13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 05:00 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

मुहर्रम पर या हसन या हुसैन के नारे से गुंजायमान हुआ इलाका

Advertisement

बेतला और पोखरी इलाके में मुहर्रम की दसवीं तारीख का जुलूस परंपरागत तरीके से निकाला गया. इसमें दर्जनों ताजिया के साथ लोग शामिल हुए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेतला. बेतला और पोखरी इलाके में मुहर्रम की दसवीं तारीख का जुलूस परंपरागत तरीके से निकाला गया. इसमें दर्जनों ताजिया के साथ लोग शामिल हुए. मुख्य कार्यक्रम चौपाल पर हुआ. जहां बेतला, पोखरी, सरईडीह, कुटमू बगइचा सहित आसपास के गांवों की ताजिया और निशान/झंडे का मिलान किया गया. इस दौरान युवाओं ने लाठी-डंडे से हैरतअंगेज करतब दिखाये. या अली या हुसैन के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. चौपाल पर ही मुहर्रम इंतजामिया कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वेंकटेश कुमार, बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ,सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार व कांग्रेस स्टेट को-ऑर्डिनेटर विजय बहादुर सिंह को सम्मानित किया गया. मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि इमाम हसन हुसैन की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने सच्चाई की राह में कुर्बान होने की सीख दी है. इधर, जुलूस के मार्ग में जगह-जगह पर शरबत और पानी की व्यवस्था की गयी थी. जुलूस के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की जा रही थी. शाम में रंग-बिरंगे बल्ब की रोशनी के बीच आकर्षक ताजिया का मिलान मुकाम पर किया गया और इसके बाद कर्बला तक ले जाया गया. इस अवसर पर कांग्रेस के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सचिव अरशद उल कादरी, अल्पसंख्यक मोर्चा के नसीम अंसारी, अख्तर अंसारी, हेसामूल अंसारी,सलाम अंसारी, शमशुल अंसारी, मनान अंसारी, असलम अंसारी, जनरल खलीफा बहाउद्दीन अंसारी, अली हसन अंसारी मोजीबुल रहमान, एनामुल अंसारी, हसीब अंसारी, पोखरी मुखिया नीतू देवी, केचकी मुखिया बुद्धेश्वर सिंह, बेतला मुखिया मंजू देवी, पूर्व मुखिया संजय सिंह, मनोज मांझी सहित कई लोग मौजूद थे.

शुक्रबाजार की ताजिया को मिला प्रथम पुरस्कार

चंदवा. पूरे प्रखंड में बुधवार को मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. सुबह से ही सीओ जयशंकर पाठक, बीडीओ चंदन प्रसाद, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रंधीर कुमार पहलाम के जुलूस की मॉनिटरिंग कर रहे थे. हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया. बुधवार की सुबह कामता, बेलवाही, कुजरी, तिलैयाटांड़, बोदा, पहसही व डेमटोली के अखाड़ा से मुहर्रम का जुलूस निकला. श्री राम चौक पर निशान मिलान के बाद लोग ताजिया के साथ सभी सुभाष चौक पहुंचे. जुलूस में शामिल लोग या हसन या हुसैन का नारा लगा रहे थे. मेन रोड से लोग इंदिरा गांधी चौक पहुंचे. वहां फातिहा पढ़ा गया. यहां से सभी ताजिया को थाना परिसर ले जाया गया. वहां विभिन्न ताजिया कमेटी के लोगों ने लाठी-डंडे से करतब दिखाये. थाना परिसर में समारोह आयोजित कर ताजिया को पुरस्कृत किया गया. शुक्रबाजार के स्व. मुंशी मियां की ताजिया को पहला, कामता के ग्यासुद्दीन खान की ताजिया को दूसरा, बेलवाही के परवेज खान की ताजिया को तीसरा, शुक्रबाजार के मजीद खान की ताजिया को चौथा तथा कुजरी के भोला खान व बबलू खान की ताजिया को पांचवां पुरस्कार मिला. बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ जयशंकर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार व रामयश पाठक ने सभी ताजिया कमेटी के सदस्य को शील्ड देकर सम्मानित किया. थाना परिसर में आये बच्चों के बीच टॉफी बांटी गयी. मंच संचालन जेएमएम के दीपू सिन्हा ने किया. मुस्लिम यूथ कमेटी द्वारा भी तिलैयाटांड़ में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर अतिथियों को तलवार व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कमेटी के डाॅ शम्स रजा, मुबारक आलम, असगर खान, अयूब खान, शाहिद खान, शोएब खान, इशलू खान, अफरोज खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें