![पलामू में खुली 'रंग संग' आर्ट गैलरी, संजीत प्रजापति की कलाकृतियों को देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, देखें तस्वीर 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/efa3e156-8055-48e2-8137-f0ad164863e6/art_palamu.jpg)
पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के हमीदगंज में सोमवार को ‘रंग संग’ आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया गया. राज्य के जानेमाने चित्रकार एसएम नैयर जमाल ने फीता काटकर गैलरी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर गैलरी के संचालक सह आर्ट डायरेक्टर संजीत प्रजापति की कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई.
![पलामू में खुली 'रंग संग' आर्ट गैलरी, संजीत प्रजापति की कलाकृतियों को देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, देखें तस्वीर 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/5e2e55c8-8a6d-44ee-9245-c7bf5318c5d9/raan_saang_art_palamu.jpg)
‘रंग संग’ आर्ट गैलरी के संचालक संजीत प्रजापति ने प्रभात खबर को बताया कि यहां मुख्य रूप से हर आयु वर्ग के लोगों को चित्रकला के ऑयल पेंटिंग, वाटर पेंटिंग, फेवरिक पेंटिंग, पेंसिल स्केचिंग विधा के पारंपरिक एवं मॉर्डन तकनीकों की जानकारी दी जाएगी. इसके लिए हर आयु वर्ग के लिए अलग-अलग क्लास में नामांकन की सुविधा है. इसका शुल्क भी विभिन्न कैटेगरी के हैं.
![पलामू में खुली 'रंग संग' आर्ट गैलरी, संजीत प्रजापति की कलाकृतियों को देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, देखें तस्वीर 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/0966cb95-ef49-4480-ae0e-1d1d2a90d745/Art_ran_sang_Palamu.jpg)
रंग संग आर्ट गैलरी में चित्रकला के अलावा वुड ड्राफ्टिंग, स्टोन आर्ट और क्ले आर्ट के लिए अलग से कक्षाएं चलाई जाएगी. यह आर्ट गैलरी पलामू की ऐसी पहली गैलरी होगी जिसमें कला के इतने आयामों के लिए प्रशिक्षण देने की सुविधा होगी.
![पलामू में खुली 'रंग संग' आर्ट गैलरी, संजीत प्रजापति की कलाकृतियों को देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, देखें तस्वीर 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/e605e59b-c303-4191-844f-a3a7a8c14cc6/Palamu_Art.jpg)
समय-समय पर रंग संग आर्ट गैलरी में पेंटिंग्स, फोटोग्राफ्स, वुड आर्ट, क्ले आर्ट, स्टोन आर्ट के कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इससे पहले मेदिनीनगर में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार अमन चक्र ने कशिश आर्ट गैलरी का निर्माण कर चित्रकला की प्रदशनी लगा चुके हैं. बता दें कि पलामू में एक भी ऐसा हॉल या गैलरी नहीं है जिसमें कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जा सके. कई बार इसे लेकर शहर के कलाकारों ने सरकार से गुहार लगा चुकी है, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई तो अब कलाकार खुद ही आर्ट गैलरी बनाकर शहर में एक माहौल बनाने में लगे हुए है.
![पलामू में खुली 'रंग संग' आर्ट गैलरी, संजीत प्रजापति की कलाकृतियों को देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, देखें तस्वीर 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/281d6cd2-debf-4c33-a586-61690d7b7a4a/M_S_Jamal_Palamu.jpg)
गैलरी के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राज्य के जानेमाने चित्रकार एसएम नैयर जमाल को इस अवसर पर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रंग संग आर्ट गैलरी आने वाले समय में शहर को एक नई दिशा देगी. उन्होंने मौके पर गैलरी के संचालक संजीत प्रजापति द्वारा प्रदर्शित कला संग्रहों का मुआयना किया और इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की.
![पलामू में खुली 'रंग संग' आर्ट गैलरी, संजीत प्रजापति की कलाकृतियों को देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, देखें तस्वीर 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/d8a457b4-f83f-41f3-b755-8bf722024c29/art_palamu_rang_sang.jpg)
उद्घाटन समारोह में मासूम आर्ट ग्रुप के अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय, चित्रकला प्रशिक्षिका आशा शर्मा, सीने कलाकार रजनीकांत सिंह, नागेंद्र कुमार, मनोज कुमार प्रजापति, धनकली देवी, प्रतिमा देवी, अजीत कुमार, अमर कुमार भांजा, संजीव सिंह, गुलशन मिश्रा, आदर्श पांडेय, उज्ज्वल सिन्हा, छोटू कुमार, मनोरंजन कुमार, कमलेश सिंह आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू .