मेडिकल कॉलेज में पेयजल की समस्या दूर करेगा नगर निगम
मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में दो टैंकर पानी प्रतिदिन उपलब्ध करायेगा
By Prabhat Khabar News Desk |
April 23, 2024 9:32 PM
मेदिनीनगर.
निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने मंगलवार को पोखराहा खुर्द स्थित मेडिकल कॉलेज में बिजली, पानी व सड़क की समस्या को लेकर स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कचरवा डैम में बने इंटकवेल का भी जायजा लिया. पता चला कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने डैम में जिस जगह इंटकवेल बनाया है, वहां पर्याप्त पानी नहीं है. जिस वजह से इंटकवेल से फिल्ट्रेशन प्लांट तक जल की आपूर्ति नहीं हो रही है. इस कारण जलापूर्ति योजना का लाभ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे विद्यार्थियों को नहीं मिल पा रहा है अौर गर्मी शुरू होते ही हॉस्टल में जल संकट गहरा गया है. जल संकट से निपटने के लिए नगर आयुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर गुप्ता से दूरभाष पर बात कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्हें बताया कि इंटकवेल तक पानी पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठायें. ताकि फिल्ट्रेशन के बाद मेडिकल कॉलेज में जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके. नगर आयुक्त ने वैकल्पिक तौर पर प्रतिदिन दो टैंकर पानी निगम की ओर से उपलब्ध कराने की बात कही. कहा कि बुधवार से मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में दो टैंकर पानी की आपूर्ति प्रतिदिन की जायेगी. नगर आयुक्त ने बारालोटा जलापूर्ति योजना से पाइप जोड़ने के लिए निगम के तकनीकी टीम से भी विचार-विमर्श किया. लेकिन काफी दूरी होने के कारण यह संभव नहीं हो पाया. वहीं सड़क निर्माण के लिए उन्होंने पथ निर्माण विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मौके पर जेइ प्रभात कुमार सोलंकी, पाइप लाइन निरीक्षक छोटेलाल गुप्ता मौजूद थे.