16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पलामू में हुआ राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, देखें मैच की कुछ शानदार तस्वीरें

Advertisement

नगर निगम के आयुक्त मो.जावेद हुसैन ने इस अवसर पर कहा है कि टूर्नामेंट खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में सहायक साबित होता है. खेल में अनुशासन का बहुत महत्व है और यह जीवन में आपको आगे बढ़ने में बहुत मदद करता है

Audio Book

ऑडियो सुनें

सैकत चटर्जी, पलामू :

- Advertisement -

पलामू जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में व स्टेट वॉलीबॉल एसोसिएशन की देखरेख में मेदिनीनगर के जिला स्कूल के मैदान में 23 वें राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता रविवार से प्रारंभ हो गया. पलामू में यह चौथा अवसर है कि इस तरह के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कई उप केमटी बनायी गयी है. महिला खिलाड़ियों की सुविधा के लिए अलग से एक महिला कमेटी भी बनाई गई है.

मुख्य अतिथि ने बढ़ाया हौसला

मुख्य अतिथि नगर निगम के आयुक्त मो.जावेद हुसैन ने इस अवसर पर कहा है कि टूर्नामेंट खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में सहायक साबित होता है. खेल में अनुशासन का बहुत महत्व है और यह जीवन में आपको आगे बढ़ने में बहुत मदद करता है. उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे खेल भावना का परिचय देते हुए मीठे यादों के साथ पलामू से वापस अपने घर जाएं.

Undefined
पलामू में हुआ राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, देखें मैच की कुछ शानदार तस्वीरें 12
अन्य अतिथियों ने भी कहा खेल भावना से खेलना जरूरी

सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने आयोजन समिति के संयोजक के तौर पर कहा कि खेल आज बड़ा कैरियर के तौर पर सामने आया है. खेल से शारीरिक, मानसिक और ख्याति प्राप्त तो होता ही है. आज खेल से करियर का भी निर्माण हो रहा है. आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील सहाय ने पलामू के वॉलीबाल खेल के स्वर्णयुग को याद करते हुए पुराने खिलाड़ियों की चर्चा की.

Undefined
पलामू में हुआ राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, देखें मैच की कुछ शानदार तस्वीरें 13
Also Read: पलामू के मेडिकल कॉलेज में करोड़ों की लागत से लगा सोलर सिस्टम एक वर्ष बाद भी चालू नहीं खिलाड़ियों से हुआ परिचय

उदघाटन मैच के पहले सभी अतिथियों ने पुरुष व महिला टीम के खिलाड़ी, कोच, रेफरी व ऑफिशियल से औपचारिक परिचय किया. इस दौरान विभिन्न जिलों के टीम में मौजूद कई राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल थे.

Undefined
पलामू में हुआ राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, देखें मैच की कुछ शानदार तस्वीरें 14
खिलाड़ियों ने किया वॉर्म अप

उदघाटन समारोह के तक बाद शुरू होने वाले मैच के खिलाड़ियों ने कोर्ट के बाहर वॉर्म अप किया. इस दौरान मैदान को काफी अच्छे से सजाया गया था. मैदान व आयोजन पर खिलाड़ियों ने प्रसन्नता जाहिर की. पश्चिमी सिंहभूम के राष्ट्रीय खिलाड़ी अदीबा ने बताया कि पलामू में बहुत बेहतर सुविधा दी गई है. यहां खेल का माहौल काफी अच्छा है. पहले मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने देवघर को सीधे सेटों में पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. पश्चिमी सिंहभूम का अगला मुकाबला आठ जनवरी को होगा. मैच जीतकर पश्चिमी सिंहभूम के खिलाड़ियों ने कैमरे के सामने आकर जश्न मनाया व अपनी तस्वीरें ली.

Undefined
पलामू में हुआ राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, देखें मैच की कुछ शानदार तस्वीरें 15
कई राष्ट्रीय खिलाड़ी आए है पलामू

झारखंड राज्य 23 वें वॉलीबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पलामू पहुंच चुके हैं. इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी रांची, जमशेदपुर, सिंभूम, धनबाद, बोकारो से हैं. जबकि कई ऐसी खिलाड़ी भी पलामू पहुंच चुके हैं जिन्होंने झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व किया है. आगामी तीन दिनों तक ये पलामू में अपना जलवा दिखाएंगे.

Undefined
पलामू में हुआ राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, देखें मैच की कुछ शानदार तस्वीरें 16
पहले दिन ऐसा रहा मुकाबला

उद्घाटन मैच पुरुष वर्ग में गुमला एवं बोकारो टीम के बीच खेला गया. इसमें बोकारो की टीम ने 25-09, 25-13 एवं 25-15 से जीत हासिल की. पुरुष वर्ग का दूसरा मैच गढ़वा एवं चतरा के बीच खेला गया. इसमें गढ़वा की टीम ने 15-25, 25-18, 25-14 एवं 25-19 अंक से मैच जीत लिया. महिला वर्ग का पहला मैच पश्चिमी सिंहभूम एवं देवघर टीम के बीच खेला गया. इसमें पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने 25-09, 25-10 एवं 25-07 से जीत दर्ज की. अंतराष्ट्रीय रेफरी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन कर झारखंड टीम में किया जाएगा. जो राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे. प्रतियोगिता में नेशनल रेफरी सुनील राय, राहुल मुंडा, उत्तम राज, स्टेट रेफरी हरे राम, धनंजय, सतीश चौधरी, अभिलाष चंचल, बसंत राम आदि सक्रिय थे.

Undefined
पलामू में हुआ राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, देखें मैच की कुछ शानदार तस्वीरें 17
दूसरे दिन पलामू टीम उतरी मैदान में

राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिलाओं के मुकाबले में पूर्वी सिंहभूम ने बोकारो को 25-16, 25-12, 25-7 से हराया. पूर्वी सिंहभूम ने चतरा को 25-7, 25-3, 25-7 से हराया. जबकि गोड्डा ने देवघर को 25-8, 25-8, 25-12 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया. वहीं पुरुष वर्ग में धनबाद ने पलामू को 25-10, 25-12, 25-15 से हराया. वहीं रांची ने लोहरदगा को 23-25, 25-19, 25-18 से हराया. जबकि पूर्वी सिंहभूम ने देवघर को 25-19, 25-19, 25-18 से हराया. जबकि वेस्ट सिंहभूम ने 25-16, 25-20, 25-16 से खूंटी को हराया. उपरोक्त जानकारी आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी नवीन तिवारी व राजीव रंजन पांडेय ने दिया.

Undefined
पलामू में हुआ राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, देखें मैच की कुछ शानदार तस्वीरें 18
ये थे मौजूद

संचालन आयोजन समिति के सचिव दुर्गा प्रसाद जौहरी ने किया।वहीं धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति के उपाध्यक्ष वालमुकुंद पांडेय ने किया. इस अवसर पर ज्ञानचंद पांडेय, आलोक वर्मा, परशुराम ओझा, सोनु नामधारी, ललन सिन्हा, अविनाश देव, नवीन तिवारी,उदय शुक्ला,सुधीर दूबे,अजय तिवारी,राजीव रंजन पाण्डेय, वीएम पाण्डेय, लाल बाबु,टिवंकल गुप्ता, मनोहर लाली, सतीश तिवारी, संजय राज, मनीष भिवानिया, रंजीत चंद्रवंशी, सनत चटर्जी, प्रदीप अकेला, हरिशंकर सिंह, अजीत सिन्हा, सुधीर सौंडिक, रूपा सिंह, रुबी सिंह, मंजू गुप्ता, ज्योति अग्रवाल, किरण अग्रवाल, महेश तिवारी, विपिन कुमार सिन्हा, प्रेमशंकर गुप्ता, प्रभात अग्रवाल, कमल गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.

Undefined
पलामू में हुआ राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, देखें मैच की कुछ शानदार तस्वीरें 19
Undefined
पलामू में हुआ राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, देखें मैच की कुछ शानदार तस्वीरें 20
Undefined
पलामू में हुआ राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, देखें मैच की कुछ शानदार तस्वीरें 21
Undefined
पलामू में हुआ राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, देखें मैच की कुछ शानदार तस्वीरें 22

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें