प्रतिनिधि, पाकुड़िया राष्ट्रीय खाद्याय सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) एवं बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत बुधवार को दर्जनों किसानों के बीच उन्नत नस्ल के मसूर एवं मक्का के बीज का वितरण किया गया. आत्मा के प्रबंधक ऑनल मरांडी ने बताया कि विभिन्न योजना अंतर्गत ब्लॉकचेन के माध्यम से बीज का वितरण किया जा रहा है. बसंतपुर पंचायत के श्रीधरपाड़ा गांव में बुधवार को शत-प्रतिशत अनुदान पर 4 किलो करके निःशुल्क मसूर बीज एवं बनियापसार पंचायत अंतर्गत महेशकट्टा और सिहलिबोना गांव में 4 किलो करके मक्का के बीज का वितरण दर्जनों किसानों के बीच किया गया ताकि किसान अच्छी खेती कर अतिरिक्त आमदनी कर सके. मौके पर मुखिया सलोमी बेसरा, किसान बानेश्वर सोरेन, बरियार हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है