राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर बचाव की दी गयी जानकारी

सिविल सर्जन कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सिविल सर्जन डाॅ अवधेश सिंह ने इससे बचाव की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 8:15 PM

लातेहार. सिविल सर्जन कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सिविल सर्जन डाॅ अवधेश सिंह ने इससे बचाव की जानकारी दी. डाॅ सिंह ने बताया कि मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू पर नियंत्रण के लिए बरसात से पहले ही पुख्ता रणनीति बनाकर काम किया गया है, ताकि मॉनसून में जल भराव वाले क्षेत्रों में मच्छरों की पैदा होने पर नियंत्रण किया जा सके. उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन, बढ़ते तापमान, बारिश के पैटर्न में बदलाव, शहरीकरण, जल भंडारण, बढ़ती हुई आद्रता व लोगों की बदलती दिनचर्या के कारण डेंगू जैसी बीमारियों में बढ़ोतरी हो रही है. इस पर नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. डेंगू नियंत्रण का सबसे कारगर उपाय अनावश्यक जल-जमाव को रोकना है. साथ ही घर के कूलर की नियमित साफ-सफाई, कबाड़ व पुराने बर्तनों व गमलों, टायरों में मच्छरों को पनपने से रोकना होगा. इस अवसर पर प्रभारी जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ अनिल कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव कुमार, सुनील कुमार व उमेश प्रसाद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version