कंकड़बाग में रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर लूट मामले में चार अपराधियों की तस्वीरें जारी
पुलिस ने कंकड़बाग में पीएनबी के रिटायर्ड चीफ मैनेजर दीपेंद्र नाथ सहाय के घर तीन अप्रैल की देर रात लूटपाट को अंजाम देने वाले चार अपराधियों की तस्वीरें जारी की हैं.
पटना.कंकड़बाग थाने की हाउसिंग कॉलोनी मकान संख्या 114 में रहने वाले पीएनबी के रिटायर्ड चीफ मैनेजर दीपेंद्र नाथ सहाय के घर तीन अप्रैल की देर रात लूटपाट के मामले में फिलहाल एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पटना पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों की तस्वीरें जारी की हैं. इन अपराधियों को पहचानने वाले लोगों को पुलिस उचित इनाम भी देगी और उनके नाम व पता को गुप्त रखा जायेगा. अपराधियों ने तीन अप्रैल की रात रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर में घुस कर दो लाख नकद व चार लाख की ज्वेलरी लूट ली थी. उस समय रिटायर्ड बैंक अधिकारी घर में क्रिकेट मैच देख रहे थे. इन्हीं चारों अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था.