19.5 C
Ranchi
Thursday, March 6, 2025 | 10:55 pm
19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

भोजपुरी फिल्म सितमगर 15 अक्टूबर को हो रही रिलीज, पलामू के टाउन हॉल में होगा प्रीमियर शो

Advertisement

भोजपुरी फिल्म सितमगर में कुल छह गाने हैं. जिनमें तीन काफी कर्णप्रिय हैं. ये तीन गीत हैं गुलरी के फूल, बनारस के पान और सजना हो. अन्य गाने ठीकठाक हैं. फिल्म में कोरियोग्राफी पलामू के रहने वाले मुंबई निवासी स्थापित कोरियोग्राफर सुदामा मिंज ने की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पलामू, सैकत चटर्जी: पलामू में, पलामू के लोगों के द्वारा, पलामू के लिए बनाई गई भोजपुरी फीचर फिल्म सितमगर 15 अक्टूबर को जब रिलीज होगी तो एकतरफ इसके सामने इतिहास बनाने के मौके होंगे तो दूसरी तरफ कई चुनौतियां भी होंगी. भूमिका फिल्म्स के बैनर तले इससे पहले भी भोजपुरी फिल्म डिफरेंट व कुछ शॉर्ट फिल्म बन चुकी है, पर बात सितमगर की है तो यह काफी संतुलित नजर आती है. पलामू के रहने वाले मुंबई के सीरियल और भोजपुरी फिल्मों के स्थापित अभिनेता कुमार युगांत उर्फ युगांत बद्री पांडेय भी इस फिल्म में एक दमदार चरित्र में नजर आएंगे. उनकी मौजूदगी फिल्म को रीच लुक देती है. युगांत इन दिनों इंडस्ट्री के काफी सफल चरित्र अभिनेताओं में हैं. पिछले कुछ फिल्मों में हीरोइन की कमी से जूझ रही भूमिका फिल्म्स ने सितमगर में बतौर हीरोइन मुंबई की रागिनी पासवान को आजमाया और उसने अपनी भूमिका में खरी उतरीं. खास कर फिल्म में रंजित और रागिनी की केमेस्ट्री जम रही है. इस फिल्म में कुल छह गाने हैं. जिनमें तीन काफी कर्णप्रिय हैं. ये तीन गीत हैं गुलरी के फूल, बनारस के पान और सजना हो. अन्य गाने ठीकठाक हैं. फिल्म में कोरियोग्राफी पलामू के रहने वाले मुंबई निवासी स्थापित कोरियोग्राफर सुदामा मिंज ने की है.

सितमगर की ये है स्टोरी

फिल्म सितमगर का सारांश है कि एक फौजी सेवानिवृत होकर गांव आता है, गांव में जमींदार सह गांव का मुखिया गांववालों पर झूठी हमदर्दी दिखाकर उनकी जमीन हड़पने का षडयंत्र करता है. हत्या को आत्महत्या कहके घड़ियाली आंसू बहाता है. इधर, शंकर शहर का मैकेनिक है, जिसे शहर में पढ़ी लिखी एक युवती से प्रेम हो जाता है. युवती का बाप एक लालची व्यक्ति है जो इस प्रेम के विरुद्ध है. इसी तरह विभिन्न घटनाक्रम और उतार चढ़ाव के बीच रहस्यों का उद्भेदन और किसान आत्महत्या के सच का पर्दाफाश करती है फिल्म सितमगर.

Also Read: VIDEO: तारा शाहदेव केस में रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल को उम्रकैद, मां को 10 साल व मुश्ताक अहमद को 15 साल कारावास

फिल्म में हैं कुल छह गाने

इस फिल्म में कुल छह गाने हैं. जिनमें तीन काफी कर्णप्रिय हैं. ये तीन गीत हैं गुलरी के फूल, बनारस के पान और सजना हो. अन्य गाने ठीकठाक हैं. फिल्म में कोरियोग्राफी पलामू के रहने वाले मुंबई निवासी स्थापित कोरियोग्राफर सुदामा मिंज ने की है, जो इस फिल्म को एक गति देती है. हीरो कमल रंजीत पर फिल्माए गए गीतों को उन्होंने खुद आवाज दिया है, जिससे स्पष्ट है कि भोजपुरी इंडस्ट्री के चलन के मुताबिक वो खुद को गायक-नायक के रूप में स्थापित करने में लगे हैं. इसमें वे कितने सफल होते हैं यह तो वक्त बताएगा पर फिलहाल फिल्म सितमगर में उनके गाए गीत सुनने में अच्छे लग रहे हैं.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड के इस गांव का नाम सुनते ही हंसने लगते हैं लोग, आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी?

मारधाड़ का जिम्मा सुमित वर्मन ने उठाया

फिल्म में कई सारे एक्शन दृश्य हैं, जिनमें जमकर मारधाड़ हुई है. इन मारधाड़ को पलामू के जाने माने कराटेकार सेंसई सुमित वर्मन ने निर्देशित किया है. वैसे तो सुमित ने कई फिल्मों में मारधार की जिम्मेवारी सम्हाली है पर इस फिल्म में उनका काम सराहनीय है. कुछ दृश्य में तकनीकी कमी जरूर है पर उसे साधन की कमी मानकर नजरंदाज किया जाना चाहिए.

Also Read: झारखंड: भारी बारिश का कहर, मिट्टी के कई मकान क्षतिग्रस्त, कई लोग घायल

जम रही है रंजित और रागिनी की केमेस्ट्री

पिछले कुछ फिल्मों में हीरोइन की कमी से जूझ रही भूमिका फिल्म्स ने सितमगर में बतौर हीरोइन मुंबई की रागिनी पासवान को आजमाया और उसने अपनी भूमिका में खरी उतरीं. खास कर फिल्म में रंजित और रागिनी की केमेस्ट्री जम रही है. भावुक और गीतों के दृश्य में उनका अभिनय अच्छा है. रागिनी थोड़ी भारी शरीर की जरूर है पर इसीमे उसकी मासूमियत भी झलकती है. सहज अभिनय उसका प्लस पॉइंट है. मुख्य अभिनेता कमल रंजीत की डायलॉग डिलीवरी पहले की फिल्मों को अपेक्षा काफी निखरा है. एक्शन दृश्य के आसपास उनका मूवमेंट और संवाद अदायगी प्रभावशाली है. इस फिल्म के बाद यह उम्मीद किया जा सकता है की आने वाले समय में दूसरे प्रोडक्शन हाउस वाले भी उन्हे हीरो के रूप में कास्ट करे. इस फिल्म के बाद उनकी एक और फिल्म काली भी प्रदर्शन के लिए तैयार है, लेकिन बतौर अभिनेता रंजित की फिल्मी कैरियर का काफी कुछ फिल्म सितमगर की सफलता पर टिकी हुई है.

Also Read: झारखंड: जमशेदपुर आई हॉस्पिटल के कर्मियों को 19 फीसदी बोनस, अधिकतम 75 हजार रुपये, बैंक अकाउंट में कब आएगी राशि?

फिल्म को रीच बनाती है कुमार युगांत और मनोज पंडित की उपस्थिति

पलामू के रहने वाले मुंबई के सीरियल और भोजपुरी फिल्मों के स्थापित अभिनेता कुमार युगांत उर्फ युगांत बद्री पांडेय भी इस फिल्म में एक दमदार चरित्र में नजर आएंगे. उनकी मौजूदगी फिल्म को रीच लुक देती है. युगांत इन दिनों इंडस्ट्री के काफी सफल चरित्र अभिनेताओं में हैं. हालांकि इस फिल्म के ट्रेलर में उनकी उपस्थिति नगण्य रखी गई है, जिससे लगता है उनके स्टारडम को भुनाने में निर्माताओं से चूक हुई है. इंडस्ट्री के जाने माने खलनायक व चरित्र अभिनेता मनोज पंडित फिल्म सितमगर में अपने खतरनाक अंदाज में सितम ढाते नजर आएंगे. हमेशा की भांति इस फिल्म में भी वे मार भले खा ले पर अभिनय के मामले में अपने साथी अभिनेताओं पर छाए हुए है. उनके एक्टिंग में परिपक्वता साफ दिखता है. आंखों के इस्तेमाल में भी वे दूसरों पर बीस साबित हुए है.

Also Read: झारखंड: बाबूलाल मरांडी का सीएम हेमंत सोरेन पर सियासी हमला, बोले-गलत नहीं किया, तो ईडी के समन से भाग क्यों रहे?

पलामू के प्रसिद्ध ने मनवाया लोहा

इंडस्ट्री के हमेशा काम करने वाले कलाकारों के बीच पलामू के जाने माने रंगकर्मी प्रसिद्ध राम ने भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया. इसी तरह मेलोडी नाट्य संस्था के वरीय रंगकर्मी अब्दुल हमीद ने भी सेवा निवृत फौजी को भूमिका में शानदार अभिनय किया है. इस फिल्म में पलामू की जानीमानी समाजसेविका सह उद्घोषिका शर्मिला वर्मा भी अपना अभिनय प्रतिभा का झलक दिखाई है. उनके साथ पलामू के स्टार सिंगर उमा शंकर मिश्रा, सुधीर मिश्रा, गौतम घोष, प्रिया राजहंस ने भी अपनी सशक्त उपस्तिथि दर्ज कराई है. इन सबके बीच रेणु शर्मा ने अपनी सहज अभिनय से सबका ध्यान खींचती है.

Also Read: Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट से कैंसर व रैबिज अधिसूचित बीमारी घोषित, 32 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

क्यों देखें और कैसे देखें फिल्म सितमगर

अब सबसे अंत में यह सवाल उठता है कि लगातार आ रही एक से एक बिग बजट और मल्टी स्टारर फिल्मों के बीच पलामू में बनी इस भोजपुरी फिल्म को क्यू देखना चाहिए, इसका बस एक ही जबाव है की इस फिल्म के निर्माता- निर्देशक के जीवटता, संघर्ष और सृजनशीलता को सम्मान करने के लिए यह फिल्म जरूर देखना चाहिए. फिल्म सितमगर के कहानी/पटकथा/संवाद और निर्देशन की जिम्मेवारी पलामू के वरीय रंगकर्मी पुलीन मित्रा ने सम्हाला है जबकि निर्माता भूमिका फिल्म्स है. पलामू में , पलामू के कलाकारों के द्वारा, पलामू के लिए फिल्म बनाना कितना जोखिम भरा काम है ये सभी समझ सकते है. निर्देशक श्री मित्रा ने इस कठिन काम को अंजाम दिया है इसके लिए न सिर्फ उनके साथ पूरी यूनिट को बधाई देना चाहिए बल्कि इस फिल्म को देखकर कला संस्कृति को जीवित रखने वालों का हौसला भी बढ़ाना चाहिए. फिल्म सितमगर 15 अक्टूबर को रिलीज हो रही है, पर पलामू में कोई हॉल नहीं होने के कारण यहां के लोग इसे एक दिन ही देख पाएंगे. आयोजकों ने इसका प्रीमियर शो का आयोजन टाउन हॉल में किया है, जिसका प्रवेश शुल्क 99 रुपये है. प्रवेश पत्र कल्याण मेडिको, साई हार्डवेयर, मां सर्वेश्वरी मोबाइल में मिल रहा है. इसके अलावा 8210270543 नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है.

Also Read: Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को दो साल पहले लिखा था पत्र, गिनाए थे फायदे

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर