कौशल विकास केंद्र के गार्ड ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

थाना क्षेत्र के रानी बगीचा स्थित कौशल विकास केंद्र के छात्रावास में बुधवार को गार्ड राहुल कुमार महथा (28) पिता-विनोद महथा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह गिरिडीह का देवरी का रहनेवाला था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 8:15 PM

रातू. थाना क्षेत्र के रानी बगीचा स्थित कौशल विकास केंद्र के छात्रावास में बुधवार को गार्ड राहुल कुमार महथा (28) पिता-विनोद महथा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह गिरिडीह का देवरी का रहनेवाला था. बताया जाता है कि गार्ड पिछले तीन साल से केंद्र में गार्ड का काम करता था. डेढ़ माह पूर्व ही उसकी शादी गांव में हुई थी. बुधवार को कौशल विकास केंद्र के ऊपरी तल्ला में कक्षा चल रहा था, जबकि नीचे तल्ला में कोई नहीं था. बताया जाता है कि शाम करीब 4.30 बजे एक छात्र नीचे आया. उसने देखा कि गार्ड लिंटन के हुक में प्लास्टिक की रस्सी से झूल रहा है. शोर मचाने पर उपस्थित छात्रों ने आनन-फानन में उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version