दर्शिता, चंदा तथा कुमकुम और प्रीति ने गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया, तो रिया ने भाषण से लोगों की तालियां बटोरी. सना नबी को स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुना गया.
![Photos: पलामू में छाया न्यू ईयर, क्रिसमस का खुमार, स्कूल से कॉलेज तक सेलिब्रेशन 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/f9a43dfd-698f-4428-8f3e-9c33b1ad7e91/palamu_photo_story_today.jpeg)
हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में 24 दिसंबर को क्रिसमस और न्यू ईयर का कार्यक्रम है. इसकी तैयारी चल रही है. शिक्षक से लेकर बच्चे तक रिहर्सल कर रहे हैं. शनिवार को बच्चों ने स्टेज पर भी रिहर्सल किया. विद्यालय की निदेशक संगीता शंकर और प्राचार्य बीजू जोसेफ ने बताया की रविवार को आयोजित कार्यक्रम शानदार हो, इसका प्रयास है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा क्राफ्ट एग्जीबिशन भी होगा.
![Photos: पलामू में छाया न्यू ईयर, क्रिसमस का खुमार, स्कूल से कॉलेज तक सेलिब्रेशन 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/7103e763-d93d-41a9-898a-ee04f4d710d7/aurat_teri_yahi_kahani.jpeg)
हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के स्टूडेंट्स द्वारा हिंदी नाटक ‘औरत तेरी यही कहानी’ की प्रस्तुति देंगे. नाटक के माध्यम से औरतों की दशा और कन्या भ्रूण हत्या पर रोक का संदेश दिया जाएगा. अन्य कार्यक्रमों में भांगड़ा, पाश्चात्य तथा भारतीय नृत्य का फ्यूजन, समूह गीतों की भी सशक्त प्रस्तुति होगी.
Also Read: झारखंड : क्रिसमस गैदरिंग में घर-घर गूंज रहे कैरोल गीत-संगीत, चलो चलो रे बैतलहम![Photos: पलामू में छाया न्यू ईयर, क्रिसमस का खुमार, स्कूल से कॉलेज तक सेलिब्रेशन 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/0d0ae07f-e489-4c2e-a6fa-d0fe0395da62/st_mariam_x_mas_celebration.jpeg)
संत मरियम्स स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन में बच्चों ने जमकर मस्ती की. कुछ बच्चों ने सांता क्लॉज बनकर खूब टॉफी लुटाए. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. स्कूल के निदेशक अविनाश देव ने कहा की नए साल के आगमन को सिर्फ उत्सव के तौर पर नहीं, चुनौती के रूप में भी लेना चाहिए. छात्रों को तय कर लेना चाहिए की नए साल में उन्हें किन मंजिलों को तय करना है और इसके लिए किस रास्ते चलना है.
![Photos: पलामू में छाया न्यू ईयर, क्रिसमस का खुमार, स्कूल से कॉलेज तक सेलिब्रेशन 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/d11e1150-f810-494b-851e-1024f7ea9d05/liliput_xmas_celebration.jpeg)
लिलिपुट प्ले स्कूल में भी क्रिसमस सेलिब्रेशन देखते ही बन रहा था. छोटे-छोटे बच्चों ने सांता क्लॉज बनकर खूब मनोरंजन किया. प्राचार्य रेणु गोयल ने कहा की नए साल का सेलिब्रेशन अच्छी बात है. सावधान भी रहना चाहिए. शिक्षिका सपना ने सांता क्लॉज बनकर बच्चों को उपहार बांटा. क्रिसमस थीम पर कई नृत्य व कैरोल प्रस्तुत किए गए.
Also Read: झारखंड में सजने लगा क्रिसमस का बाजार, यूनिक गिफ्ट्स आइटम की भरमार, देखें तस्वीरें![Photos: पलामू में छाया न्यू ईयर, क्रिसमस का खुमार, स्कूल से कॉलेज तक सेलिब्रेशन 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/5a3528e0-a422-4009-8fb0-c6bcd5d4d68a/photo_news_palamu.jpeg)
मिशन स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्राचार्य सिस्टर इग्नेशिया ने बताया कि क्रिसमस सेलिब्रेशन के मौके पर आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिला. कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. मुख्य अतिथि शिक्षाविद प्रो अवध किशोर व अन्य अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.