पलामू टाइगर रिजर्व में फिर बाघ दिखा
पलामू टाइगर रिजर्व के कैमरा ट्रैप में एकबार फिर बाघ की तस्वीर कैद हुई है. पीटीआर के घने जंगलों में चार बाघों की उपस्थिति लगातार बनी हुई है.
बेतला. पलामू टाइगर रिजर्व के कैमरा ट्रैप में एकबार फिर बाघ की तस्वीर कैद हुई है. पीटीआर के घने जंगलों में चार बाघों की उपस्थिति लगातार बनी हुई है. उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अलग-अलग जगहों पर 100 से अधिक कैमरा ट्रैप लगाया गया है. बाघ की मौजूदगी वाले इलाके में कैमरा लगाने का सकारात्मक परिणाम मिल रहा है. बाघ की आकर्षक तस्वीर सामने आने से पीटीआर प्रबंधन में जहां खुशी की लहर है, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है. पलामू टाइगर रिजर्व में 100 से अधिक कैमरा ट्रैप, 300 से अधिक टाइगर ट्रैकर वनरक्षी तथा अन्य आधुनिक तकनीकी से लैस उपकरण लगाये गये हैं. इस वजह से तकरीबन प्रत्येक माह बाघ की दो या तीन बार तस्वीर सामने आ रही हैं.