मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पलामू के शिवाजी मैदान में आयोजित शिलान्यास समारोह के तहत 456.6261 करोड़ रुपए की पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना का शिलान्यास किया. योजना का कार्य 2 वर्ष में पूरा कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद योजना का परिचालन, रख-रखाव एवं प्रबंधन 10 वर्षों के लिए संवेदक द्वारा ही किया जाना है. पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना के क्रियान्वयन से पलामू जिले के 8 प्रखंडों के 96 गांव लाभान्वित होंगे. लाभान्वित होने वाले प्रखंडों में चैनपुर, मेदिनीनगर, सतबरवा, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, हैदरनगर एवं मोहम्मदगंज प्रखंड शामिल हैं.
![पलामू पाईपलाइन सिंचाई योजना : 8 प्रखंडों को मिलेगा का लाभ, जाने कैसे करेगा काम 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/72a3b92e-dd94-42e8-b9b2-b7693afe88de/_______________________1_.jpg)
![पलामू पाईपलाइन सिंचाई योजना : 8 प्रखंडों को मिलेगा का लाभ, जाने कैसे करेगा काम 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/d7c526f7-2cb2-4ce8-915d-ca64d3103a04/1e971dce-a6f8-4110-bc39-9ac73834e1bd.jpg)
पलामू जिला में भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से विभिन्न जलाशयों/जल निकायों में आवश्यकतानुसार पेयजल एवं सिंचाई जल उपलब्ध कराने के निमित्त पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना तैयार की गई है. योजना अंतर्गत सोन एवं उत्तरी कोयला नदी से सीधे और औरंगा नदी से वीयर निर्माण कर तीन अलग-अलग पाइपलाइन से 31.397 एमसीएम जल उद्धव (लिफ्ट) कर चिन्हित जलाशयों को भरा जाएगा, जिसमें से 1.926 एमसीएम जल पेयजल के लिए उपलब्ध कराया जा सकेगा.
![पलामू पाईपलाइन सिंचाई योजना : 8 प्रखंडों को मिलेगा का लाभ, जाने कैसे करेगा काम 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/bd951c05-6373-43b3-88e5-e7ca5045890c/_______________________2_.jpg)
पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना से उत्तरी कोयल और औरंगा नदी स्रोत से एक समग्र पैकेज (पैकेज -1) और सोन नदी स्रोत से द्वितीय पैकेज (पैकेज -2) के रूप में योजना को क्रियान्वित किया जायेगा. पैकेज वन के तहत उत्तरी कोयल से रानीताल डैम, टेमराईन डैम, बुटनडूबा डैम और पाइपलाइन के मार्ग में पड़ने वाले अन्य छोटे-बड़े जलाशय में पानी भेजा जाएगा. इससे चैनपुर एवं मेदिनीनगर प्रखंड लाभान्वित होंगे. वहीं पैकेज वन के तहत ही औरंगा नदी से मलय डैम, पोस्तिया नाला डैम, पनघटवा डैम, कचहडवाटांड़ डैम, कुंडलवा डैम, वाहेरवधवा नाला डैम में पानी भरा जाएगा. इससे सतबरवा एवं मेदिनीनगर प्रखंड लाभान्वित होंगे.
![पलामू पाईपलाइन सिंचाई योजना : 8 प्रखंडों को मिलेगा का लाभ, जाने कैसे करेगा काम 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/3182d635-fb68-4e6f-81c6-7189b49f7669/_______________________4_.jpg)
पैकेज टू के तहत सोन नदी से बतरे डैम, धनकई डैम, ताली डैम, सूखनदिया डैम, करमा कलन डैम में पानी भेजा जाएगा. पैकेज-वन एवं पैकेज-टू के तहत पाइपलाइन के मार्ग में पड़ने वाले अन्य छोटे-बड़े जलाशयों में भी पानी भेजा जाएगा. इससे विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज प्रखंड लाभान्वित होंगे.
![पलामू पाईपलाइन सिंचाई योजना : 8 प्रखंडों को मिलेगा का लाभ, जाने कैसे करेगा काम 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/c6504196-0570-4edd-84fa-f62a62380e1f/_______________________3_.jpg)