19.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 10:44 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Chehallum 2023: पलामू में या अली या हुसैन के नारे के साथ निकला जुलूस, मुहर्रम के चालीसवां पर दिखाए करतब

Advertisement

पलामू जिले के मेदिनीनगर में पहाड़ी मोहल्ला स्थित कर्बला मैदान से जुलूस निकाला गया. मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के नेतृत्व में निकला जुलूस शहर के निर्धारित मार्गों से गुजरा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पलामू, सैकत चटर्जी: पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में जुलूस निकाल कर मुहर्रम का चालीसवां मनाया गया. इस अवसर पर जगह-जगह गोल बनाकर पारंपरिक अस्त्र-शस्र के जरिए करतब भी दिखाया गया. जुलूस में मुहर्रम का निशान और एक ताजिया भी शामिल किया गया था. मुख्यालय मेदिनीनगर के अलावा जिले के अन्य सभी प्रखंडों में भी जुलूस निकला और मुहर्रम का चालीसवां संपन्न हुआ. इस दौरान शांति बनाए रखने वाले पुलिस के जवान, अन्य संगठन के लोगों को सम्मानित किया गया. इनकी पगड़ीपोशी भी की गई. जुलूस में जेनरल के सदर शहरयार अली और पूर्व सदर जिशान खान ने प्रशासनिक पदाधिकारियों, जेनरल के पदधारियों के अलावा विभिन्न मुहर्रम कमेटी के पदधारियों एवं गणमान्य लोगों की पगड़ीपोशी की गया. जुलूस को सफल बनाने में अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदर गुड्डू खान,अंजुमन इसलाहुल मुसलिमिन के पलामू सदर मुस्तफा कमाल समेत कई ने अहम भूमिका निभायी.

- Advertisement -

कर्बला मैदान से निकला जुलूस

मेदिनीनगर में पहाड़ी मोहल्ला स्थित कर्बला मैदान से जुलूस निकाला गया. मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के नेतृत्व में निकला जुलूस शहर के निर्धारित मार्गों से गुजरा. इस दौरान कई कमेटी के लोग इसमें शामिल हुए. कमेटी की देखरेख में खिलाड़ियों ने करतब भी दिखाए.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: कड़ी सुरक्षा में वज्र गृह में ईवीएम, आठ सितंबर को होगी काउंटिंग, नए विधायक का होगा फैसला

इन कमेटियों ने की शिरकत

जुलूस में कर्बला हुसैन कमेटी पहाड़ी मोहल्ला, द यंग स्पोर्ट्स क्लब मुस्लिमनगर, शान ए हुसैन कमेटी नावाटोली एवं धोबी मोहल्ला की मुहर्रम कमेटी ने शिरकत की. गाजे-बाजे एवं अखाड़े के साथ जुलूस निकाला गया. एक कमेटी के द्वारा ताजिया भी निकाला गया. जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोग या अली या हुसैन का नारा लगा रहे थे और ध्वनि विस्तारक यंत्र से मातमी गीत बज रहे थे.

Also Read: झारखंड: आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाए प्रेमी युगल, 50 हजार लगा जुर्माना, बाल मुंडवाकर गांव में घुमाया, नौ को जेल

इन मार्गों से गुजरा जुलूस

पहाड़ी मोहल्ला के कर्बला से निकला जुलूस शाह मुहल्ला, कन्नी राम चौक, सत्तार सेठ चौक, विष्णु मंदिर रोड, चावल पट्टी, चौधराना बाजार, घड़ा पट्टी, जैन मंदिर रोड, पंचमुहान, बड़ी मस्जिद रोड होते हुए छहमुहान पहुंचा. खेल प्रदर्शन के बाद जुलूस जिला स्कूल चौक,महिंद्रा आर्केड, सेवा सदन चौक होते हुए शाहपुर पुल पहुंचा. कोयल पुल पर शाहपुर के जुलूस के साथ मिलान हुआ. मिलान के बाद जुलूस नदी किनारे, शिवाला रोड, घास पट्टी, कन्नी राम चौक, शाह मुहल्ला होते हुए वापस पहाड़ी मुहल्ला के कर्बला पहुंचा.

Also Read: सनातन पर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

कई जगह सम्मान समारोह का अयोजन किया गया

इस दौरान शांति बनाए रखने वाले पुलिस के जवान, अन्य संगठन के लोगों को सम्मानित किया गया. इनकी पगड़ीपोशी भी की गई. जुलूस में जेनरल के सदर शहरयार अली और पूर्व सदर जिशान खान ने प्रशासनिक पदाधिकारियों, जेनरल के पदधारियों के अलावा विभिन्न मुहर्रम कमेटी के पदधारियों एवं गणमान्य लोगों की पगड़ीपोशी की. शांति एवं सुरक्षा के लिए सदर सीओ जेके मिश्रा, थाना प्रभारी अभय सिन्हा, टीओपी वन प्रभारी रेवा शंकर राणा सहित पुलिस के जवान सक्रिय थे.

Also Read: झारखंड: रांची के सिकिदिरी इलाके में सड़क हादसा, दो वाहनों की टक्कर में पांच लोग घायल, एक की हालत गंभीर

ये थे शामिल

जुलूस को सफल बनाने में अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदर गुड्डू खान,अंजुमन इसलाहुल मुसलिमिन के पलामू सदर मुस्तफा कमाल, पूर्व सदर हाजी मो शमीम अहमद उर्फ ललन, मोहर्रम इंतेजामियां कमेटी के पूर्व जेनरल खलीफा जिशान खान, इसराइल आजाद उर्फ मिंटू, नूर मोहम्मद तुल्लू, कमाल खान, मो नेयाज अहमद,असगर हुसैन,महमुद आलम,फिरोज राइन, सन्नू खान,इमामुद्दीन खान, मुन्ना खान, मो जावेद,नसीम खान,श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष युगल किशोर,गणेश गिरी,दुर्गा जौहरी,बबलू गुप्ता,दीपू चौरसिया,सुरेश टाम सहित कई लोग सक्रिय थे.

Also Read: बैंक वाली दीदी: झारखंड में घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहीं बीसी सखियां, बैंकों का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें